अगर आप महीने के इनवॉइस का इस्तेमाल करके, Google Ads खाते के लिए पैसे चुकाते हैं, तो आपके खाते में बिलिंग सेट अप बंद हो सकता है. इसकी कई वजहें हो सकती हैं, जैसे:
- खाते को, पैसे चुकाने वाले मैनेजर खाते से अलग कर दिया गया हो
- पेमेंट्स प्रोफ़ाइल को, पैसे चुकाने वाले मैनेजर खाते से अलग कर दिया गया हो
- खाते से काफ़ी समय से विज्ञापन न दिखाए गए हों
ऊपर बताए गए मामलों में, Google Ads खाते का इस्तेमाल जारी रखने के लिए, आपको खाते में नया बिलिंग सेट अप बनाना होगा.
Google Ads खाता सेट अप करने के लिए आपके पास दो विकल्प हैं: खाते को महीने के इनवॉइस पर रखें. इसके अलावा, आप इसे मैन्युअल तौर पर या अपने-आप पैसे चुकाने की सुविधा का इस्तेमाल करके भी सेट अप कर सकते हैं (देखें कि आपके देश में, पैसे चुकाने के कौनसे तरीके उपलब्ध हैं).
महीने के इनवॉइस का इस्तेमाल करना
अगर आप Google Ads खाते के लिए, महीने के इनवॉइस के विकल्प को इस्तेमाल करते रहना चाहते हैं, तो आपको यह खाता उस मैनेजर खाते से जोड़ना होगा जिसमें उसका बिलिंग सेट अप है. इस मैनेजर खाते को पैसे चुकाने वाला मैनेजर खाता कहा जाता है.
पहले यह पक्का करें कि आपका Google Ads खाता, पैसे चुकाने वाले उसी मैनेजर खाते से जुड़ा है जिसे आपने चुना है. इसके बाद, उस मैनेजर खाते में लॉग इन करें (स्टैंडर्ड, एडमिन या सिर्फ़ बिलिंग करने वाले उपयोगकर्ता के तौर पर). साथ ही, इस लेख में, सेट अप करने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें.
मैन्युअल तरीके सेया अपने-आप पैसे चुकाने की सुविधा का इस्तेमाल करना
अगर आप अपने खाते में महीने के इनवॉइस का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो आप मैन्युअल तौर पर या अपने-आप पैसे चुकाने की सुविधा का इस्तेमाल करके, बिलिंग सेट अप कर सकते हैं (देखें कि आपके देश में, पैसे चुकाने के कौनसे तरीके उपलब्ध हैं).
अगर आप ऐसा करने के लिए तैयार हैं, तो पैसे चुकाने का तरीका जोड़ना पर दिए गए निर्देशों के मुताबिक आगे बढ़ें.