लोकेशन इंसर्शन (जगह का नाम डालना) की सुविधा से, रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन (सर्च क्वेरी के हिसाब से ढल जाने वाले विज्ञापन) के टेक्स्ट को, ग्राहकों की जगहों, आम तौर पर लोगों के आने-जाने वाली जगहों या ग्राहकों की दिलचस्पी वाली जगहों के मुताबिक बनाया जा सकता है. रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापनों में लोकेशन इंसर्शन की सुविधा, विज्ञापन टेक्स्ट में उस जगह को हाइलाइट करती है जहां आपका प्रॉडक्ट या सेवा ऑफ़र की जाती है. उदाहरण के लिए, विज्ञापनों को उपयोगकर्ताओं की जगहों, आम तौर पर लोगों के आने-जाने वाली जगहों या उपयोगकर्ताओं की दिलचस्पी वाली जगहों के मुताबिक बनाने के लिए, “आगरा के होटल”, “दिल्ली के होटल” या “जयपुर में, मांग पर प्लंबर” जैसी हेडलाइन बनाई जा सकती हैं.
इस लेख में बताया गया है कि Google Ads में रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापनों के लिए, लोकेशन इंसर्शन की सुविधा कैसे काम करती है और इसे सेट अप करने का तरीका क्या है.
फ़ायदे
- मैसेज को ज़रूरत के हिसाब से बनाना: विज्ञापनों को उपयोगकर्ताओं की जगह या जिस जगह में उनकी दिलचस्पी है उसके हिसाब से बनाया जाता है. इस बारे में ज़्यादा जानें कि हम ये भौगोलिक जगहें कैसे करते हैं.
- कुशलता से काम करना: हज़ारों लाइन अपलोड करने और विज्ञापन कस्टमाइज़र फ़ाइल को मैनेज करने के बजाय, आप विज्ञापनों को उस शहर, राज्य या देश के मुताबिक बना सकते हैं जहां आप उन्हें दिखाना चाहते हैं.
यह कैसे काम करता है
मान लें कि आपका डिलीवरी की सेवा देने का कारोबार है, जिसमें राजस्थान के सभी शहरों में डिलीवरी की सुविधा दी जाती है. हर शहर के लिए अलग-अलग हेडलाइन लिखने के बजाय आप जयपुर राजस्थान को टारगेट करने के लिए, विज्ञापन की हेडलाइन में, लोकेशन इंसर्शन कोड डाल सकते हैं:
हेडलाइन कोड: हम {LOCATION(City)} में डिलीवर करते हैं
Google Ads इस कोड को, आपके विज्ञापन समूह में दी गई जगह से बदल देगा. हेडलाइन के लिए एक जगह और ब्यौरे के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा दो जगहें चुनी जा सकती हैं. आपको बिना लोकेशन इंसर्शन वाली, कम से कम तीन हेडलाइन बनानी होंगी या डिफ़ॉल्ट टेक्स्ट का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. शहर, राज्य, और देश के लिए, जगहें सेट अप करने के विकल्प चुने जा सकते हैं.
शुरू करने से पहले
आपके कैंपेन की लोकेशन टारगेटिंग से जगहें चुनी जाती हैं. पक्का करें कि आपके कैंपेन की लोकेशन टारगेटिंग आपके कारोबार के लिए सही दायरे पर सेट हो. साथ ही, यह भी पक्का करें कि 'लोकेशन इंसर्शन' में सेट किया गया लेवल, आपके कैंपेन की लोकेशन टारगेटिंग के लिए सही हो.
रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापनों में, 'लोकेशन इंसर्शन' सेट अप करना
रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन बनाना में बताया गया तरीका अपनाएं.
- विज्ञापन टेक्स्ट डालते समय, ब्रेस ( { ) टाइप करें और ड्रॉप-डाउन मेन्यू से लोकेशन इंसर्शन चुनें.
- “डिफ़ॉल्ट टेक्स्ट” सेक्शन में, वह या वे शब्द टाइप करें जिसे/जिन्हें तब दिखाना हो, जब टेक्स्ट को किसी जगह से बदला न जा सके. यह ज़रूरी नहीं है.
- आपको जगह का जो लेवल दिखाना है उसे चुनें:
- शहर
- ध्यान दें: अगर आपने डीएमए क्षेत्र के आधार पर, जगह के हिसाब से टारगेटिंग सेट अप की है, तो सबसे नज़दीकी शहर का नाम डाला जाएगा.
- राज्य
- ध्यान दें: राज्य स्तर, देशों के अन्य इक्विवैलेंट, जैसे कि प्रांत, जनपद या क्षेत्रों के साथ काम नहीं करता.
- देश
- शहर
- लागू करें पर क्लिक करें.
आप बाईं ओर मौजूद पेज मेन्यू में "जगहें" में जाकर, अपनी टारगेट की गई जगहों को देख सकते हैं और उन्हें मैनेज कर सकते हैं. आपकी चुनी हुई जगहें, “टारगेट की गई जगह” वाले सेक्शन में मौजूद होंगी.
ध्यान रखें
आपका विज्ञापन टेक्स्ट, Google Ads की नीतियों के मुताबिक होना चाहिए.
'लोकेशन इंसर्शन' से जुड़ी समस्या को ठीक करने का तरीका
'लोकेशन इंसर्शन' के काम न करने की कुछ वजहें हो सकती हैं:
- रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन बनाने पर, डिफ़ॉल्ट तौर पर, हेडलाइन और विवरण किसी भी क्रम में दिख सकते हैं. विज्ञापन में हेडलाइन और विवरणों का दिखना कंट्रोल करने के लिए, आप हेडलाइन और विवरणों को खास पोज़िशन में पिन कर सकते हैं. जगह की हेडलाइन को पिन करने के लिए, आपको कम से कम तीन हेडलाइन की ज़रूरत होगी.
- आपको कम से कम तीन ऐसी हेडलाइन बनानी होंगी जिनमें जगह का नाम न डाला गया हो या आप डिफ़ॉल्ट टेक्स्ट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
- पक्का करें कि जगह का नाम डालने के लिए, आपके पास ज़रूरत के मुताबिक वर्ण हों. अगर आप हेडलाइन में बहुत ज़्यादा वर्णों का इस्तेमाल करते हैं, तो तय सीमा से ज़्यादा वर्ण होने पर, आपकी चुनी गई कुछ जगहों के नाम डालने के लिए शायद जगह न बचे
- पक्का करें कि कैंपेन की लोकेशन टारगेटिंग में, आपके कारोबार के लिए सही दायरा पर सेट हो. साथ ही, यह भी पक्का करें कि 'लोकेशन इंसर्शन' में सेट किया गया लेवल, आपके कैंपेन की, लोकेशन टारगेटिंग के लिए सही हो.