YouTube मास्टहेड की मदद से अपने ब्रैंड, प्रॉडक्ट या सेवा को नेटिव वीडियो विज्ञापन फ़ॉर्मैट में दिखाने की सुविधा मिलती है. यह फ़ॉर्मैट सभी डिवाइसों पर YouTube के होम फ़ीड में दिखता है. YouTube मास्टहेड उन लोगों के लिए कारगर है जो:
इस लेख में, YouTube मास्टहेड टाइप, एसेट, तकनीकी जानकारी, और रिपोर्टिंग टूल के बारे में बताया गया है.
इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है
- YouTube मास्टहेड के टाइप
- YouTube पर मास्टहेड कुछ ऐसा दिखता है
- उपलब्ध एसेट
- कीमत
- रिपोर्टिंग टूल
- तीसरे पक्ष का मेज़रमेंट
- रीमार्केटिंग
YouTube मास्टहेड के टाइप
खरीदने के लिए, YouTube मास्टहेड के दो विकल्प उपलब्ध हैं:
- हर हज़ार इंप्रेशन की लागत (सीपीएम) मास्टहेड: इस टाइप में, आपके कैंपेन के दौरान मिलने वाले इंप्रेशन की रिज़र्व और तय संख्या की जानकारी मिलती है. सीपीएम मास्टहेड, दुनिया भर में आपके Google प्रतिनिधि के ज़रिए या सीधे Display & Video 360 (DV360) Instant Reserve या Google Ads रिज़र्वेशन में उपलब्ध हैं. सीपीएम मास्टहेड कैंपेन के बारे में जानें
- हर घंटे की लागत (सीपीएच) मास्टहेड: इसमें, आपके खरीदे गए रिज़र्व घंटों के दौरान YouTube की मास्टहेड यूनिट के मिलने लायक इंप्रेशन की 100% 'शेयर ऑफ़ वॉइस' (एसओवी) मेट्रिक देता है. यह सुविधा सिर्फ़ आपके Google प्रतिनिधि के ज़रिए उपलब्ध है.
YouTube पर मास्टहेड कुछ ऐसा दिखता है
डेस्कटॉप
मोबाइल
टीवी स्क्रीन
टैबलेट
उपलब्ध एसेट
मास्टहेड में इन एसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. एसेट की झलक देखने के लिए, YouTube मास्टहेड की झलक दिखाने वाले टूल का इस्तेमाल करें. YouTube मास्टहेड की झलक दिखाने वाले टूल की मदद से देखा जा सकता है कि डेस्कटॉप, मोबाइल, और टीवी स्क्रीन पर YouTube में आपका मास्टहेड कैसा दिखेगा.
ध्यान दें:
- YouTube मास्टहेड विज्ञापन, अलग-अलग डिवाइसों पर सबसे बेहतर विज्ञापन दिखाने के लिए, रिस्पॉन्सिव फ़ॉर्मैटिंग का इस्तेमाल करते हैं. इससे, ऐसेट से जुड़ी खास बातों के मामलों में आसानी से मदद मिलती है.
- हो सकता है मास्टहेड फ़ॉर्मैट में कुछ ऐसेट न दिखें या सीमित तौर पर दिखें:
- 360 डिग्री वाले वीडियो और ऐप्लिकेशन इंस्टॉल वाले कैंपेन नहीं चलेंगे.
- YouTube प्रीमियर्स में, मास्टहेड कैंपेन सीमित तौर पर ही काम कर सकता है.
एसेट | ऐसे डिवाइस जिन पर यह सुविधा काम करती है | दिशा-निर्देश |
---|---|---|
YouTube वीडियो का यूआरएल |
डेस्कटॉप मोबाइल टीवी स्क्रीन |
आपके वीडियो का लिंक. यूआरएल, YouTube पर अपलोड किया गया कोई भी स्टैंडर्ड वीडियो हो सकता है. वीडियो दिख सके, इसके लिए उसका स्टेटस "सार्वजनिक" या "सबके लिए उपलब्ध नहीं" होना चाहिए. (सुझाव) सबसे अच्छी परफ़ॉर्मेंस के लिए 16:9 अनुपात का वीडियो उपलब्ध कराएं. रिज़ॉल्यूशन 1920 x 1080 या उससे ज़्यादा होना चाहिए. |
हेडलाइन |
डेस्कटॉप मोबाइल टीवी स्क्रीन |
मास्टहेड के बगल में, मास्टहेड पर या उसके नीचे दिखने वाला टेक्स्ट. टेक्स्ट की लंबाई से जुड़े सुझावों के लिए YouTube मास्टहेड की झलक दिखाने वाले टूल का इस्तेमाल करें. |
कॉल-टू-ऐक्शन बटन का टेक्स्ट |
डेस्कटॉप मोबाइल |
कॉल-टू-ऐक्शन बटन का टेक्स्ट. टेक्स्ट की लंबाई से जुड़े सुझावों के लिए YouTube मास्टहेड की झलक दिखाने वाले टूल का इस्तेमाल करें. |
फ़ाइनल यूआरएल |
डेस्कटॉप मोबाइल |
कॉल-टू-ऐक्शन बटन का इस्तेमाल करते समय, फ़ाइनल यूआरएल ज़रूरी है. फ़ाइनल यूआरएल, YouTube पर दूसरे पेजों या सीधे किसी दूसरी वेबसाइट पर ले जा सकता है. टेक्स्ट की लंबाई से जुड़े सुझावों के लिए YouTube मास्टहेड की झलक दिखाने वाले टूल का इस्तेमाल करें. मास्टहेड में सभी क्रिएटिव को एक ही फ़ाइनल यूआरएल के डोमेन का इस्तेमाल करना होगा. |
क्लिक-ट्रैकिंग यूआरएल (ज़रूरी नहीं) |
डेस्कटॉप मोबाइल |
इस यूआरएल का इस्तेमाल, कॉल-टू-ऐक्शन बटन पर होने वाली क्लिक की गतिविधियों को ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है. क्लिक-ट्रैकिंग यूआरएल, कैश-बस्ट होना चाहिए और उसे मास्टहेड विज्ञापन की झलक दिखाने वाले टूल में तय किए गए फ़ाइनल यूआरएल पर रीडायरेक्ट करना चाहिए. |
जानकारी देने वाला ऐसा टेक्स्ट जो साथ काम करता है |
मोबाइल टीवी स्क्रीन |
मास्टहेड के साथ दी जाने वाली जानकारी जो ज़रूरी नहीं है. टेक्स्ट की लंबाई से जुड़े सुझावों के लिए YouTube मास्टहेड की झलक दिखाने वाले टूल का इस्तेमाल करें. |
प्राइमरी वीडियो लेआउट |
डेस्कटॉप टीवी स्क्रीन |
मास्टहेड के साथ काम करने वाले डिवाइस पर मास्टहेड के दिखने का तरीका. "वाइडस्क्रीन" या "स्टैंडर्ड वीडियो साइज़" में से किसी एक को चुना जा सकता है. |
अपने-आप चलने का समय |
डेस्कटॉप |
वीडियो शुरू होने का समय और उसकी अवधि. मास्टहेड वीडियो, डेस्कटॉप पर 30 सेकंड तक अपने-आप चलेगा. आपके पास यह सेट करने का विकल्प होता है कि जब वीडियो अपने-आप चले, तब वह कहां से शुरू हो. मास्टहेड वीडियो की अवधि 30 सेकंड से ज़्यादा नहीं रखी जा सकती. वीडियो म्यूट होने पर, उनमें अपने-आप कैप्शन जोड़े जा सकते हैं. वीडियो मैनेजर में जाकर, वीडियो के लिए अपने-आप बनने वाले कैप्शन को बंद किया जा सकता है. कैप्शन में बदलाव करने और उन्हें हटाने का तरीका जानें. |
साथ-साथ चलने वाले वीडियो | डेस्कटॉप |
ज़रूरी नहीं: डेस्कटॉप पर मास्टहेड विज्ञापन के बगल में दिखने वाले वीडियो. साथ-साथ चलने वाले वीडियो चालू करने के लिए, दो यूनीक YouTube वीडियो जोड़ने ज़रूरी हैं. साथ-साथ चलने वाले वीडियो, एक ही चैनल के न हों. ध्यान दें: उन वीडियो के आईडी डालें जिन्हें मास्टहेड विज्ञापन के साथ दिखाना है. YouTube प्लेलिस्ट के यूआरएल अब साथ-साथ चलने वाले वीडियो जोड़ने में मदद नहीं करते हैं. |
चैनल आर्ट | डेस्कटॉप |
YouTube पेज पर सबसे ऊपर दिखने वाला बैकग्राउंड या बैनर. चैनल आर्ट को अपने-आप YouTube चैनल से ले लिया जाता है. यह सुविधा मास्टहेड के साथ दिखती है. "स्टैंडर्ड वीडियो साइज़" चुनने पर, चैनल आर्ट को चालू करने का विकल्प चुना जा सकता है. इसे "वाइडस्क्रीन" के लिए भी चालू किया जा सकता है. ऐसा सिर्फ़ तभी किया जा सकता है, जब "साथ-साथ चलने वाले वीडियो" बंद हों. मास्टहेड विज्ञापन चलाने से कम से कम दो दिन पहले चैनल आर्ट को अंतिम रूप दे दें. |
चैनल आइकॉन |
डेस्कटॉप मोबाइल |
YouTube चैनल को दिखाने वाला आइकॉन. चैनल आइकॉन, YouTube चैनल से अपने-आप ले लिया जाता है और यह मास्टहेड के साथ दिखता है. मास्टहेड विज्ञापन चलाने से कम से कम दो से तीन दिन पहले चैनल आइकॉन को अंतिम रूप दे दें. |
कीमत
- मास्टहेड की एक तय सीपीएम कीमत होती है. साथ ही, इस्तेमाल की गई टारगेटिंग की शर्तों के आधार पर ज़्यादा शुल्क शामिल होंगे.
- बाज़ार के हिसाब से रेट अलग-अलग होते हैं. इसलिए, हर कैंपेन के लिए सिर्फ़ एक देश को टारगेट किया जा सकता है.
- कैंपेन बनाते समय, कोटेशन सेशन में अपनी फ़ाइनल सीपीएम कीमत देखी जा सकती है.
रिपोर्टिंग टूल
मेट्रिक
मास्टहेड फ़ॉर्मैट में रिपोर्टिंग की ये मेट्रिक काम करती हैं. कुछ मेट्रिक की उपलब्धता खरीदारी मॉडल के साथ-साथ उस डिवाइस पर भी निर्भर करती है जिस पर मास्टहेड दिखता है.
- इंप्रेशन
- इंप्रेशन (एक साथ देखे गए)
- क्लिक टू वीडियो
- वीडियो देखने वालों की संख्या ("वीडियो का इतना हिस्सा देखा गया: 25% या 50% या 75% या 100%")
- आपकी वेबसाइट पर हुए क्लिक (ज़रूरी नहीं)
- YouTube चैनल पर हुए क्लिक
- साथ-साथ चलने वाले वीडियो पर हुए क्लिक
तीसरे पक्ष का मेज़रमेंट
- इनकी अनुमति है: विज्ञापन इंप्रेशन (1x1 पिक्सल यूआरएल) और आपकी वेबसाइट पर हुए क्लिक (दूसरे वेबलिंक पर भेजने वाला यूआरएल).
- इनकी अनुमति नहीं है: ऑडियंस की उम्र, लिंग वगैरह के आधार पर डेटा इकट्ठा करने वाले पिक्सल और JavaScript वाले पिक्सल की अनुमति नहीं है. YouTube के होम पेज फ़ॉर्मैट पर, तीसरे पक्ष के विज्ञापन दिखने से जुड़े आंकड़े दिखाने की अनुमति नहीं है.
ध्यान दें:
- इंप्रेशन ट्रैकिंग पिक्सल के सभी यूआरएल, "https://" से शुरू होने चाहिए.
- Google, सेवा देने वाली सर्टिफ़ाइड कंपनियों से ही तीसरे पक्ष के दूसरे वेबलिंक पर भेजने वाले यूआरएल या ट्रैकिंग पिक्सल स्वीकार करता है. मंज़ूरी पा चुके वेंडर की पूरी सूची देखें.
रीमार्केटिंग
- इंप्रेशन: इंप्रेशन के लिए रीमार्केटिंग टैग स्वीकार नहीं किए जाते.
- व्यू: रीमार्केटिंग सूचियां YouTube ऑडियंस की सूचियों और वीडियो व्यू के आधार पर बनाई जा सकती हैं.
- क्लिक (चलाने के लिए): फ़्लडलाइट रीमार्केटिंग टैग स्वीकार किए जाते हैं (सिर्फ़ डेस्कटॉप पर दिखने वाले मास्टहेड के लिए).