होटल कैंपेन का डेटा कितना नया है

Google Ads खाते का डेटा देखते समय, इस बात पर ध्यान देना ज़रूरी है कि आपके आंकड़े कितने नए हैं. परफ़ॉर्मेंस डेटा तुरंत उपलब्ध नहीं हो पाता है. कुछ मेट्रिक दिन में सिर्फ़ एक बार अपडेट होती हैं, बाकी हर चार घंटे में अपडेट होती हैं. अपने खाते की परफ़ॉर्मेंस का पता लगाने के दौरान, यह जानना आपके लिए उपयोगी रहेगा कि आपके खाते का हाल ही का कुछ डेटा अभी तक नहीं दिख रहा है.

ध्यान दें: यह लेख सिर्फ़ होटल कैंपेन के लिए है. कृपया ध्यान दें: डेटा को अपडेट करने के बारे में जानकारी देने वाला ऐसा ही एक लेख, सामान्य Google Ads डेटा के लिए भी है.

यह कैसे काम करता है

ज़्यादातर मामलों में, आपके खाते के आंकड़े (जैसे, क्लिक, कन्वर्ज़न, और इंप्रेशन) उसी शेड्यूल पर अपडेट किए जाते हैं जिस पर Google Ads में दूसरे कैंपेन टाइप अपडेट किए जाते हैं.

हालांकि, कुछ मेट्रिक और रिपोर्ट को प्रोसेस करने में ज़्यादा समय लगता है या उनका आकलन पैसिफ़िक स्टैंडर्ड टाइम (पीएसटी) के हिसाब से, दिन में सिर्फ़ एक बार (न कि लगातार) किया जाता है. इस वजह से, मौजूदा दिन का डेटा अगले दिन ही मिल पाता है. उदाहरण के लिए, मंगलवार का डेटा बुधवार को किसी तय समय के पहले नहीं मिल पाएगा. इसलिए, इन मेट्रिक को देखते समय अपने समय क्षेत्र का ध्यान रखें.

नीचे दिए गए चार्ट से पता चलता है कि मंगलवार के डेटा से जुड़ी कुछ मेट्रिक और रिपोर्ट, नमूने के तौर पर दिए गए तीन समय क्षेत्रों के लिए कब तक तैयार और अपडेट होंगी.

मेट्रिक/रिपोर्ट अगर आप सैन फ़्रांसिस्को (पीएसटी) में मौजूद हैं, तो आपका मंगलवार का डेटा कब तैयार होगा. अगर आप लंदन (जीएमटी) में मौजूद हैं, तो आपका मंगलवार का डेटा कब तैयार होगा. अगर आप टोक्यो (जेएसटी) में मौजूद हैं, तो मंगलवार का आपका डेटा कब तैयार होगा.
क्लिक शेयर बुधवार, सुबह 9 बजे बुधवार, शाम 5 बजे गुरुवार, रात 2 बजे
सभी इंप्रेशन शेयर मेट्रिक, एलिजिबल इंप्रेशन, और कीमत की तुलना करने वाली मेट्रिक हर चार घंटे में अपडेट होती हैं. अपडेट होने का यह समय सुबह 5 बजे पीएसटी (उदाहरण के लिए, कीमत बकेट और होटल के किराये में अंतर का प्रतिशत) से शुरू होता है सुबह 5 बजे, सुबह 9 बजे, दोपहर 1 बजे, शाम 5 बजे, रात 9 बजे, रात 1 बजे बुधवार, सुबह 5 बजे दोपहर 1 बजे, शाम 5 बजे, रात 9 बजे, गुरुवार, रात 1 बजे, गुरुवार, सुबह 5 बजे, गुरुवार, सुबह 9 बजे, गुरुवार, दोपहर 1 बजे बुधवार, रात 9 बजे, गुरुवार, रात 1 बजे, गुरुवार, सुबह 5 बजे, गुरुवार, सुबह 9 बजे, गुरुवार, दोपहर 1 बजे, गुरुवार, शाम 5 बजे, गुरुवार, रात 9 बजे

बदलाव

कभी-कभी आपकी मेट्रिक, क्लिक होने के एक या उससे ज़्यादा दिन के बाद अपडेट हो सकती हैं. ऐसा कई वजहों से हो सकता है. इसमें इनके अलावा, कुछ और वजहें हो सकती हैं:

  • जब कोई कन्वर्ज़न शुरुआती क्लिक के कई दिनों बाद होता है
  • जब हमें किसी ऐसे अमान्य ट्रैफ़िक का पता चलता है जिसे हटाना ज़रूरी होता है

अगर बाद के महीने में, बिल में शामिल किए जाने लायक किसी इवेंट (जैसे कि क्लिक) में बदलाव किए जाते हैं, तो उन्हें बिलिंग से जुड़े बदलाव के रूप में सूची में शामिल किया जाता है.

Google Analytics से इंपोर्ट किए गए कन्वर्ज़न

Google Analytics से Google Ads में इंपोर्ट किए गए लक्ष्य और लेन-देन की जानकारी, आम तौर पर 12 घंटे के अंदर Google Ads के कन्वर्ज़न वाले आंकड़ों में दिखने लगते हैं. हालांकि, ऐसा तब होता है, जब इनके लिए “लास्ट क्लिक” एट्रिब्यूशन मॉडल का इस्तेमाल हो. तुलना के लिए, “लास्ट क्लिक” मॉडल का इस्तेमाल करके दिखाए गए कन्वर्ज़न का Google Ads कन्वर्ज़न ट्रैकिंग डेटा, आम तौर पर तीन घंटे में दिखने लगता है. हालांकि, अन्य मॉडल का इस्तेमाल करने पर, AdWords कन्वर्ज़न ट्रैकिंग डेटा को दिखने में 15 घंटे तक लग जाते हैं.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17248057195513992755
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false