कॉल दिलाने वाले क्लिक के बारे में जानकारी

आपको अपने स्मार्ट कैंपेन के डैशबॉर्ड में कॉल दिलाने वाले क्लिक नज़र आएंगे. ऐसा तब ही होगा, जब आपके स्मार्ट कैंपेन से कोई फ़ोन नंबर, Google कॉल फ़ॉरवर्डिंग नंबर (GFN) के बिना जुड़ा होगा. संभावित ग्राहक जितनी बार मोबाइल डिवाइस से आपके विज्ञापन में दिए "कॉल" बटन पर टैप करते हैं, उसे कॉल दिलाने वाले क्लिक कहा जाता है. विज्ञापन से मिलने वाले कॉल की संख्या का करीब-करीब सही अनुमान लगाकर, आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि विज्ञापन से आपके कारोबार को कितना फ़ायदा हो रहा है.

आपका विज्ञापन, लोगों को आपकी वेबसाइट पर ले जाकर भी कॉल जनरेट कर सकता है. हालांकि, वे कॉल इस मेट्रिक में शामिल नहीं किए जाते.

ध्यान दें: नए स्मार्ट कैंपेन के लिए, Google कॉल फ़ॉरवर्डिंग नंबर (GFN) उन सभी देशों में ज़रूरी है जहां यह सुविधा उपलब्ध है. इसके साथ फ़ोन नंबर भी जुड़ा होना चाहिए. ऐसे देश जहां GFN की सुविधा मौजूद है उनकी सूची देखें. इन देशों में कॉल मेट्रिक को, रिपोर्ट किए गए कॉल के तौर पर दिखाया जाता है. रिपोर्ट किए गए कॉल के बारे में ज़्यादा जानें

अगर आप ऐसे देश में विज्ञापन दिखा रहे हैं जहां Google कॉल फ़ॉरवर्डिंग नंबर (GFN) की सुविधा उपलब्ध नहीं है, तो वहां रिपोर्ट किए गए कॉल की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. ऐसे में, कॉल मेट्रिक को कॉल दिलाने वाले क्लिक के तौर पर दिखाया जाता है, न कि रिपोर्ट किए गए कॉल के तौर पर.

कॉल दिलाने वाले क्लिक सेट अप करने का तरीका

अगर आप “कॉल” को अपना कैंपेन लक्ष्य चुनते हैं, तो आपको एक फ़ोन नंबर देना होगा. उस नंबर पर, सीधे आपके विज्ञापन से कॉल आएंगे. बाकी सभी कैंपेन लक्ष्यों के साथ, विज्ञापनों में कॉल का बटन जोड़ना ज़रूरी नहीं है.

विज्ञापन से जिस फ़ोन नंबर पर कॉल आते हैं उसमें आप किसी भी समय दूसरा फ़ोन नंबर जोड़ सकते हैं या उसमें बदलाव कर सकते हैं:

  1. उस कैंपेन पर जाएं जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
  2. “विज्ञापन टेक्स्ट, इमेज, और लैंडिंग पेज” कार्ड पर, बदलाव करें पर क्लिक करें.
  3. कारोबार की जानकारी वाले टैब पर क्लिक करें.
  4. अपने विज्ञापन में कॉल का बटन दिखाएं बॉक्स चुना हुआ होना चाहिए.
  5. 'बदलाव करें' आइकॉन सेटिंग में बदलाव करना, पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करके अपना फ़ोन नंबर डालें.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6779795370558540385
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false