Google Drive for desktop का इस्तेमाल करना

Drive for desktop, Google का डेस्कटॉप सिंक क्लाइंट है. इसकी मदद से, आपको अपने सभी डिवाइसों और क्लाउड पर, कॉन्टेंट को आसानी से मैनेज करने और शेयर करने की सुविधा मिलती है.

अपने कंप्यूटर पर Drive में मौजूद फ़ाइलों और फ़ोल्डर को खोजने के लिए, Windows File Explorer या macOS Finder पर Drive for desktop का इस्तेमाल करें.

अगर क्लाउड में मौजूद किसी फ़ाइल में बदलाव किया जाता है, उसे मिटाया या किसी दूसरे फ़ोल्डर में ले जाया जाता है, तो ऐसा बदलाव आपके कंप्यूटर और अन्य डिवाइसों पर भी दिखेगा. इसी तरह, अगर कंप्यूटर या अन्य डिवाइसों में मौजूद किसी फ़ाइल में ऐसा कोई बदलाव किया जाता है, तो वह क्लाउड पर भी दिखेगा. इससे, आपकी फ़ाइलें हमेशा अप-टू-डेट रहती हैं और उन्हें किसी भी डिवाइस से ऐक्सेस किया जा सकता है.

Drive for desktop का इस्तेमाल:

  • क्लाउड में सेव की गई फ़ाइलों को सीधे अपने कंप्यूटर पर खोलने के लिए किया जा सकता है.
  • स्टोरेज के लिए बची जगह का इस्तेमाल किए बिना अपनी फ़ाइलों को कंप्यूटर के फ़ाइल सिस्टम में देखने के साथ-साथ व्यवस्थित करने के लिए भी किया जा सकता है.
  • अपने कंप्यूटर पर मौजूद फ़ाइलों को Google Drive के साथ सिंक करने के लिए किया जा सकता है.
    • सिंक करते समय, क्लाउड में मौजूद फ़ाइलें आपके कंप्यूटर पर डाउनलोड हो जाती हैं और आपके कंप्यूटर की हार्ड ड्राइव में मौजूद फ़ाइलें, क्लाउड पर अपलोड हो जाती हैं.
    • सिंक होने के बाद, आपके कंप्यूटर और क्लाउड, दोनों जगहों पर सेव की गई फ़ाइलें भी सिंक हो जाती हैं.
    • आपकी फ़ाइलें अप-टू-डेट रहती हैं और उन्हें ऐक्सेस किया जा सकता है. आप जो भी बदलाव करेंगे वह सभी डिवाइसों पर लागू होगा.
  • फ़ाइलों और फ़ोल्डर को ऑफ़लाइन इस्तेमाल करने के लिए सेव करें. इसमें, 'शेयर की गई ड्राइव' में मौजूद फ़ाइलें भी शामिल हैं.
  • Microsoft Office की फ़ाइलों पर रीयल टाइम में मिलकर काम करें.
  • अगर ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते से Windows पर Outlook का इस्तेमाल किया जाता है, तो Microsoft Outlook की मदद से फ़ाइलें भेजी और सेव की जा सकती हैं.

Drive for desktop को इंस्टॉल और सेट अप करना

Drive for desktop डाउनलोड करना

अहम जानकारी: शुरू करने से पहले, देख लें कि आपके ऑपरेटिंग सिस्टम पर Drive for desktop इस्तेमाल किया जा सकता है या नहीं.

  1. Drive for desktop डाउनलोड करें:

    WINDOWS के लिए डाउनलोड करें MAC के लिए डाउनलोड करें

  2. अपने कंप्यूटर पर, यह खोलें:
    • Windows: GoogleDriveSetup.exe
    • Mac: GoogleDrive.dmg
  3. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

सलाह: अगर ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते का इस्तेमाल किया जाता है, तो हो सकता है कि आप Drive for desktop का इस्तेमाल न कर पाएं या आपके संगठन को उसे आपके लिए इंस्टॉल करना पड़े. अगर आपको कोई सवाल पूछना हो, तो अपने एडमिन से संपर्क करें.

Drive for desktop खोलना
Drive for desktop का इस्तेमाल करते समय, यहां बताए गए तरीके से Drive for desktop मेन्यू Drive File Stream ऐक्सेस किया जा सकता है:
  • Windows में: सिस्टम ट्रे में, सबसे नीचे दाईं ओर.
    • सलाह: छिपे हुए आइकॉन देखने के लिए, हो सकता है कि आपको ऐरो पर क्लिक करना पड़े.
  • Mac में: मेन्यू बार में, सबसे ऊपर दाईं ओर.

Drive for desktop ऐप्लिकेशन बंद होने पर इसे आसानी से खोजने के लिए, ऐप्लिकेशन को पिन किया जा सकता है:

  • Windows:
    • Drive को स्टार्ट मेन्यू में जोड़ने के लिए: स्टार्ट मेन्यू में जाकर, Drive पर राइट क्लिक करें इसके बाद स्टार्ट मेन्यू को पिन करें पर क्लिक करें.
    • Drive को टास्कबार में जोड़ने के लिए: स्टार्ट मेन्यू में जाकर, Drive पर राइट क्लिक करें इसके बाद टास्कबार को पिन करें पर क्लिक करें.
  • Mac:
    • Drive को Dock में जोड़ने के लिए: “Applications” फ़ोल्डर में, Drive ऐप्लिकेशन को उस लाइन के बाईं ओर खींचें जो हाल ही में इस्तेमाल किए गए ऐप्लिकेशन को बाकी ऐप्लिकेशन से अलग करती है.

Google Drive for desktop का इस्तेमाल शुरू करना

Drive for desktop में साइन इन करना
Drive for desktop को पहली बार खोलने पर या आपका खाता डिसकनेक्ट होने के बाद, उसमें फिर से लॉग इन करने के लिए:
  1. अपने कंप्यूटर पर, Drive for desktop Drive File Stream खोलें.
  2. ब्राउज़र से साइन इन करें पर क्लिक करें.
  3. उस Google खाते में साइन इन करें जिसका इस्तेमाल आपको Drive for desktop के साथ करना है.

सलाह: Drive for desktop को एक साथ चार खातों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है. एक साथ कई खाते इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

Google Drive की फ़ाइलों को Drive for desktop में इस्तेमाल करना

Drive for desktop इंस्टॉल करने पर, आपकी फ़ाइलें Windows File Explorer या macOS Finder पर “Google Drive'' में दिखती हैं. अपने कंप्यूटर पर, Drive for desktop Drive File Stream खोलें.

  1. अपने नाम इसके बाद Google Drive पर क्लिक करें.
    • आपके या आपके संगठन के Drive के पिछले इस्तेमाल के आधार पर, यहां दिए गए विकल्पों को ऐक्सेस किया जा सकता है:
      • मेरी ड्राइव
      • शेयर की गई ड्राइव
      • अन्य कंप्यूटर
  2. फ़ोल्डर में, फ़ाइल पर दो बार क्लिक करें.
    • Google Docs, Sheets, Slides या Forms में बनाई गई फ़ाइलें, आपके ब्राउज़र में खुलती हैं.
    • इनके अलावा, अन्य सभी फ़ाइलें, आपके कंप्यूटर पर आम तौर पर इन फ़ाइलों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप्लिकेशन में खुलेंगी.

सलाह: अगर Drive में कोई कॉन्टेंट नहीं है, तो:

  • “मेरी ड्राइव” फ़ोल्डर खाली दिखेगी.
  • “शेयर की गई ड्राइव” या “अन्य कंप्यूटर” को कितनी बार ऐक्सेस किया गया है, यह जानकारी नहीं दिखेगी.

Google Drive के साथ फ़ाइलें सिंक करना या Google Photos में बैक अप लेना

Google Drive या Google Photos के साथ किसी फ़ोल्डर को सिंक करना

फ़ाइलों को कंप्यूटर से Google Drive में सिंक किया जा सकता है और Google Photos में उनका बैकअप लिया जा सकता है.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Drive for desktop Drive File Stream खोलें.
  2. सेटिंग सेटिंग इसके बाद प्राथमिकताएं पर क्लिक करें.
  3. बाईं ओर, आपके कंप्यूटर पर मौजूद फ़ोल्डर पर क्लिक करें.
  4. इस मेन्यू से, आप:
    • Drive के साथ सिंक करने के लिए फ़ोल्डर जोडे़ जा सकते हैं.
    • Photos में बैकअप लेने के लिए फ़ोल्डर जोड़े जा सकते हैं.
    • पहले से कॉन्फ़िगर किए गए फ़ोल्डर की सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं.

Google Drive के साथ सिंक करने पर:

  • फ़ोल्डर में मौजूद सारे कॉन्टेंट का डुप्लीकेट वर्शन बन जाएगा. किए गए सभी बदलाव, आपके कंप्यूटर और Google Drive, दोनों जगहों पर दिखेंगे.
  • इंटरनेट से कनेक्ट किसी भी डिवाइस या Google Drive के मोबाइल ऐप्लिकेशन पर, फ़ाइलों का इस्तेमाल किया जा सकता है. सिंक किए गए फ़ोल्डर, “कंप्यूटर” सेक्शन में दिखेंगे.
  • अगर इन फ़ोल्डर में मौजूद फ़ाइलों में बदलाव किया जाता है, उन्हें मिटाया जाता है, उन्हें किसी दूसरी जगह ले जाया जाता है या फ़ोल्डर में नई फ़ाइलें जोड़ी जाती हैं, तो ये बदलाव आपके कंप्यूटर पर भी दिखेंगे.

Google Photos में बैकअप लेने पर:

  • सिर्फ़ फ़ोटो और वीडियो अपलोड किए जाएंगे.
  • कंप्यूटर से मिटाई गई फ़ोटो और वीडियो, अब भी Google Photos में मौजूद रहेंगे. इसी तरह, Google Photos से मिटाई गई फ़ोटो और वीडियो, अब भी कंप्यूटर में मौजूद रहेंगे.
  • बदलावों को नई इमेज के तौर पर अपलोड किया जाता है. पुरानी इमेज, Google Photos में ही रहेगी.
  • सेव की गई फ़ोटो और वीडियो, इंटरनेट से कनेक्ट किसी भी डिवाइस या Google Photos के मोबाइल ऐप्लिकेशन पर देखे जा सकते हैं.

सलाह: अगर सिर्फ़ फ़ोटो और वीडियो सेव किए जाते हैं, तो हमारा सुझाव है कि आप Google Photos में इनका बैकअप लें. अगर फ़ाइलों को दोनों जगहों में सेव किया जाता है, तो फ़ोटो और वीडियो दो बार अपलोड होंगे. इससे, आपके Google खाते का ज़्यादा स्टोरेज इस्तेमाल होगा.

macOS की System Photo Library का बैक अप लेना

अहम जानकारी: Apple की सिर्फ़ System Photo Library को, Google Photos के साथ सिंक किया जा सकता है. इसके अलावा, सभी Apple Photos Library को Drive के साथ सिंक किया जा सकता है.

Apple Photos Library को Drive के साथ सिंक करने पर, उसमें मौजूद कॉन्टेंट भी सिंक हो जाएगा. इसमें, अन्य मेटाडेटा और थंबनेल भी शामिल हैं. क्लाउड पर या किसी अन्य कंप्यूटर से, इन फ़ाइलों में बदलाव करने का सुझाव नहीं दिया जाता. ऐसा करने से, आपकी लाइब्रेरी में मौजूद फ़ाइलों में गड़बड़ी हो सकती है.

आपकी System Photo Library ही ऐसी लाइब्रेरी है जिसका इस्तेमाल iCloud Photos, Shared Albums, और My Photo Stream के साथ किया जा सकता है. अगर आपके पास सिर्फ़ एक फ़ोटो लाइब्रेरी है, तो यह System Photo Library की तरह काम करेगी. अगर ऐसा नहीं है, तो Photos में बनाई गई या खोली गई पहली फ़ोटो लाइब्रेरी, System Photo Library की तरह काम करेगी.

हार्ड ड्राइव के स्टोरेज का इस्तेमाल, कुछ समय के लिए आपके iCloud से फ़ोटो और वीडियो को डाउनलोड करने और उन्हें Google Photos पर अपलोड करने के लिए किया जाता है. फ़ोटो और वीडियो का बैक अप लेने के बारे में ज़्यादा जानें.

Drive for desktop की सुविधाओं के बारे में जानकारी

Drive for desktop की सेटिंग को पसंद के मुताबिक बनाना
बेहतर सेटिंग की मदद से, Drive for desktop के अनुभव को बेहतर बनाएं. आप:
  • सिंक करने की सेटिंग को पसंद के मुताबिक बना सकते हैं.
  • Microsoft Office में रीयल-टाइम मौजूदगी की सुविधा चालू या बंद कर सकते हैं.
  • Google Photos की सेटिंग पसंद के मुताबिक बना सकते हैं.
  • सामान्य सेटिंग को पसंद के मुताबिक बना सकते हैं. जैसे- ऑटोमैटिक लॉन्च, हॉटकी (कीबोर्ड शॉर्टकट), और प्रॉक्सी सेटिंग.
Drive for desktop की सेटिंग को पसंद के मुताबिक बनाने का तरीका जानें.
फ़ाइलों और फ़ोल्डर को ऑफ़लाइन इस्तेमाल करना

Drive for desktop की मदद से फ़ाइलों और फ़ोल्डर को ऑफ़लाइन इस्तेमाल करने के लिए, उन्हें सेव करें. Drive for desktop की मदद से, फ़ाइलों को ऑफ़लाइन इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

Drive में मौजूद फ़ाइलों को खोजना

Drive में मौजूद अपनी फ़ाइलों को खोजने के लिए, Drive for desktop पर जाएं. फ़ाइलों को खोजने के लिए Windows Search या macOS Spotlight के बजाय, Drive for desktop का इस्तेमाल करने पर, आपको Drive में मौजूद वे सभी फ़ाइलें दिखेंगी जो स्ट्रीम की गई हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Drive for desktop Drive File Stream खोलें.
  2. खोजें Search पर क्लिक करें.
  3. खोज के लिए शब्द डालें.
  4. अपनी फ़ाइल खोलें. अगर फ़ाइल आपके कंप्यूटर पर है, तो यह उससे जुड़े ऐप्लिकेशन पर खुलेगी. अगर ऐसा नहीं है, तो यह Drive के वेब वर्शन पर खुलेगी.

सलाह: खोज विंडो खोलने के लिए, कीबोर्ड शॉर्टकट (सर्च हॉटकी कॉम्बिनेशन) का इस्तेमाल किया जा सकता है.

MS Outlook और Office की फ़ाइलों पर काम करना

Drive for desktop का इस्तेमाल करते समय, Office की फ़ाइलों पर 'रीयल-टाइम मौजूदगी' सुविधा का इस्तेमाल करके काम किया जा सकता है. ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते इस्तेमाल करने वाले Windows उपयोगकर्ता, Microsoft Outlook का इस्तेमाल करके भी फाइलें भेज और सेव कर सकते हैं. Drive for desktop की मदद से, Microsoft Office की फ़ाइलें इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

macOS के साथ Drive for desktop का इस्तेमाल करना
'मेरी ड्राइव' में मौजूद कॉन्टेंट का डुप्लीकेट वर्शन बनाना (मिररिंग)

फ़ाइलों को सिंक करने के दो तरीके हैं: स्ट्रीम करना और उनके डुप्लीकेट वर्शन बनाना.

  • आपके कंप्यूटर में मौजूद फ़ोल्डर के ही डुप्लीकेट वर्शन बनाए जा सकते हैं.
  • शेयर की गई ड्राइव और अन्य कंप्यूटर पर मौजूद कॉन्टेंट को सिर्फ़ स्ट्रीम किया जा सकता है.
  • 'मेरी ड्राइव' को या तो स्ट्रीम किया जा सकता है या उसका डुप्लीकेट वर्शन बनाया जा सकता है.
  • Drive for desktop इंस्टॉल होने पर, “मेरी ड्राइव” फ़ोल्डर स्ट्रीम किया जाता है. अपनी प्राथमिकताओं को अपडेट किया जा सकता है. इंस्टॉल करने के बाद, आपके पास 'मेरी ड्राइव' का डुप्लीकेट वर्शन बनाने या उसे स्ट्रीम करने में से किसी एक को चुनने का विकल्प होता है.

Drive for desktop की मदद से, स्ट्रीम करने और डुप्लीकेट वर्शन बनाने के विकल्पों के बारे में जानें.

गड़बड़ियां ठीक करना
Drive for desktop पर, “गतिविधि” सेक्शन में, “कुछ गड़बड़ियां हुईं” बैनर दिखेगा. गड़बड़ियों की सूची देखने के लिए:
  • बैनर में दिए गए लिंक को क्लिक करें.
  • सेटिंग इसके बाद गड़बड़ियों की सूची पर क्लिक करें.

गड़बड़ियों को ठीक करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3075058006853183541
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5044059
false
false