एक साथ कई फ़ाइलें अपलोड करके बदलाव करना

एक साथ कई फ़ाइलें अपलोड करने के बारे में जानकारी

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


अपने Google Ads खातों में बदलाव करने के लिए, एक साथ कई फ़ाइलें अपलोड करना एक बेहतर तरीका है. इस सुविधा की मदद से आप टेंप्लेट वाली स्प्रेडशीट रिपोर्ट डाउनलोड करके समय बचा सकते हैं. लाइन आइटम में ऑफ़लाइन बदलाव कर सकते हैं. साथ ही, उन बदलावों को अपने खाते या मैनेजर खाते में वापस अपलोड कर सकते हैं. अगर आप मैनेजर खाते का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अपने खाते के नीचे मौजूद किसी भी चुने गए खातों के ग्रुप पर असर डालने वाली एक स्प्रेडशीट अपलोड कर सकते हैं.

इस तरह आप अपने डेटा में दिखने वाली समस्याओं को दूर करने और अवसरों का फ़ायदा उठाने के लिए तुरंत एक साथ कई कार्रवाइयां कर सकते हैं. हम आपको स्प्रेडशीट को डाउनलोड करने, उसमें बदलाव करने, और अपलोड करने का तरीका नीचे बताएंगे.

उदाहरण

अमिता एक ऑनलाइन खुदरा दुकानदार हैं जो खेल-कूद का सामान बेचती हैं. उनके दर्जनों विज्ञापन ग्रुप में हज़ारों कीवर्ड हैं. पहले वे अपनी बोलियों में बदलाव करने के लिए, स्प्रेडशीट और एक मालिकाना फ़ॉर्मूले का इस्तेमाल करती थीं, जिसे अपने Google Ads खाते में मैन्युअल तरीके से डालती थीं. एक साथ कई फ़ाइल अपलोड करने की सुविधा से, अब वे अपने कीवर्ड की स्प्रेडशीट डाउनलोड कर सकती हैं, स्प्रेडशीट में अपना मालिकाना फ़ॉर्मूला लगाकर अपनी बोलियां बदल सकती हैं, और फिर उसी स्प्रेडशीट को सीधे अपने Google Ads खाते में अपलोड कर सकती हैं.

अमिता, बदली गई स्प्रेडशीट अपलोड करने के बाद, किसी भी बदलाव की झलक और संभावित गड़बड़ियों की जानकारी देख सकती हैं और पूरी तैयारी करके बदलाव लागू कर सकती हैं. ये सभी काम वे एक ही टैब में कर सकती हैं. दूसरों की राय लेने के लिए वे अपनी झलक अपने सहकर्मियों के साथ शेयर भी कर सकती हैं.

चरण 1: बदलाव करने के लिए स्प्रेडशीट डाउनलोड करना

अपलोड करने लायक स्प्रेडशीट बनाने के लिए आपके पास दो विकल्प हैं. पहला विकल्प Google Ads में आपके मौजूदा डेटा वाली रिपोर्ट डाउनलोड करना है. ऐसा करना तब कारगर रहता है, जब आप मौजूदा डेटा के लाइन-आइटम में बदलाव करना चाहते हैं. दूसरा विकल्प Google Ads में उपलब्ध काम करने वाले कॉलम का इस्तेमाल करके शुरुआत से अपलोड स्प्रेडशीट बनाना है. अगर आप कुछ नया कर रहे हैं (जैसे, कई नए कैंपेन बनाना), तो मौजूदा आइटम के लिए लाइन-आइटम में बदलाव करने के बजाय यह तरीका फ़ायदेमंद साबित हो सकता है. उदाहरण के लिए, मौजूदा कैंपेन के ग्रुप पर बिल्कुल सही तरीके से बोली घटाना या बढ़ाना.

विकल्प 1: स्प्रेडशीट को सीधे Google Ads खाते से डाउनलोड करना

आपको अपने Google खाते से स्प्रेडशीट डाउनलोड करने का सुझाव दिया जाता है, क्योंकि इससे आपको न सिर्फ़ ज़रूरी बदलाव करने लायक कॉलम मिलते हैं, बल्कि वे आपके मौजूदा डेटा से अपने-आप भर भी जाते हैं. इसकी मदद से, बदलाव करने के लिए ज़रूरी डेटा को मैन्युअल रूप से इंपोर्ट करने के बजाय, अपने डेटा के लाइन-आइटम में आसानी से बदलाव किया जा सकता है.
ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. कैंपेन ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करें. इसके बाद, कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, विज्ञापन या प्रॉडक्ट के ग्रुप का इस्तेमाल करें.
    • इसके अलावा, ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर भी क्लिक किया जा सकता है. इसके बाद, सर्च कीवर्ड पर क्लिक करें. आपको जिस तरह के बदलाव करने हैं उनके हिसाब से कीवर्ड में बदलाव करें.
  3. डाउनलोड आइकॉन Download पर क्लिक करें. इसके बाद, ड्रॉपडाउन में सबसे नीचे मौजूद ज़्यादा विकल्प चुनें.
  4. अपनी स्प्रेडशीट के लिए फ़ॉर्मैट चुनें.
  5. "शामिल करें" में, एक साथ कई फ़ाइल अपलोड करने के लिए बदलाव किए जा सकने वाले कॉलम के आगे दिया गया बॉक्स चुनें.
  6. डाउनलोड करें पर क्लिक करें.

इसे अभी आज़माएं


ध्यान दें: अगर आप रिपोर्ट को डाउनलोड करते हैं, तो उसके सभी फ़ील्ड में बदलाव नहीं कर पाएंगे. बदलाव करने लायक सभी कॉलम देखने के लिए, कृपया उन कॉलम की सूची देखें जिन पर आप एक साथ फ़ाइलें अपलोड करने की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं

दूसरा विकल्प: स्प्रेडशीट टेंप्लेट डाउनलोड करना या बनाना

वैसे तो पहला विकल्प सबसे अच्छा है, लेकिन कभी-कभी अपना मौजूदा डेटा डाउनलोड करना, आपके केस में कारगर नहीं होता है. खाली टेंप्लेट के साथ शुरुआत करना और ज़रूरी बदलाव खुद से भरना आसान हो सकता है. उदाहरण के लिए, जब आप नए कैंपेन बना रहे हों. अगर आपका यही लक्ष्य है, तो पहले से बने टेंप्लेट डाउनलोड करना या खुद का टेंप्लेट बनाना ज़्यादा असरदार विकल्प हो सकता है.
हमारे टेंप्लेट पेज से पहले से बनाया गया टेंप्लेट डाउनलोड करें जो आपके उपयोग के उदाहरण से मेल खाता है और अपनी डाउनलोड की गई मूल स्प्रेडशीट सेव करें.
ध्यान दें: हमारा सुझाव है कि डाउनलोड की गई ओरिजनल रिपोर्ट की एक कॉपी हमेशा अपने पास संभालकर रखें, ताकि बाद में ज़रूरत पड़ने पर देख सकें कि बदलाव करने से पहले आपकी सेटिंग क्या थी

दूसरे चरण पर जाएं: एक साथ कई फ़ाइलें अपलोड करने के लिए स्प्रेडशीट फ़ॉर्मैट करना

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7569451083901011964
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false