उपयोगकर्ताओं को 2 टीबी स्टोरेज के साथ-साथ, Google Photos के लिए अनलिमिटेड स्टोरेज देने वाले Google One प्लान की जानकारी

उपयोगकर्ताओं को 2 टीबी स्टोरेज के साथ-साथ, Google Photos के लिए अनलिमिटेड स्टोरेज देने वाला Google One का प्लान, सिर्फ़ तीसरे पक्ष की कुछ खास कंपनियां उपलब्ध कराती हैं. फ़िलहाल, इस प्लान को Google से नहीं खरीदा जा सकता.

यह कैसे काम करता है

उपयोगकर्ताओं को 2 टीबी स्टोरेज के साथ-साथ, Google Photos के लिए अनलिमिटेड स्टोरेज देने वाले Google One के प्लान में, Google Photos पर अनलिमिटेड फ़ोटो और वीडियो सेव करने की सुविधा मिलती है. भले ही, उनके बैकअप की क्वालिटी कुछ भी हो. प्लान में मिले 2 टीबी स्टोरेज का इस्तेमाल Gmail, Google Drive, और डिवाइस का बैकअप लेने के लिए किया जा सकता है.

Google Photos के लिए मिले अनलिमिटेड स्टोरेज का इस्तेमाल, सिर्फ़ Google One प्लान का एडमिन कर सकता है. हालांकि, 2 टीबी स्टोरेज को वह अपने फ़ैमिली ग्रुप के पांच सदस्यों के साथ शेयर कर सकता है.

जानें कि स्टोरेज प्लान की तय सीमा में किन-किन चीज़ों को शामिल किया जाता है
इस प्लान के चालू रहने पर, Google Photos पर बैक अप ली गई सभी फ़ोटो और वीडियो को आपके स्टोरेज की तय सीमा में नहीं गिना जाएगा. अगर Google Drive पर फ़ोटो और वीडियो अपलोड किए जाते हैं, तो उन्हें आपके स्टोरेज की तय सीमा में गिना जाएगा.
Google Photos के लिए मिले अनलिमिटेड स्टोरेज की सुविधा, फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों के साथ शेयर नहीं की जा सकती
Google Photos के लिए मिले अनलिमिटेड स्टोरेज को फ़ैमिली ग्रुप के साथ शेयर नहीं किया जा सकता. फ़ैमिली ग्रुप के साथ स्टोरेज शेयर करने पर, ग्रुप के सदस्य जो भी Google Photos में सेव करेंगे उसे शेयर किए गए 2 टीबी स्टोरेज में गिना जाएगा.

फ़ोटो और वीडियो का बैक अप लेना

Google Photos के लिए मिले अनलिमिटेड स्टोरेज के साथ, स्टोरेज सेवर या ओरिजनल क्वालिटी में Google Photos पर जितनी चाहें उतनी फ़ोटो या वीडियो का बैक अप लिया जा सकता है. बैक अप लेने की सीमा, हर 30 दिन के लिए 100 जीबी तक हो सकती है. फ़ोटो और वीडियो का बैकअप लेने का तरीका जानें.

इस प्लान को बदलकर कोई और प्लान लेना

अगर यह प्लान रद्द किया जाता है या उसमें बदलाव किया जाता है, तो Google Photos के लिए मिले अनलिमिटेड स्टोरेज को ऐक्सेस नहीं किया जा सकेगा. ऐसे में, Google Photos के लिए मिले अनलिमिटेड स्टोरेज की वजह से, जिन फ़ोटो और वीडियो को आपके स्टोरेज में नहीं गिना जाता था अब उन्हें आपके स्टोरेज में गिना जाएगा.


अपने स्टोरेज प्लान को बदलने या उसे रद्द करने के बाद, अगर स्टोरेज प्लान की तय सीमा से ज़्यादा स्टोरेज इस्तेमाल किया जा रहा है, तो हो सकता है कि आपको Gmail, Drive, Google Photos, और Google की अन्य सेवाओं का इस्तेमाल करने में समस्याओं का सामना करना पड़े. इस बारे में ज़्यादा जानें कि स्टोरेज की तय सीमा से ज़्यादा स्टोरेज का इस्तेमाल करने पर, क्या होता है. खाते के स्टोरेज की जगह खाली करने के लिए, Google One स्टोरेज मैनेजर का इस्तेमाल किया जा सकता है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
20918878899911688
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5044059
false
false