होटल कैंपेन का विश्लेषण करने के लिए बिड सिम्युलेटर का इस्तेमाल करना

Hotel Ads बिड सिम्युलेटर की मदद से आप यह जान सकते हैं कि किसी खास होटल ग्रुप के लिए लगाई गई बोली कैसा परफ़ॉर्म कर सकती है. आपको बोलियों में कितना बदलाव करना होगा और इससे आपकी परफ़ॉर्मेंस पर क्या असर पड़ सकता है, यह जानने के लिए बिड सिम्युलेटर का इस्तेमाल करें.

यह कैसे काम करता है

बिड सिम्युलेटर, Google पर हुई होटल विज्ञापन की नीलामियों से पिछले सात दिनों का डेटा इकट्ठा करके उनका विश्लेषण करता है. यह आपके विज्ञापनों की क्वालिटी, विज्ञापन देने वाले दूसरे लोगों की बोलियों, और बोली घटाने या बढ़ाने के डेटा जैसी जानकारी को भी ध्यान में रखता है. इसके बाद, यह टूल अनुमान लगाता है कि आपकी मूल बोली में कुछ खास बदलाव करने पर आपके क्लिक, लागत, इंप्रेशन, और कन्वर्ज़न पर क्या असर पड़ सकता है.

शुरू करने से पहले

ध्यान रखें:

  • किसी होटल ग्रुप के लिए बोली में बदलावों की वजह से, ट्रैफ़िक में बहुत ज़्यादा बढ़ोतरी हो सकती है. इससे आप अपनी बजट सीमा तक पहुंच सकते हैं. हम आपको बोली में बदलावों की अनुमानित लागत दिखाएंगे. इन बदलावों का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा लेने के लिए, आपको अपना बजट बढ़ाना पड़ सकता है.
  • बिड सिम्युलेटर के अनुमान में, विज्ञापन देने वाले दूसरे लोगों की बोली के बदलावों को शामिल नहीं किया जाता.
  • यह टूल तब उपलब्ध होता है, जब किसी होटल ग्रुप के विज्ञापनों को इतनी नीलामियों में शामिल किया गया हो या उन्हें इतने इंप्रेशन मिले हों जिनसे बोली की अलग रकम के साथ उनकी परफ़ॉर्मेंस का सही अनुमान लगाया जा सके. अगर आपको बिड सिम्युलेटर दिखाई नहीं दे रहा है, तो शायद आपको अपने विज्ञापनों को कुछ देर और चलने देना चाहिए. आपको बोलियां या भागीदारी दर बढ़ाकर, ज़्यादा नीलामियों में शामिल होने की कोशिश करनी चाहिए.
  • आपकी मौजूदा बोली के लिए बिड सिम्युलेटर में दिखाया गया डेटा, पिछले सात दिनों के ट्रैफ़िक पर आधारित एक अनुमान होता है. अगर आपने हाल ही में अपनी बोली बदली है, तो आपको बिड सिम्युलेटर में मौजूदा डेटा और आपके खाते में मौजूद डेटा के बीच फ़र्क़ दिख सकता है.
  • अगर आप डॉलर में बिडिंग नहीं कर रहे हैं, तो हम “मैक्स सीपीसी बिड”, "कीमत”, और “कन्वर्ज़न” कॉलम में डॉलर को उस मुद्रा से बदल देंगे जो आपने अपने ग्राहक खाते में सेट की है. कन्वर्ज़न, सिम्युलेशन के समय के दामों का इस्तेमाल करता है. इसलिए, मुद्रा की दरों में रोज़ाना होने वाले उतार-चढ़ाव की वजह से, उन अनुमानों में मामूली गड़बड़ियां हो सकती हैं.
  • सीपीसी बिड सिम्युलेशन, Google Ads API की मदद से उपलब्ध होता है और होटल ग्रुप लेवल पर एग्रीगेट किया जाता है. बोली सिम्युलेशन के अनुमान पाने के लिए, होटल ग्रुप कम से कम 100 इंप्रेशन मिले हों.

निर्देश

यहां, किसी एक होटल ग्रुप और कैंपेन ग्रुप के लिए अनुमानों को देखने का तरीका बताया गया है:

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

किसी एक होटल ग्रुप के अनुमानों को देखने के लिए

  1. Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. कैंपेन पर क्लिक करें.
  4. वह कैंपेन चुनें जिसके साथ आपको काम करना है.
  5. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें. इसके बाद, विज्ञापन ग्रुप पर क्लिक करें.
  6. इसके बाद, होटल ग्रुप टैब पर क्लिक करके होटल ग्रुप चुनें.
  7. “ज़्यादा से ज़्यादा सीपीसी%" कॉलम या “ज़्यादा से ज़्यादा सीपीसी" कॉलम में, बोली के बगल में मौजूद सिम्युलेटर ग्राफ़ आइकॉन Bid Simulator icon पर क्लिक करें.
  8. बिड सिम्युलेटर विंडो में, बोली लगाने के अलग-अलग विकल्प चुनकर देखें कि वे आपके ट्रैफ़िक पर कैसे असर डाल सकते हैं.
  9. अपनी बोली को बदलने और उसे सीधे अपने होटल ग्रुप पर लागू करने के लिए, बिड सिम्युलेटर में बोली लगाने का नया विकल्प चुनें.
  10. सेव करें पर क्लिक करें.

किसी एक कैंपेन ग्रुप के अनुमानों को देखने के लिए

  1. Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. कैंपेन पर क्लिक करें.
  4. "बजट" कॉलम में, कैंपेन बजट के बगल में मौजूद सिम्युलेटर ग्राफ़ आइकॉन Bid Simulator icon पर क्लिक करें.
  5. बिड सिम्युलेटर विंडो में, बोली लगाने के अलग-अलग विकल्प चुनकर देखें कि वे आपके ट्रैफ़िक पर कैसे असर डाल सकते हैं.
  6. अपनी बोली को बदलने और उसे सीधे अपने कैंपेन पर लागू करने के लिए, बिड सिम्युलेटर में बोली लगाने का नया विकल्प चुनें.
  7. सेव करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12618666680696995648
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false