Google Ads खाता देखने की प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी

आप अपने Google Ads खाते में साइन इन करने पर दिखाई देने वाला डेटा अपने मनमुताबिक बना सकते हैं. इसके लिए आप अपने Google Ads खाता देखने की प्राथमिकताओं का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये प्राथमिकताएं आपके Google Ads यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) में नेविगेट करने पर सेट की जाती हैं. साथ ही, इन्हें अपने-आप भी सेव किया जाता है, ताकि अगली बार आपके लॉग इन करने पर आपका यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) पहले जैसा ही दिखे. 

ध्यान रखें: खाता देखने की प्राथमिकताएं, हर उपयोगकर्ता के लिए सेव की जाती हैं. उदाहरण के लिए, अगर एक उपयोगकर्ता कैंपेन टेबल में "कीमत" कॉलम देखने में दिलचस्पी रखता है, लेकिन दूसरा उपयोगकर्ता "कन्वर्ज़न" कॉलम देखने में दिलचस्पी रखता है, तो वे कॉलम को बदलकर और उन कॉलम को चुनकर जिन्हें वे देखना चाहते हैं, अपनी प्राथमिकताएं सेट कर सकते हैं. 

नीचे, आपके यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) को मनमुताबिक बनाने के लिए, आपके Google Ads खाते में खाता देखने की प्राथमिकताएं दी गई हैं:

  • तारीख की सीमा (आपके पूरे खाते पर असर डालती है)
  • पेज साइज़ (आपके पूरे खाते पर असर डालती है)
  • होम पेज 
  • टेबल में मौजूद कॉलम और उनके मिलते-जुलते क्रम
  • टेबल में मौजूद सेगमेंट
  • टेबल का क्रम से लगाने का तरीका
  • चार्ट में चुनी गई मेट्रिक
  • टेबल पर लागू किए गए फ़िल्टर
  • सेव किए गए फ़िल्टर
  • सेव किए गए कॉलम सेट
  • खास जानकारी वाले कार्ड में चुने गए मेट्रिक

क्रॉस-खाता देखने की प्राथमिकताएं

अगर आप किसी Google Ads मैनेजर खाते का इस्तेमाल करते हैं, तो खाता देखने की प्राथमिकताएं आपके मैनेजर खाते से जुड़े सभी खातों में सिंक की जाती हैं. उदाहरण के लिए, अगर आप एक खाते में तारीख की सीमा अपडेट करते हैं, तो आपके मैनेजर खाते से जुड़े सभी खातों पर वह तारीख की सीमा लागू हो जाएगी. Google Ads ने अक्टूबर 2019 से मैनेजर खाता लेवल पर इन प्राथमिकताओं को सेव करना शुरू कर दिया है.

नीचे दी गई खाता देखने की प्राथमिकताएं आपके मैनेजर खाते से जुड़े सभी खातों में सिंक की जाती हैं: 

  • तारीख की सीमा
  • पेज का साइज़
  • होम पेज 
  • टेबल और कैंपेन के आधार पर, सभी खातों के लिए सिंक किया गया:
    • टेबल में मौजूद कॉलम और उनके मिलते-जुलते क्रम 
    • टेबल में मौजूद सेगमेंट
    • टेबल का क्रम से लगाने का तरीका
    • चार्ट में चुनी गई मेट्रिक

टेबल लेवल पर सेट की गई प्राथमिकताएं (जैसे कि टेबल में मौजूद कॉलम), कैंपेन और टेबल के आधार पर सभी खातों में सिंक की जाती हैं. उदाहरण के लिए, किसी एक खाते की डिसप्ले कैंपेन रिपोर्ट के कॉलम, आपके मैनेजर खाते से जुड़े दूसरे खातों की डिसप्ले कैंपेन रिपोर्ट के कॉलम के जैसे ही होंगे.

ध्यान दें: आपकी प्राथमिकताएं उस मैनेजर खाते में सेव की जाती हैं जहां आपने साइन इन किया हुआ है. अगर आपका सब-मैनेजर या क्लाइंट खाता ड्रिल डाउन है, और फिर आपने देखे जा रहे कॉलम बदले हैं, तो ये प्राथमिकताएं उस मैनेजर खाते से जुड़े सभी खातों पर लागू होंगी जिसमें आपने लॉगिन किया है. उसी मैनेजर खाते में अगली बार साइन इन करने पर आपकी यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) प्राथमिकताएं भी दिखेंगी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16216440333129534292
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false