Google News की समस्याओं को ठीक करना

अगर आपको Google News का इस्तेमाल करने में समस्याएं आ रही हैं, तो उन्हें ठीक करने के लिए ये तरीके आज़माएं. आप मदद के लिए Google News के सहायता फ़ोरम पर भी जा सकते हैं, जहां लोग Google News के बारे में सलाह और जानकारी शेयर करते हैं.

Google News खोलना

हर चरण के बाद, Google News खोलने की फिर से कोशिश करें.

  1. अपना कंप्यूटर रीस्टार्ट करें.
  2. देखें कि आप दूसरी वेबसाइटें खोल पा रहे हैं या नहीं.
  3. अपने ब्राउज़र (जैसे कि Chrome या Safari) से बाहर निकलें. इसके बाद, Google News को फिर से खोलें.
  4. अपने ब्राउज़िंग डेटा को मिटाने का तरीका जानें.
    • ध्यान दें: अगर आप ऐसी साइट से जुड़ा डेटा मिटाते हैं जिस पर आप गए थे, तो आपकी सेव की गई सभी सेटिंग भी मिट जाएंगी.

Google News को ऐक्सेस नहीं कर पा रहे हैं

अगर आपने Google Workspace खाते में साइन इन किया है, तो:

  • हो सकता है कि आपके एडमिन ने Google News का ऐक्सेस बंद किया हो. ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने खाते के एडमिन से संपर्क करें.
  • इस खाते से साइन आउट किए बिना, News.google.com को ऐक्सेस नहीं किया जा सकता.
  • Google News को ऐक्सेस करने के लिए, इस खाते से साइन आउट करें या निजी Gmail खाते पर स्विच करें.

अपनी पसंद के हिसाब से कॉन्टेंट पाना

  1. पक्का करें कि आपने अपने Google खाते में साइन इन किया हुआ है.
  2. अगर आपने हाल ही में किसी विरोधी खाते का नाम बदला है, तो नए नाम वाले खाते से साइन इन करें.
  3. Google News पर अपने पसंदीदा विषयों को रीसेट करें. वह तरीका जानें जिससे आपको अपनी पसंद की चीज़ें ही ज़्यादा दिखें.

शेयर करने वाले लोगों को ब्लॉक या अनब्लॉक करना

ध्यान दें: यह सुविधा सिर्फ़ तब उपलब्ध होती है, जब आपने Google खाते में साइन इन किया हो.

अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को रोकना चाहते हैं जो Google News पर सीधे आपके साथ खबर शेयर करता है, तो आप उसके खाते को ब्लॉक कर सकते हैं. लोगों को ब्लॉक या अनब्लॉक करने का तरीका जानें.

स्पैम या गलत कॉन्टेंट की शिकायत करना

स्पैम या गलत कॉन्टेंट

अगर आपको लगता है कि साइटों में स्पैम, आपत्तिजनक या गलत कॉन्टेंट मौजूद है और वे क्वालिटी से जुड़े हमारे दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करती हैं, तो आप हमें इस बारे में शिकायत भेज सकते हैं.

स्पैम या गलत कॉन्टेंट की शिकायत करने के लिए: अपने ऐप्लिकेशन में सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर उसके बाद सहायता और सुझाव उसके बाद सुझाव, शिकायत या राय भेजें पर टैप करें.

गलत या पुराना कॉन्टेंट

आपको Google News पर जो खबरें और इमेज दिखती हैं उन्हें समाचार संगठन प्रकाशित करते हैं. 

  • कॉन्टेंट से जुड़ी समस्याओं के लिए: पब्लिशर से संपर्क करें.
  • Google News के बारे में अन्य सुझाव, शिकायत या राय शेयर करने के लिए: news.google.com पर जाएं और सबसे नीचे बाईं ओर सुझाव, शिकायत या राय भेजें पर क्लिक करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9293641085082882577
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false