Google Ads के लिए विज्ञापन रोकने की सुविधा बंद करना

अगर आपके ब्राउज़र पर, विज्ञापन रोकने वाला एक्सटेंशन चल रहा है (उदाहरण के लिए, Google Chrome की विज्ञापन ब्लॉक करने वाली सुविधा या तीसरे पक्ष की विज्ञापन ब्लॉक करने वाली कोई और सुविधा), तो आपके Google Ads में सबसे ऊपर लाल रंग के बैनर में गड़बड़ी का मैसेज दिख सकता है. साथ ही, यह भी हो सकता है कि Google Ads का इस्तेमाल करते हुए आप अपने विज्ञापन की झलक न देख पाएं. अगर आप Google Ads को कई ब्राउज़र पर ऐक्सेस करते हैं, तो हो सकता है कि सभी ब्राउज़र या कुछ नेटवर्क पर, गड़बड़ी का यह मैसेज लगातार न दिखे. विज्ञापन रोकने वाली सुविधा आपके ब्राउज़र में चालू है या नहीं, यह देखने का तरीका इस लेख में बताया गया है. साथ ही, Google Chrome की विज्ञापन रोकने वाली सुविधा को बंद करने का तरीका भी बताया गया है. विज्ञापन रोकने वाली किसी तीसरे पक्ष की सुविधा को बंद करने के लिए, डेवलपर से सलाह लें. 

शुरू करने से पहले

विज्ञापन रोकने वाली किसी सुविधा की वजह से आपको विज्ञापन की झलक देखने में कोई परेशानी तो नहीं हो रही, यह जांचने के लिए Google Ads खोलें और कम से कम दो ब्राउज़र में गड़बड़ी की जांच करें. साथ ही, निजी ब्राउज़र की विंडो (Chrome का गुप्त मोड) भी जांच लें. ध्यान दें: Google Chrome में विज्ञापन रोकने वाली सुविधा को बंद करने का तरीका, अगले सेक्शन के निर्देशों में बताया गया है. हालांकि, अगर विज्ञापन रोकने वाली सुविधा किसी दूसरे ब्राउज़र में है, तो ये निर्देश लागू नहीं होंगे.

विज्ञापन रोकने वाली सुविधा को बंद करना (डेस्कटॉप)

सभी साइटों पर विज्ञापन दिखाए जाने की अनुमति देने के लिए, अपनी साइट की सेटिंग बदली जा सकती है.

  1. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद सेटिंग उसके बाद बेहतर उसके बाद साइट सेटिंग  उसके बाद विज्ञापन पर क्लिक करें. 
  2. तंग करने वाले विज्ञापन दिखाने वाली साइटों पर, ब्लॉक किए गए विज्ञापन (सुझाए गए) चालू करें. 

खास साइटों पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति देना

अगर आपको किसी साइट पर भरोसा है, तो उस साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति देने के लिए कोई अपवाद जोड़ा जा सकता है.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Chrome खोलें.

  2. ऐसे किसी पेज पर जाएं जहां विज्ञापन ब्लॉक किए गए हों.
  3. वेब पते की बाईं ओर मौजूद, लॉक करें लॉक या जानकारी जानकारी पर क्लिक करें.
  4. "विज्ञापनों" की दाईं ओर मौजूद, तीर के निशान तीर पर क्लिक करें.
  5. इस साइट पर हमेशा अनुमति दें चुनें.
  6. वेबपेज को फिर से लोड करें.

विज्ञापन रोकने वाली सुविधा को बंद करना

अगर आपको किसी साइट पर भरोसा है, तो उस साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति देने के लिए कोई अपवाद जोड़ा जा सकता है.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद जानकारी जानकारी पर टैप करें.
  3. साइट सेटिंग पर टैप करें.
  4. "विज्ञापनों" के बगल में मौजूद, डाउन ऐरो डाउन ऐरो पर टैप करें.
  5. अनुमति है पर टैप करें.
  6. वेबपेज को फिर से लोड करें.

अपनी साइट पर विज्ञापनों को ब्लॉक करने से Chrome को रोकना

Chrome ऐसे विज्ञापनों को वेबसाइटों से हटा देता है जो Better Ads Standards का उल्लंघन करते हैं. ये मानक ऐसे विज्ञापनों को दिखाने से रोकते हैं जो खास तौर पर लोगों को परेशान करने वाले होते हैं.

अगर आपकी किसी साइट से विज्ञापन हटाए जा रहे हैं, तो विज्ञापन अनुभव रिपोर्ट पर जाएं. रिपोर्ट में आपको अपनी साइट से जुड़ी सभी समस्याओं और उन्हें दूर करने के तरीके का पता चलेगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3548052066506176724
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false