पैसे चुकाने वाला मैनेजर खाता ऐसा खाता है जिससे महीने के इनवॉइस बिलिंग सेट अप को कंट्रोल किया जाता है. बिलिंग सेट अप का इस्तेमाल ऐसे विज्ञापन खाते करते हैं जो क्रम के हिसाब से मैनेजर खाते के नीचे होते हैं.
स्टैंडर्ड, एडमिन या सिर्फ़ बिल की जानकारी देखने की अनुमति की सुविधा वाले उपयोगकर्ता ही इनवॉइस देख सकते हैं, बजट में बदलाव कर सकते हैं, और Google Ads खातों के लिए बिलिंग ट्रांसफ़र कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए इन उपयोगकर्ताओं को, पैसे चुकाने वाले मैनेजर खाते (या इससे ऊपर के दर्जे के किसी मैनेजर खाते) में साइन इन करना होगा. एक Google Ads खाता कई मैनेजर खातों से जोड़ा जा सकता है, लेकिन उस Ads खाते का बिलिंग सेट अप इनमें से सिर्फ़ एक ही मैनेजर खाते से मैनेज किया जा सकता है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि एक Google Ads खाते में किसी भी समय सिर्फ़ एक चालू बिलिंग सेट अप हो सकता है.
आप "बिलिंग सेटिंग" पेज पर जाकर किसी Google Ads खाते के पैसे चुकाने वाले मैनेजर खाते का नाम और आईडी देख सकते हैं.
आप मैनेजर खाते में जोड़े गए अपने सभी Google Ads खातों के लिए, पैसे चुकाने वाले मैनेजर खाते का नाम और आईडी भी देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए, आपको मैनेजर खाते के "बजट पेज" में, पैसे चुकाने वाले मैनेजर खाते के कॉलम को जोड़ना होगा. टेबल और चार्ट को पसंद के मुताबिक बनाने का तरीका जानें