विज्ञापनों को, बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापन या रिस्पॉन्सिव विज्ञापनों (ज़रूरत के हिसाब से ढल जाने वाले विज्ञापन) के रूप में एक्सपोर्ट करना

अहम जानकारी
  • बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों में 30 जून, 2022 से, बदलाव नहीं किए जा सकेंगे. इसके अलावा, बड़े किए गए नए टेक्स्ट विज्ञापन बनाए भी नहीं जा सकेंगे.
  • हालांकि, बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापन दिखते रहेंगे. साथ ही, आपको उनकी परफ़ॉर्मेंस की रिपोर्ट आगे भी दिखती रहेंगी.
  • आपके पास अब भी अपने बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों को रोकने और फिर से शुरू करने के विकल्प होंगे. साथ ही, ज़रूरत पड़ने पर उन्हें हटाया भी जा सकेगा.
  • हम आपको रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन (सर्च क्वेरी के हिसाब से ढल जाने वाले विज्ञापन) इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं.
  • बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों से जुड़े इस बदलाव के बारे में ज़्यादा जानें

Google Ads Editor की मदद से, आप कुछ विज्ञापनों को बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापन या रिस्पॉन्सिव विज्ञापनों में एक्सपोर्ट कर सकते हैं. आप टेक्स्ट विज्ञापनों को बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापन या रिस्पॉन्सिव विज्ञापनों में एक्सपोर्ट कर सकते हैं. बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों में विज्ञापन के टेक्स्ट को ज़्यादा जगह मिलती है. रिस्पॉन्सिव विज्ञापन, उपलब्ध विज्ञापन स्पेस के हिसाब से अपने-आप साइज़, दिखने का तरीका, और फ़ॉर्मैट अडजस्ट कर लेते हैं. आप बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों को भी रिस्पॉन्सिव विज्ञापनों में एक्सपोर्ट कर सकते हैं.

निर्देश

टेक्स्ट विज्ञापनों को बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों के रूप में एक्सपोर्ट करना

  1. खाता ट्री में उस कैंपेन वाले खाते को चुनें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
  2. टाइप लिस्ट में विज्ञापन चुनें और फिरटेक्स्ट विज्ञापन चुनें.
  3. डेटा व्यू में वे विज्ञापन चुनें जिन्हें आप बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापन में बदलना चाहते हैं.
  4. इस रूप में एक्सपोर्ट करें पर क्लिक करें और बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों के रूप में एक्सपोर्ट करें चुनें.
  5. अपनी फ़ाइल के लिए, फ़ाइल टाइप और वह जगह चुनें जहां आप उसे सेव करना चाहते हैं.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.
  7. फ़ाइल खोलें.
  8. छूटे हुए ये फ़ील्ड भरें:
    • हेडलाइन 2 (ज़रूरी)
    • पाथ 1/पाथ 2 (ज़रूरी नहीं)
      • आप अपने ब्यौरे को भी 80 वर्ण तक अपडेट कर सकते हैं.
  9. नए नाम से फ़ाइल सेव करें.
  10. Google Ads Editor के खाता मैनेजर में वह खाता चुनें जिसमें आप फ़ाइल इंपोर्ट करना चाहते हैं.
  11. पहले इंपोर्ट करें और फिर इस फ़ाइल से… पर क्लिक करें
  12. इंपोर्ट होने के बाद, हो गया पर क्लिक करें.

टेक्स्ट विज्ञापनों को रिस्पॉन्सिव विज्ञापनों की तरह एक्सपोर्ट करना

  1. खाता ट्री में उस कैंपेन वाले खाते को चुनें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
  2. टाइप लिस्ट में विज्ञापन चुनें और फिरटेक्स्ट विज्ञापन चुनें.
  3. डेटा व्यू में वे विज्ञापन चुनें जिन्हें आप रिस्पॉन्सिव विज्ञापनों में बदलना चाहते हैं.
  4. इस रूप में एक्सपोर्ट करें पर क्लिक करें. इसके बाद, रिस्पॉन्सिव विज्ञापनों के रूप में एक्सपोर्ट करें चुनें.
  5. अपनी फ़ाइल के लिए, फ़ाइल टाइप और वह जगह चुनें जहां आप उसे सेव करना चाहते हैं.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.
  7. फ़ाइल खोलें.
  8. छूटे हुए ये फ़ील्ड भरें:
    1. लंबी हेडलाइन
    2. कारोबार का नाम
    3. इमेज
  9. नए नाम से फ़ाइल सेव करें.
  10. Google Ads Editor के खाता मैनेजर में वह खाता चुनें जिसमें आप फ़ाइल इंपोर्ट करना चाहते हैं.
  11. पहले इंपोर्ट करें और फिर इस फ़ाइल से… पर क्लिक करें
  12. इंपोर्ट होने के बाद, हो गया पर क्लिक करें.

बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों को रिस्पॉन्सिव विज्ञापनों के रूप में एक्सपोर्ट करना

  1. खाता ट्री में उस कैंपेन वाले खाते को चुनें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
  2. टाइप लिस्ट में विज्ञापन और फिर बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापन चुनें.
  3. डेटा व्यू में वे विज्ञापन चुनें जिन्हें आप रिस्पॉन्सिव विज्ञापनों में बदलना चाहते हैं.
  4. इस रूप में एक्सपोर्ट करें पर क्लिक करें. इसके बाद, रिस्पॉन्सिव विज्ञापनों के रूप में एक्सपोर्ट करें चुनें.
  5. अपनी फ़ाइल के लिए, फ़ाइल टाइप और वह जगह चुनें जहां आप उसे सेव करना चाहते हैं.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.
  7. फ़ाइल खोलें.
  8. छूटे हुए ये फ़ील्ड भरें:
    1. कारोबार का नाम
    2. इमेज
  9. Google Ads Editor के खाता मैनेजर में वह खाता चुनें जिसमें आप फ़ाइल इंपोर्ट करना चाहते हैं.
  10. पहले इंपोर्ट करें और फिर इस फ़ाइल से… पर क्लिक करें
  11. इंपोर्ट होने के बाद, हो गया पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13445563282741084515
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false