डार्क वेब पर आपके ईमेल पते की मौजूदगी का पता लगाने के लिए डार्क वेब को स्कैन करना

Google One की सदस्यता लिए बिना भी डार्क वेब रिपोर्ट की सुविधा की मदद से यह पता लगाया जा सकता है कि आपके Google खाते से जुड़ा ईमेल पता, डार्क वेब पर मौजूद है या नहीं. जानें कि डार्क वेब रिपोर्ट की सुविधा कैसे काम करती है.

अगर आपने Google One की सदस्यता ली है, तो डार्क वेब के लिए अपनी मॉनिटरिंग प्रोफ़ाइल सेट अप करने का तरीका जानें.

ज़रूरी शर्तें

डार्क वेब रिपोर्ट की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपके पास निजी इस्तेमाल के लिए बना Google खाता होना चाहिए. Google Workspace खातों और निगरानी में रखे गए खातों के लिए, डार्क वेब रिपोर्ट की सुविधा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

नीचे दी गई कुछ खास सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए, आपके पास पैसे चुकाकर ली गई Google One की सदस्यता का होना ज़रूरी है:

  • आपकी निजी जानकारी डार्क वेब पर है या नहीं, यह जानने के लिए लगातार डार्क वेब की मॉनिटरिंग करना
  • ईमेल पते के अलावा, डार्क वेब पर पाई गई किसी अन्य जानकारी से जुड़े नतीजे पाना
  • नए नतीजों की सूचनाएं पाना
अपना Google One प्लान अपडेट करें.
सुविधा Google One सदस्यों के लिए अन्य उपयोगकर्ताओं के लिए
एक बार डार्क वेब स्कैन करने की सुविधा नहीं हां
डार्क वेब पर स्कैनिंग या मैचिंग के लिए, उपयोगकर्ता से मिला निजी डेटा SSN (सिर्फ़ अमेरिका में), नाम, जन्म की तारीख, पता, 10 ईमेल पते तक, 10 फ़ोन नंबर तक एक ईमेल पता (Google खाते का ईमेल पता)
समीक्षा के नतीजे हां हां
कार्रवाइयां और दिशा-निर्देश पाने की सुविधा हां हां
नए नतीजों की सूचनाएं हां नहीं
मॉनिटरिंग प्रोफ़ाइल बनाने और मैनेज करने की सुविधा हां नहीं
वे देश या इलाके जहां डार्क वेब रिपोर्ट की सुविधा उपलब्ध है

अहम जानकारी: डार्क वेब रिपोर्ट की सुविधा का इस्तेमाल करके स्कैन की गई निजी जानकारी, देश या इलाके के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है.

फ़िलहाल, डार्क वेब रिपोर्ट की सुविधा इन देशों में उपलब्ध है:

  • अल्बानिया
  • अल्जीरिया
  • अर्जेंटीना
  • ऑस्ट्रिया
  • ऑस्ट्रेलिया
  • बांग्लादेश
  • बेल्जियम
  • बोलिविया
  • ब्राज़ील
  • कनाडा
  • चिली
  • कोलंबिया
  • डेनमार्क
  • इक्वाडोर
  • फ़िनलैंड
  • फ़्रांस
  • जर्मनी
  • ग्रीस
  • आइसलैंड
  • भारत
  • इंडोनेशिया
  • आयरलैंड
  • इज़रायल
  • इटली
  • जापान
  • मेक्सिको
  • मोरक्को
  • नीदरलैंड्स
  • निकारागुआ
  • नॉर्वे
  • पाकिस्तान
  • फ़िलिपींस
  • सेनेगल
  • स्लोवेनिया
  • दक्षिण कोरिया
  • स्पेन
  • श्रीलंका
  • स्वीडन
  • स्विट्ज़रलैंड
  • ताइवान
  • तुर्किये
  • यूक्रेन
  • यूनाइटेड किंगडम
  • संयुक्त राज्य अमेरिका
  • वेनेज़ुएला
  • वियतनाम

डार्क वेब पर आपके ईमेल पते की जानकारी है या नहीं, यह देखने के लिए डार्क वेब को स्कैन करना

अहम जानकारी: पक्का करें कि आपने अपने Google खाते में साइन इन किया हो.

  1. one.google.com पर जाएं.
  2. "डार्क वेब रिपोर्ट” में जाकर, अभी आज़माएं पर क्लिक करें.
  3. स्कैन करें पर क्लिक करें.

नतीजों को समझने और उनसे जुड़ी कार्रवाई करने का तरीका जानें.

Google One आपकी निजता की सुरक्षा कैसे करता है

इंटरनेट पर आपकी सुरक्षा का मतलब, आपकी जानकारी को सुरक्षित रखना और आपकी निजता का सम्मान करना है. यही वजह है कि हम अपने सभी प्रॉडक्ट में इस बात का खास तौर पर ध्यान रखते हैं कि आपकी जानकारी को सुरक्षित रखा जाए, उसका इस्तेमाल ज़िम्मेदारी से किया जाए, और उस पर आपका कंट्रोल रहे.

जानें कि Google आपकी जानकारी का इस्तेमाल कैसे करता है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17206062634531917059
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5044059
false
false