कीवर्ड
कीवर्ड ऐसे वाक्यांश होते हैं जिन्हें आप अपने विज्ञापन दिखाने का समय और जगह तय करने के लिए चुनते हैं. ये ऐसे शब्दों या उस वेब कॉन्टेंट से मिलते-जुलते होते हैं जिन्हें लोग खोजते या देखते हैं. अपने विज्ञापनों से जुड़े सटीक कीवर्ड चुनने से आपको उन खरीदारों तक पहुंचने में मदद मिल सकती है जो आपके कारोबार से जुड़े प्रॉडक्ट या सेवा की खोज करते हैं.
शुरू करें
- Search Network कैंपेन के कीवर्ड के बारे में जानकारी
- कीवर्ड जोड़ना
- कीवर्ड मैचिंग ऑप्शन के बारे में जानकारी
- कीवर्ड की स्थिति के बारे में जानकारी
- कॉन्टेंट टारगेटिंग टाइप को जोड़ने के बारे में जानकारी
- कैंपेन सेटिंग में ब्रॉड मैच वाले कीवर्ड की सुविधा के बारे में जानकारी
- कम गतिविधि वाले कीवर्ड के अपने-आप रुकने के बारे में जानकारी
सेट अप और मैनेजमेंट
- एक साथ कई कीवर्ड में बदलाव करना
- कीवर्ड में बदलाव करें
- अपने कीवर्ड जोड़ने, उनमें बदलाव करने या हटाने का तरीका जानें
- कीवर्ड हटाना
- Google Ads खाते में कीवर्ड और सर्च थीम की प्राथमिकता तय करने के बारे में जानकारी
- अपने विज्ञापन टेक्स्ट में कीवर्ड इंसर्शन सुविधा इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी
- अपने विज्ञापन टेक्स्ट के लिए कीवर्ड इंसर्शन की सुविधा सेट अप करना
नेगेटिव कीवर्ड
- खोजे गए शब्दों की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट का इस्तेमाल करके, नेगेटिव कीवर्ड के बारे में अनुमान हासिल करना
- नेगेटिव कीवर्ड के बारे में जानकारी
- कैंपेन में नेगेटिव कीवर्ड जोड़ना
- नेगेटिव कीवर्ड सूचियों के बारे में जानकारी
- नेगेटिव कीवर्ड सूचियां बनाना और कैंपेन में लागू करना
- कैंपेन से नेगेटिव कीवर्ड सूचियां हटाना
- Edit or permanently remove negative keyword lists