बिलिंग के बुनियादी काम
आपके Google Ads खाते के बिलिंग टैब से आप अपनी बिलिंग की सेटिंग करने और अपने विज्ञापन का मूल्य चुकाने जैसे सभी काम एक ही जगह से कर सकते हैं. इनवॉइस या रसीद पाने, भुगतान करने, अपनी बिलिंग जानकारी अपडेट करने के तरीके जानें.
स्वचालित और मैन्युअल भुगतानों के लिए
क्रेडिट लाइन (मासिक चालान-प्रक्रिया भुगतान सेटिंग) के लिए
- महीने का इनवॉइस पाने वाले खातों के लिए पैसे चुकाना
- अपने भुगतान की स्थिति और खाते में बाकी बैलेंस की जांच करना
- अपने लेन-देन देखना
- इनवॉइस, स्टेटमेंट या पैसे चुकाए जाने की रसीद पाना
- दस्तावेज़ पेज के बारे में जानकारी
- खाते के बजट के बारे में जानकारी
- खाते का बजट बनाना
- पता और संपर्क सेटिंग में बदलाव करना
- परचेज़ ऑर्डर (पीओ) नंबर अपडेट करना और इनवॉइस फिर से जनरेट करने का अनुरोध करना
- Google Ads खाते की बिलिंग को रीसेट करना