Google News पर अपनी पसंद के मुताबिक खबरें देखना

ध्यान दें: यह सुविधा सिर्फ़ तब उपलब्ध होती है, जब आपने Google खाते में साइन इन किया हो.

Google News को अपनी पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है. इससे आपको अपने किसी चुने गए विषय के बारे में खबरें पाने में मदद मिलेगी. जैसे, स्पोर्ट्स टीम, टेक्नोलॉजी या स्पेस एक्सप्लोरेशन. आपने अपनी पसंद के हिसाब से जिन विषयों, जगहों या सोर्स को फ़ॉलो किया है, उनके अपडेट आपको फ़ॉलोइंग टैब के कॉन्टेंट फ़ीड में दिखेंगे.

किसी विषय, जगह या सोर्स के बारे में कम या ज़्यादा खबरें पाने के लिए:

  • उस विषय, जगह या सोर्स को फ़ॉलो या अनफ़ॉलो करें.
  • किसी विषय के बारे में या किसी सोर्स से मिली चुनिंदा खबरों को पसंद या नापसंद करें.
  • किसी सोर्स की खबरें छिपाएं.

चुनें कि आपको कौनसी खबरें चाहिए

पसंद को फ़ॉलो करें

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google News Google समाचार ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर, खोजें Search पर टैप करें.
  3. किसी विषय, जगह या सोर्स के बारे में खोजें या सूची में दिए गए अपने पसंदीदा विषय पर टैप करें.
  4. फ़ॉलो करें फ़ॉलो करें पर टैप करें.

 सलाह: नए विषयों, जगहों, और सोर्स के बारे में जानने के लिए, Newsstand Newsstand पर टैप करें.

पसंद को अनफ़ॉलो करें

अगर आपको किसी विषय, जगह या सोर्स के बारे में अपडेट या खबरें नहीं चाहिए, तो:

  1. किसी विषय, जगह या सोर्स से जुड़ी खबर खोलें और फ़ॉलो किया जा रहा है फ़ॉलो करना बंद करें पर टैप करें.
  2. स्क्रीन पर सबसे नीचे, फ़ॉलो किया जा रहा है इसके बाद लाइब्रेरी पर टैप करें:
    • विषय: “विषय” में जाकर, सभी आइटम देखें और मैनेज करें इसके बाद ज़्यादा इसके बाद इस विषय को फ़ॉलो करना बंद करें पर टैप करें.
    • सोर्स: “सोर्स” में जाकर, सभी आइटम देखें और मैनेज करें इसके बाद ज़्यादा इसके बाद इस सोर्स को फ़ॉलो करना बंद करें पर टैप करें.
    • जगह: “जगह” में जाकर, सभी आइटम देखें और मैनेज करें इसके बाद ज़्यादा इसके बाद इस जगह को फ़ॉलो करना बंद करें पर टैप करें.

किसी खबर को पसंद या नापसंद करें

अहम जानकारी: ऐसा हो सकता है कि आपके पास किसी खबर को पसंद या नापसंद करने का विकल्प न हो. उदाहरण के लिए, आपके पास "चुनिंदा खबरें" सेक्शन में "हेडलाइन" लेबल वाली खबरों या "हेडलाइन" चिप में दी गई किसी भी खबर को पसंद करने का विकल्प नहीं होगा.

  1. अगर आपको कोई खबर पसंद या नापसंद है, तो उसके नीचे, ज़्यादा ज़्यादा पर टैप करें.
  2. अगर आपको:
    • इस तरह की कम खबरें देखनी हैं, तो: ऐसी खबरें कम दिखाएं पर टैप करें.
    • किसी विषय के बारे में कम खबरें देखने के लिए: किसी विषय के बारे में कम खबरें पर टैप करें.

किसी स्रोत की खबरें छिपाएं

  1. उस सोर्स से मिली किसी खबर पर जाएं जिससे अब आपको अपडेट नहीं चाहिए.
  2. उस सोर्स से खबरें पाने की सुविधा बंद करने के लिए, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद, [source] की सभी खबरें छिपाएं यह स्रोत छिपाएं पर टैप करें.

Google News, वेब और ऐप्लिकेशन पर की गई आपकी गतिविधि का इस्तेमाल कैसे करता है

आपका Google खाता, Google के सभी प्रॉडक्ट पर की गई आपकी खोजों और अन्य गतिविधियों को मेरी गतिविधि में सेव करता है. Google News, इनमें से कुछ गतिविधियों के आधार पर आपकी पसंद की खबरें दिखा सकता है. खाते पर की गई गतिविधि देखने और उसे कंट्रोल करने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
227732251204045651
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
false
false
false
false