Google Ads Editor में साइन इन करने की प्रक्रिया में जल्द ही बदलाव होने वाले हैं. यहां क्लिक करके पता करें कि आपको इन बदलावों के लागू होने के बाद क्या करना होगा
- Google Ads Editor एक मुफ़्त और डाउनलोड किया जा सकने वाला ऐप्लिकेशन है. इसकी मदद से, Google Ads कैंपेन मैनेज किए जाते हैं.
- बुनियादी प्रोसेस बहुत आसान है: एक या उससे ज़्यादा खातों को डाउनलोड करें, ऑफ़लाइन बदलाव करें, और फिर उन बदलावों को Google Ads पर अपलोड कर दें.
- Google Ads Editor का इस्तेमाल करके, आपका काम जल्दी पूरा हो जाता है और आसानी से एक साथ कई बदलाव किए जा सकते हैं.
Google Ads Editor की मदद से क्या किया जा सकता है
विज्ञापन देने वाला कोई भी व्यक्ति, Google Ads Editor का इस्तेमाल कर सकता है. इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि उसके खाते में कैंपेन की संख्या कितनी है. हालांकि, यह खास तौर पर ऐसे खातों के लिए बहुत काम का है जिनमें कई कैंपेन के साथ-साथ कीवर्ड या विज्ञापनों की बड़ी सूचियां हैं. उदाहरण के लिए, आपके पास इन कामों को करने का विकल्प होगा:
- बल्क में बदलाव करने वाले टूल की मदद से, तेज़ी से एक साथ कई बदलाव करना.
- किसी खाते में बदलाव करने या प्रस्ताव शेयर करने के लिए, फ़ाइलें एक्सपोर्ट और इंपोर्ट करना.
- सभी कैंपेन या कैंपेन के किसी सबसेट के आंकड़े देखना.
- एक साथ कई खातों को देखना, उन्हें मैनेज करना, और उनमें बदलाव करना.
- सभी विज्ञापन ग्रुप या कैंपेन में टेक्स्ट को खोजकर, उसमें बदलाव करना.
- विज्ञापन ग्रुप और कैंपेन के बीच आइटम को कॉपी करना या उनकी जगह बदलना.
- अपने कैंपेन को एडिट करते समय, कई बदलावों को पहले जैसा करना. साथ ही, उन बदलावों को फिर से लागू करना.
- ड्राफ़्ट को खाते में अपलोड करने से पहले, उसमें बदलाव करना.
- ऑफ़लाइन होने पर भी काम करते रहना.
Google Ads के साथ Google Ads Editor का इस्तेमाल करना
Google Ads Editor का इस्तेमाल शुरू करने के बाद भी, https://ads.google.com पर साइन इन करके, Google Ads खाते में बदलाव किए जा सकते हैं. यह पक्का करने के लिए कि Google Ads Editor के सबसे नए वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, अपने हाल ही में किए गए बदलावों को डाउनलोड करें.