पुश नोटिफ़िकेशन सेट अप करना (Google Ads मोबाइल ऐप्लिकेशन के लिए)

Google Ads मोबाइल ऐप्लिकेशन में पुश नोटिफ़िकेशन चालू करें. इससे आप परफ़ॉर्मेंस में हुए बदलावों और नई सुविधाओं के बारे में काम के अपडेट पा सकेंगे. साथ ही, चाहे आप कहीं भी हों, कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर करने के लिए सुझाव भी पा सकेंगे.

पुश नोटिफ़िकेशन कैसे सेट अप करें

iOS डिवाइस के लिए नोटिफ़िकेशन चालू करना

  1. नीचे मौजूद, नेविगेशन बार में ज़्यादा पर टैप करें. इसके बाद, सेटिंग चुनें.
  2. नोटिफ़िकेशन चालू करें पर टैप करें.
  3. सूचनाएं पर टैप करें.
  4. सूचनाओं की अनुमति दें पर टैप करें.

Android डिवाइस के लिए नोटिफ़िकेशन चालू करना

  1. नीचे मौजूद, नेविगेशन बार में ज़्यादा पर टैप करें. इसके बाद, सेटिंग चुनें.
  2. नोटिफ़िकेशन चालू करें पर टैप करें.
  3. सूचनाएं पर टैप करें.
  4. सूचनाएं दिखाएं पर टैप करें.

नोटिफ़िकेशन की कैटगरी चुनना

  1. नीचे मौजूद, नेविगेशन बार में ज़्यादा पर टैप करें. इसके बाद, सेटिंग चुनें.
  2. ऐसी नोटिफ़िकेशन कैटगरी पर टॉगल करें जिनके लिए आप सूचना पाना चाहते हैं. अगर टॉगल नहीं दिखते हैं, तो पहले आप पसंद की किसी श्रेणी पर टैप करें. इसके बाद, सूचनाएं दिखाएं पर टैप करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
12406391458108937618
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false
true
false