ऐप्लिकेशन कैंपेन में ओपन टेस्टिंग के बारे में जानकारी

अब आप ओपन टेस्टिंग में Android ऐप्लिकेशन या गेम का प्रचार कर सकते हैं. आप ऐसा Google Ads में ऐप्लिकेशन कैंपेन की सहायता से कर सकते हैं. इससे आपको लॉन्च से पहले की कोशिशों को और भी तेज़ बनाने में मदद मिल सकती है. ओपन टेस्टिंग की मदद से आप स्थिरता, उपयोगकर्ता को अपने साथ जोड़े रखने, कमाई करने, और विज्ञापन क्रिएटिव के असर को टेस्ट कर सकते हैं.

उपयोगकर्ता टेस्टिंग से, डेवलपर को यह जानने में मदद मिलती है कि आपके ऐप्लिकेशन में क्या बेहतर करना है. खास तौर पर, लॉन्च से पहले का सुझाव, गेम की सफलता के लिए बेहद अहम होता है. ओपन टेस्टिंग से आप Play Store में ऐप्लिकेशन का टेस्ट वर्शन रिलीज़ कर सकते हैं. इससे आपको असली उपयोगकर्ताओं से इनसाइट पाने में मदद मिलती है.

यह कैसे काम करता है

ओपन टेस्टिंग विज्ञापनों का इस्तेमाल करने के लिए, आपको Google Play Console में अपने ऐप्लिकेशन के लिए ओपन टेस्ट सेट अप करना होगा. ओपन टेस्टिंग विज्ञापनों को सेट अप करने के लिए, पक्का करें कि आप Google Ads में ज़्यादा से ज़्यादा उपयोगकर्ताओं की संख्या तय न करें. Play Console में सेट अप पूरा करने के बाद, आप Google Ads पर जाकर ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने का बढ़ावा देने वाला कैंपेन बना सकते हैं

शुरू करने से पहले

  • आपको यह पक्का करना होगा कि Google Play Console में ओपन टेस्ट को सेट अप करते समय, आप इसके डाउनलोड की संख्या सीमित न करें.
  • हमारा सुझाव है कि आप Play Console और Google Ads में ओपन टेस्ट सेट अप करने के दौरान, उन देशों को चुनें जो आपके ऐप्लिकेशन लॉन्च करने के लिए बढ़िया मार्केट हों.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6002888810183151697
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false