Google Ads का मोबाइल ऐप्लिकेशन
Google Ads का मोबाइल ऐप्लिकेशन, आपके Google Ads के अनुभव को बेहतर बनाता है. इसकी मदद से आप कभी भी, कहीं भी अपने कैंपेन से जुड़े रह सकते हैं. इस ऐप्लिकेशन से, अपने हिसाब से सूचना पाने की सुविधा का इस्तेमाल करके, आप कैंपेन को रीयल-टाइम में मॉनिटर कर सकते हैं, साथ ही, इसमें मिलने वाले असरदार सुझावों की समीक्षा करके, आप कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बना सकते हैं और आसानी से कार्रवाई कर सकते हैं. Google Ads के मोबाइल ऐप्लिकेशन के बारे में ज़्यादा जानें
आज ही Android या iOS के लिए, Google Ads मोबाइल ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें.
Overview
- Google Ads मोबाइल ऐप्लिकेशन के बारे में जानकारी
- Google Ads के मोबाइल ऐप्लिकेशन की मदद से उपयोगकर्ताओं से जुड़े रहना
- Google Ads मोबाइल ऐप्लिकेशन के लिए, पसंद के मुताबिक सूचनाएं सेट अप करना
- पुश नोटिफ़िकेशन सेट अप करना (Google Ads मोबाइल ऐप्लिकेशन के लिए)
- अपना Google Ads खाता देखना (Google Ads मोबाइल ऐप्लिकेशन)
Campaign management
- Google Ads के मोबाइल ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके, अपने कैंपेन के बजट में बदलाव करना
- अपनी कीवर्ड बोलियां घटाना या बढ़ाना (Google Ads मोबाइल ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके)
- रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापनों (सर्च क्वेरी के हिसाब से ढल जाने वाले विज्ञापन) को बनाना और उनमें बदलाव करना (Google Ads मोबाइल ऐप्लिकेशन)
- टेक्स्ट विज्ञापन बनाना और उनमें बदलाव करना (Google Ads मोबाइल ऐप्लिकेशन)
- कैंपेन, विज्ञापन समूह, विज्ञापन, और कीवर्ड की स्थितियों के बारे में जानकारी पाना (Google Ads का मोबाइल ऐप्लिकेशन)
- अपने कीवर्ड प्रबंधित करना (Google Ads मोबाइल ऐप्लिकेशन)
- कैंपेन और विज्ञापन समूहों को रोकना या चालू करना (Google Ads के मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके)
- बोली लगाने की रणनीति सेट करना (Google Ads मोबाइल ऐप्लिकेशन)
- सर्च कैंपेन बनाना (Google Ads मोबाइल ऐप्लिकेशन)