'Google समाचार' की सेटिंग जांचना या बदलना

ध्यान दें: यह सुविधा सिर्फ़ तब उपलब्ध होती है, जब आपने Google खाते में साइन इन किया हो.

आप अपने Google News की सेटिंग बदल सकते हैं, जैसे कि: 

  • भाषा और इलाके की सेटिंग
  • टेक्स्ट का साइज़
  • कलर स्कीम
  • वीडियो चलाने के विकल्प

ऐप्लिकेशन की मदद से सेटिंग बदलना

  1. अपना Google News ऐप्लिकेशन Google समाचार ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद News की सेटिंग  पर टैप करें.
  3. उस सेटिंग पर टैप करें जिसे आप बदलना चाहते हैं.

खबर दिखाने की सेटिंग बदलना

आप सेटिंग में बदलाव करके, एक बार में कई मुख्य समाचार देख सकते हैं और खबरों के थंबनेल छोटे कर सकते हैं. 

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google News ऐप्लिकेशन Google समाचार ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद News की सेटिंग  पर टैप करें.
  3. मिनी कार्ड चालू करें.

उपलब्ध सामान्य सेटिंग

आपके डिवाइस और ऐप्लिकेशन के वर्शन के हिसाब से, इन्हें सेट किया जा सकता है:

  • पसंद की भाषाएं और इलाके: खबरों के लिए, अपनी पसंद की ज़्यादा से ज़्यादा दो भाषाएं और इलाके चुनें.
  • गहरे रंग वाली थीम: हल्के रंगों के बजाय गहरे रंगों का इस्तेमाल करें. किसी थीम को चालू या बंद करने के लिए, डिवाइस की सेटिंग में जाएं. गहरे रंग वाली कलर स्कीम इस्तेमाल करने का तरीका जानें.
  • मिनी कार्ड: छोटी इमेज और कम शब्दों वाली खबरों की सूची बनाएं.
  • ऐसे स्रोत और विषय जिनके बारे में आपको कम खबरें पानी हैं: अगर आपने किसी पब्लिकेशन की खबरें नहीं पाने का विकल्प चुना है, तो उन्हें पाने का विकल्प फिर से चुना जा सकता है.
  • डेटा बचाने की सेटिंग वाला मोड: यह चुनें कि मोबाइल डेटा कब बचाना है.
  • वीडियो अपने-आप चलने की सुविधा: यह चुनें कि वीडियो हमेशा अपने-आप चले, कभी भी अपने-आप न चले या सिर्फ़ वाई-फ़ाई मौजूद होने पर अपने-आप चले.
  • तापमान की इकाइयां: फ़ैरनहाइट, सेल्सियस या केल्विन चुनें.
  • जगह की जानकारी: Google पर अपनी जगह की जानकारी अपडेट करने का तरीका जानें. Google News और अन्य ऐप्लिकेशन के लिए, चुनें कि कौनसा ऐप्लिकेशन आपके Android फ़ोन की जगह की जानकारी का इस्तेमाल कर सकता है.

अपनी 'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' खोजना और उसे कंट्रोल करना 

  1. अपना Google News ऐप्लिकेशन Google समाचार ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद मेरी गतिविधि पर टैप करें. 

अपनी 'वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि' देखने और नियंत्रित करने का तरीका जानें. 

उपलब्ध सूचना सेटिंग

आप अपने Google News ऐप्लिकेशन की सूचनाओं और रोज़ की खबरों की जानकारी वाले ईमेल को कंट्रोल कर सकते हैं. Google News की सूचनाओं के बारे में जानें.

बाद में पढ़ने के लिए खबरों को सेव करना

आप खबरों से जुड़े लेखों को बाद में भी पढ़ सकते हैं. इसके लिए, आपको उन्हें सेव करना होगा. खबरें सेव करने का तरीका जानें.

Google News के कॉन्टेंट को अपने हिसाब से बनाना

आप Google News को इस तरह सेट कर सकते हैं कि वह आपकी पसंद की खबरें ज़्यादा दिखाए और ऐसी खबरें कम दिखाए जिनमें आपकी दिलचस्पी नहीं है. वह तरीका जानें जिससे आपको अपनी पसंद की चीज़ें ही ज़्यादा दिखें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14681877149938498307
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false