अपने पसंदीदा शहरों की स्थानीय खबरें पाना

ध्यान दें: यह सुविधा सिर्फ़ तब उपलब्ध होती है, जब आपने Google खाते में साइन इन किया हो.

किसी खास शहर की स्थानीय खबरें पाने के लिए, आप Google News पर जाकर सेटिंग बदल सकते हैं.

  1. Google समाचार ऐप्लिकेशन Google समाचार ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे नीचे, फ़ॉलो कर रहे हैं फ़ॉलो कर रहे हैं पर टैप करें.
  3. "स्थानीय" में जगह जोड़ें या सभी देखें और प्रबंधित करें पर टैप करें.
  4. आप यहां ये काम कर सकते हैं:
    • शहर जोड़ सकते हैं: कोई शहर खोजें. उसके नाम के आगे, फ़ॉलो करें फ़ॉलो कर रहे हैं पर टैप करें.
    • अपने पसंदीदा शहर के बारे में ज़्यादा खबरें देखने के लिए: किसी शहर के नाम के आगे, ज़्यादा ज़्यादाउसके बाद मुख्य शहर के तौर पर सेट करें पर टैप करें.

जगहों के सुझाव इन चीज़ों के हिसाब से दिए जाते हैं

Google News आपको कुछ जगहों के सुझाव दे सकता है, ताकि आप अपने पसंदीदा शहरों की स्थानीय खबरें आसानी से पा सकें. जगहों के सुझाव इनके आधार पर दिए जाते हैं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12376813742381721269
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false