वेबसाइट पर रूपांतरण ट्रैक करें
रूपांतरण ट्रैकिंग की सहायता से आप देख सकते हैं कि ग्राहक द्वारा आपके विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद क्या होता है. ऑनलाइन रूपांतरणों के लिए रूपांतरण ट्रैकिंग सेट अप करने का तरीका जानें, जैसे वेबसाइट द्वारा होने वाली खरीदारियां एवं साइन अप, मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड, मोबाइल फ़ोन से आपके व्यवसाय को किए जाने वाले कॉल आदि.
- वेबसाइट के लिए कन्वर्ज़न ट्रैकिंग सेट अप करना
- वेबसाइट में Google टैग जोड़ना
- अपनी वेबसाइट पर होने वाले क्लिक को कन्वर्ज़न के तौर पर ट्रैक करना
- डुप्लीकेट कन्वर्ज़न से बचने के लिए, ट्रांज़ैक्शन आईडी का इस्तेमाल करना
- डेटा में अंतर
- Google Ads में वेबसाइट के कन्वर्ज़न को ट्रैक करने का तरीका
- Google Ads कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के लिए, Google टैग का इस्तेमाल करना
- कार्ट डेटा की मदद से कन्वर्ज़न मेज़र करने की सुविधा के बारे में जानकारी
- खास तौर पर कैंपेन के लिए सेट किए गए कन्वर्ज़न लक्ष्यों के बारे में जानकारी
- पूरी वेबसाइट पर लगाए गए टैग से जुड़ी समस्याओं को हल करना
- अपडेट की गई कन्वर्ज़न श्रेणियों के बारे में जानकारी
- बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के बारे में जानकारी
- वेब के लिए बेहतर कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की सुविधा इस्तेमाल करने पर मिलने वाले नतीजे
- कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के स्टेटस से जुड़ी समस्या हल करना
- कन्वर्ज़न ट्रैकिंग: कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की स्थिति से जुड़ी समस्या हल करना