नेविगेशन की खास जानकारी

Google Ads Editor इंटरफ़ेस की खास जानकारी के साथ शुरुआत करें.

  1. ऐप्लिकेशन मेन्यू: Windows में, ऐप्लिकेशन मेन्यू Google Ads Editor इंटरफ़ेस के सबसे ऊपर होता है.
    Mac ओएस में, ऐप्लिकेशन मेन्यू आपकी स्क्रीन के सबसे ऊपर होता है:
  2. टूलबार: टूलबार Google Ads Editor के सबसे ऊपर होता है. कोई खाता खोलने या जोड़ने, हाल ही के बदलावों को डाउनलोड करने, Google Ads पर बदलावों की जांच करने या उन्हें पोस्ट करने और खाते के आंकड़े देखने के लिए इन बटनों का इस्तेमाल करें.
  3. ट्री व्यू: आप जिस खाते, कैंपेन या विज्ञापन समूह को देखना या उसमें बदलाव करना चाहते हैं उसे चुनने या खोजने के लिए ट्री व्यू का इस्तेमाल करें जिसे खाता ट्री भी कहा जाता है. खाते के नाम या किसी भी कैंपेन के बगल में दिए गए तीर पर क्लिक करके उसे बड़ा या छोटा करें.
  4. प्रकार सूची: अपने चुने गए खाते, कैंपेन या विज्ञापन समूह का डेटा देखने या खोजने के लिए, प्रकार सूची में किसी आइटम पर क्लिक करें. उदाहरण के लिए, ट्री व्यू में कोई कैंपेन चुनें, इसके बाद प्रकार सूची में कीवर्ड चुनकर डेटा व्यू में उस कैंपेन के कीवर्ड देखें.
  5. डेटा व्यू: डेटा व्यू आपके खाते, कैंपेन या विज्ञापन समूह की सामग्री दिखाता है. आपके डेटा दृश्य की सामग्रियां, ट्री व्यू और प्रकार सूची में आपके चुने गए आइटम के आधार पर बदल जाएंगी.
  6. बदलाव पैनल: जब आप डेटा व्यू में कोई लाइन चुनते हैं, तो उसे बदलाव पैनल में या सीधे चुनी हुई लाइन में टाइप करके बदलाव कर सकते हैं. बदलाव पैनल को फ़्री-फ़्लोटिंग विंडो की तरह खोलने के लिए नए (अलग विंडो) में खोलें आइकॉन पर क्लिक करें. डेटा व्यू में ज़्यादा कॉलम दिखाने के लिए आप पैनल का आकार बदल सकते हैं.

आप Google Ads Editor इंटरफ़ेस में एक या इससे ज़्यादा बदलाव पैनल को छोटा करके अपने खाते की जानकारी देखने या उसमें बदलाव करने के लिए ज़्यादा जगह बना सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15932966487512639501
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false