स्टोर विज़िट की रिपोर्टिंग से जुड़ी समस्या हल करना

समस्या हल करने वाले इस टूल से, आपको स्टोर विज़िट में होने वाले उतार-चढ़ाव से जुड़े सवालों के जवाब पाने में मदद मिलेगी.

शुरू करने से पहले

  • स्टोर विज़िट की रिपोर्टिंग में समय-समय पर उतार-चढ़ाव आ सकता है. इसकी वजह यह है कि स्टोर विज़िट, ग्राहक के व्यवहार का मॉडल किया गया अनुमान दिखाती हैं. ग्राहक का व्यवहार पूरे साल बदल सकता है. सीज़न या मौजूदा इवेंट की वजह से होने वाले बदलाव, आपके स्टोर पर आने वाले ट्रैफ़िक पर असर डाल सकते हैं.
  • हमारा मॉडल नियमित रूप से नया डेटा शामिल करता है, ताकि आपकी स्टोर विज़िट की सटीक रिपोर्टिंग की जा सके. इसका मतलब है कि आपको हाल ही के दिनों की स्टोर विज़िट की वैल्यू बदली हुई दिख सकती हैं. इसकी वजह यह है कि मॉडल, अपडेट की गई जानकारी इकट्ठा करता रहता है.
  • स्टोर विज़िट की रिपोर्टिंग में थोड़ी देर होती है. इसका मतलब, हो सकता है कि आपको पिछले दो से तीन दिनों का कोई कन्वर्ज़न न दिखे. कभी-कभी यह समय ज़्यादा भी हो सकता है. स्टोर विज़िट को इंटरैक्शन के दिन के आधार पर रिपोर्ट किया जाता है. हालांकि, असल विज़िट होने और मॉडल को आपकी विज़िट की सटीक रिपोर्ट करने में कुछ समय लग सकता है.
  • विज़िट के लिए, क्लिक या इंप्रेशन जैसे विज्ञापन इंटरैक्शन को एट्रिब्यूट किया जाता है. इसका मतलब है कि विज़िट को विज्ञापन पर हुए क्लिक या इंप्रेशन मिलने की तारीख के आधार पर रिपोर्ट किया जाता है, विज़िट की तारीख के आधार पर नहीं.
  • हमारा सुझाव है कि आप हमेशा कन्वर्ज़न विंडो की अवधि खत्म होने के बाद स्टोर विज़िट का डेटा देखें. इसकी वजह यह है कि लोग आपके स्टोर में लगातार विज़िट करते रहते हैं और इससे कन्वर्ज़न विंडो में हालिया डेटा समय के साथ बदलता रहता है.

समस्या हल करने वाला यह टूल, स्टोर विज़िट की रिपोर्टिंग से जुड़ी समस्याएं हल करने में आपकी मदद करता है. खास तौर पर, अगर आपके खाते में पहले स्टोर विज़िट रिपोर्ट की गई थीं, लेकिन फ़िलहाल किसी तरह की समस्या आ रही है.

अगर आपके खाते में कभी भी स्टोर विज़िट रिपोर्ट नहीं की गई हैं, तो समस्या हल करने वाला यह टूल आपके लिए नहीं है. स्टोर विज़िट कन्वर्ज़न और ज़रूरी शर्तें पूरी करने के बारे में ज़्यादा जानें.

आपकी मुख्य चिंता क्या है?

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17122130756981084843
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false