स्मार्ट कैंपेन की मदद से आप यह पता लगा सकते हैं कि आपके विज्ञापन देखने या उन पर क्लिक करने के बाद, लोगों ने आपके कारोबार की प्रोफ़ाइल पर कितनी बार कार्रवाई की है.
जगह की जानकारी से जुड़ी कार्रवाइयों से पता चलता है कि कोई व्यक्ति आपके कारोबार की जगह पर आना चाहता है. जगह की जानकारी से जुड़ी कार्रवाइयां देखने के लिए, आपको अपने Business Profile को सेट अप करके, उसकी पुष्टि करनी होगी. साथ ही, आपके खाते स्मार्ट कैंपेन से जुड़े होने चाहिए. अपने Business Profile को स्मार्ट कैंपेन से जोड़ने के बारे में ज़्यादा जानें
जगह की जानकारी से जुड़ी कार्रवाइयों के काम करने का तरीका
जगह की जानकारी से जुड़ी कार्रवाई की गिनती तब की जाती है, जब कोई व्यक्ति आपका विज्ञापन देखने या उस पर क्लिक करने के बाद, आपके कारोबार की प्रोफ़ाइल पर जाता है.
आपके कारोबार की प्रोफ़ाइल पर की गई कार्रवाइयां
आप यह देख सकते हैं कि आपके विज्ञापन को देखने या क्लिक करने के बाद, लोग आपकी कारोबार की प्रोफ़ाइल पर किस तरह की कार्रवाइयां कर रहे हैं.
किस तरह की कार्रवाइयां की जा सकती हैं उसके कुछ उदाहरण:
- आपके कारोबार की जगह के दिशा-निर्देशों के लिए क्लिक
- कारोबार के खुले होने का समय
- फ़ोटो
- समीक्षाएं