Google क्लिक आईडी (GCLID) एक ऐसा पैरामीटर है जिसे विज्ञापन पर क्लिक के साथ भेजा जाता है. इससे विज्ञापन ट्रैकिंग और कैंपेन एट्रिब्यूशन के लिए विज्ञापन से जुड़े क्लिक की दूसरी विशेषताओं की पहचान की जाती है. Google Ads में, इसे ऑटो-टैगिंग सेटिंग चालू करके चालू किया जाता है. यह Google Ads वेबसाइट कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के लिए ज़रूरी है और इसका इस्तेमाल Google Ads और Google Analytics के बीच डेटा को लिंक करने के लिए भी किया जाता है. इसका इस्तेमाल ऑफ़लाइन कन्वर्ज़न ट्रैकिंग जैसी सुविधाओं के साथ भी किया जा सकता है.
Google क्लिक आइडेंटिफ़ायर (GCLID): परिभाषा
क्या यह उपयोगी था?
हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?