इनवॉइस के पेमेंट, उससे जुड़े निलंबन, और खाते के अनुरोधों के स्टेटमेंट से जुड़ी सहायता पाएं

यह फ़ॉर्म, सिर्फ़ महीने के इनवॉइस वाले Google Ads खाते इस्तेमाल करने के लिए है. उदाहरण के लिए, खाते से जुड़ी क्रेडिट लाइन इस्तेमाल करने वाले खाते. अगर आपने Google Ads खाते के लिए, क्रेडिट या डेबिट कार्ड, डायरेक्ट डेबिट या मैन्युअल या अपने-आप होने वाले किसी अन्य तरीके से पेमेंट किया है, तो हम इस तरीके से आपकी मदद नहीं कर सकते.

महीने के इनवॉइस से जुड़े खातों के लिए, इनवॉइस के पेमेंट से जुड़ी समस्या का हल करने वाले टूल में आपका स्वागत है. समस्या हल करने वाला यह टूल, इनवॉइस के पेमेंट, पेमेंट के निलंबन, और खाते के अनुरोधों के स्टेटमेंट से जुड़ी क्वेरी को हल करने में आपकी मदद करेगा.

मैं कैसे देखूं कि मेरा Google Ads खाता महीने के इनवॉइस के विकल्प पर सेट है या नहीं?

  1. Google Ads खाते में, बिलिंग आइकॉन बिलिंग का आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. "पेमेंट्स खाता" सेक्शन में जाकर, "पेमेंट का तरीका" सेक्शन में जाकर जानकारी देखें:
    • अगर आपकी सेटिंग में "महीने का इनवॉइस" दिखता है, तो समस्या हल करने वाले इस टूल का इस्तेमाल करके आगे बढ़ें.
    • अगर आपको “पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा” या “मैन्युअल पेमेंट” का विकल्प दिखता है, तो कृपया इस फ़ॉर्म का इस्तेमाल करके हमसे संपर्क करें.
आपको जो समस्या आ रही है वह विकल्प चुनें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11768578695117447059
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false