कन्वर्ज़न के लिए कस्टम वैरिएबल के बारे में जानकारी

कस्टम वैरिएबल की मदद से, आप अपने कारोबार के लिए ज़रूरी कन्वर्ज़न इवेंट के साथ कस्टम डाइमेंशन असाइन कर सकते हैं. इससे आपके कन्वर्ज़न में रिच डेटा जुड़ जाएगा, ताकि आप अपनी रिपोर्ट को और ज़्यादा सेगमेंट में बांट सकें. इससे आपको गहराई से यह समझने में मदद मिलेगी कि आपके कैंपेन से किस तरह के कन्वर्ज़न मिले हैं.

इस लेख में बताया गया है कि कस्टम वैरिएबल क्या हैं और वे कैसे काम करते हैं.

यह कैसे काम करता है

आप कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग का इस्तेमाल करके या ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न अपलोड करके कस्टम वैरिएबल बना सकते हैं:

  • कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग: आप अपने कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग में नए पैरामीटर तय कर सकते हैं और जोड़ सकते हैं. कन्वर्ज़न ट्रैकिंग टैग में जुड़ने के तुरंत बाद, वे नए पैरामीटर Google Ads में अपने-आप दिखने लग जाएंगे. उस डेटा को रिकॉर्ड करने के लिए, आपको Google Ads में उन पैरामीटर को "चालू" करना होगा. अपने खाते में कस्टम वैरिएबल चालू करने के बाद डेटा, रिकॉर्ड होना शुरू हो जाएगा और कुछ ही घंटों में यह आपकी रिपोर्ट के सेगमेंट तैयार करने के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
  • ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न: आप ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न में कस्टम कन्वर्ज़न वैल्यू शामिल कर सकते हैं. ये मैन्युअल तरीके से अपलोड किए गए होते हैं और विज्ञापन तीसरे पक्ष से या Google Ads API से अपने-आप इंपोर्ट होते हैं. अपने खाते में कस्टम वैरिएबल बनाने और उन्हें चालू करने के बाद, आप इस जानकारी का इस्तेमाल करके अपने ऑफ़लाइन अपलोड में कस्टम वेरिएबल कॉलम जोड़ सकते हैं.

फ़ायदे

कस्टम वैरिएबल की मदद से आप विज्ञापन पर होने वाले खर्च को बेहतर ढंग से समझ सकते हैं. ऐसा करने के लिए, जब उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट पर खरीदारी करते हैं या फ़ॉर्म सबमिट करते हैं, तब उपयोगकर्ताओं की कार्रवाइयों की मदद से कारोबार से जुड़ा खास डेटा उपलब्ध होता है. यह तरीका खास तौर पर तब मददगार होता है, जब आप अपने कारोबार के लिए खास डाइमेंशन के तहत कन्वर्ज़न के बारे में अहम जानकारी पाना चाहते हैं.

उदाहरण:

कोई होटल चेन, अपने कन्वर्ज़न नंबर को इन मुख्य डाइमेंशन के हिसाब से देख सकती है:

  • होटल का नाम
  • कमरे के किराये की कैटगरी (ज़्यादा, न कम न ज़्यादा, और कम)
  • ग्राहक लॉयल्टी की स्थिति

यह कारोबार के ज़रूरी सवालों के जवाब देने के लिए पहले से ही रिपोर्टिंग वाले विकल्पों के होस्ट को चालू करता है, उदाहरण के लिए:

  • कितने ग्राहक होटल A के लिए विज्ञापन पर क्लिक करते हैं और दूसरा होटल बुक कर लेते हैं?
  • क्या मेरे विज्ञापनों के साथ इंटरैक्ट करने वाले लॉयल्टी कार्ड के मालिक, लॉयल्टी कार्ड न रखने वाले ग्राहकों की तुलना में हर बुकिंग पर ज़्यादा खर्च करते हैं? क्या वे ज़्यादा महंगे कमरे बुक करते हैं?
  • सबसे ज़्यादा स्टार रेटिंग वाले होटलों को बुक करने के लिए, आम तौर पर किस तरह के सामान्य कीवर्ड का इस्तेमाल होता है?

जब आप अपना कस्टम वैरिएबल सेट अप करना चाहें, तो कन्वर्ज़न के लिए कस्टम वैरिएबल सेट अप करें पढ़ें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16626290614366445526
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false