अपॉइंटमेंट की बुकिंग के लिए पेमेंट पाना

पेमेंट की प्रोसेस को आसान बनाने और आखिरी समय में बुकिंग रद्द होने से रोकने के लिए, ग्राहकों को Google Calendar में अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने से पहले ही पेमेंट करने के लिए कहा जा सकता है.

जानें कि पेमेंट लेकर अपॉइंटमेंट बुक करने की सुविधा कैसे काम करती है

  • अगर अपॉइंटमेंट के लिए पेमेंट ज़रूरी करना है, तो आपको किसी Stripe खाते को Google Calendar से जोड़ना होगा.
  • अपॉइंटमेंट का शेड्यूल बनाते या उसमें बदलाव करते समय, अपॉइंटमेंट बुक करने का शुल्क सेट किया जा सकता है.
  • जब ग्राहक आपके बुकिंग पेज पर कोई टाइम स्लॉट चुनते हैं, तो वे Stripe का इस्तेमाल करके बुकिंग के लिए पेमेंट करते हैं. इसके बाद, बुकिंग की प्रोसेस पूरी हो जाती है.

अहम जानकारी:

  • अगर आपका Google Workspace खाता कोई संगठन मैनेज करता है, तो पेमेंट लेकर अपॉइंटमेंट बुक करने की सुविधा के ऐक्सेस को आपका एडमिन कंट्रोल करता है. अगर आपको यह सुविधा न दिखे, तो अपने एडमिन से संपर्क करें.
  • पेमेंट लेकर अपॉइंटमेंट बुक करना एक प्रीमियम सुविधा है. ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाली Google Workspace सदस्यता के उपयोगकर्ता ही इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
पेमेंट लेकर अपॉइंटमेंट बुक करने की सुविधा, Google Workspace के इन वर्शन में काम करती है
  • Workspace Individual
  • Business Standard
  • Business Plus
  • Enterprise Standard
  • Enterprise Plus
  • Education Fundamentals
  • Education Standard
  • Education Plus
  • Workspace for Nonprofits

अपने Stripe खाते को Google Calendar से लिंक करना

  1. अपने कंप्यूटर पर Google Calendar खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. बाईं ओर, सामान्य इसके बाद अपॉइंटमेंट के शेड्यूल पर क्लिक करें.
  4. अपने Stripe खाते को लिंक करने का विकल्प चुनें.
  5. खाता लिंक करने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए, Stripe पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

Calendar की सेटिंग में जाकर अपने Stripe खाते को लिंक करें

पेमेंट की नीति और अपॉइंटमेंट रद्द करने की नीति सेट अप करना

अहम जानकारी:

  • ग्राहक, पेमेंट के विकल्पों के तौर पर सिर्फ़ क्रेडिट कार्ड, Apple Pay, और Google Pay को चुन सकते हैं.
  • इवेंट के आयोजक के तौर पर, अपॉइंटमेंट रद्द करने और रिफ़ंड की नीतियों को लागू करने की ज़िम्मेदारी आपकी है.
  1. Google Calendar में, अपॉइंटमेंट का शेड्यूल बनाएं या उसमें बदलाव करें.
  2. “पेमेंट की और अपॉइंटमेंट रद्द करने की नीति” सेक्शन को बड़ा करें.
  3. “बुकिंग के समय पेमेंट करना होगा” के बगल में मौजूद चेकबॉक्स को चुनें.
  4. अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए, शुल्क और मुद्रा डालें.
  5. ज़रूरी नहीं: अपॉइंटमेंट रद्द करने की नीति जोड़ें.
    • अपॉइंटमेंट रद्द करने की नीति, आपके बुकिंग फ़ॉर्म और रिमाइंडर वाले ईमेल में दिखती है.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.

अपॉइंटमेंट का शेड्यूल बनाएं

अपने Stripe खाते को Google Calendar से अनलिंक करना

अहम जानकारी: अपने Stripe खाते को अनलिंक करने के बाद, अपॉइंटमेंट के शेड्यूल में मौजूद किसी भी टाइम स्लॉट को बुक करने के लिए पेमेंट की ज़रूरत नहीं होगी.

  1. Google Calendar में सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  2. बाईं ओर, सामान्य इसके बाद अपॉइंटमेंट के शेड्यूल पर क्लिक करें.
  3. अपने Stripe खाते को अनलिंक करने का विकल्प चुनें.
  4. पुष्टि करने के लिए, Stripe खाते को अनलिंक करें पर क्लिक करें.

पेमेंट और रिफ़ंड के बारे में जानकारी

सभी पेमेंट और रिफ़ंड को Stripe मैनेज करता है. Google Calendar:

  • पेमेंट करने के लिए इस्तेमाल किए गए किसी भी तरीके की जानकारी (जैसे, क्रेडिट कार्ड के नंबर) को सेव या प्रोसेस नहीं करता है
  • प्लैटफ़ॉर्म के इस्तेमाल के लिए कोई शुल्क नहीं लेता है
  • पेमेंट या रिफ़ंड से जुड़ी समस्याएं हल करने में मदद नहीं करता है

आयोजक या ग्राहक के तौर पर अपॉइंटमेंट रद्द करने के बाद रिफ़ंड अपने-आप प्रोसेस नहीं होता है.

  • अगर आप आयोजक हैं, तो: ग्राहक को रिफ़ंड देने के लिए, अपने Stripe डैशबोर्ड पर जाएं.
  • अगर आप ग्राहक हैं, तो: अपॉइंटमेंट रद्द करने पर रिफ़ंड का अनुरोध करने से पहले, आयोजक की 'अपॉइंटमेंट रद्द करने की नीति' देखें. इसके बाद, रिफ़ंड का अनुरोध करें (अगर लागू हो).

Stripe और Calendar के बीच शेयर की जाने वाली जानकारी के बारे में जानें

अपने Stripe खाते को Google Calendar से लिंक करने के बाद, Stripe के साथ अपॉइंटमेंट की कुछ जानकारी शेयर की जाती है. जैसे:

  • अपॉइंटमेंट का शुल्क
  • अपॉइंटमेंट का टाइटल
  • टाइम स्लॉट

Stripe किस डेटा का इस्तेमाल कर सकता है, यह मैनेज करने के लिए Stripe डैशबोर्ड पर जाएं. अगर अब आपको Stripe का इस्तेमाल नहीं करना है, तो अपने Stripe खाते को Google Calendar से अनलिंक करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9997395221645748148
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5261007
false
false