Google Partners के बैज स्टेटस वाले पेज के बारे में जानकारी

Google पार्टनर बैज के स्टेटस वाले पेज से आपकी कंपनी के बैज के स्टेटस के बारे में पता चलता है. इससे यह जानकारी भी मिलती है कि आपकी कंपनी नए पार्टनर की ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के लिए किस तरह की कोशिशें कर रही है. अगर आपने पार्टनर की ज़रूरी शर्तें पूरी कर ली हैं, तो आपको मार्केटिंग कॉन्टेंट के लिए अपने बैज के एचटीएमएल स्निपेट और बैज एसेट भी दिखेंगी. अगर आपके पास पार्टनर स्टेटस नहीं है, तो पार्टनर या प्रीमियर पार्टनर बैज का इस्तेमाल करना हमारे दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है. ऐसा करने पर, Google Partners का आपका ऐक्सेस खत्म किया जा सकता है.

बैज स्टेटस वाले पेज को ऐक्सेस करना

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर, नीचे की ओर स्क्रोल करके Partners कार्यक्रम टैब पर जाएं.
  3. "बैज स्टेटस" कार्ड पर जाएं और जानकारी देखें पर क्लिक करें.

यह कैसे काम करता है

बैज का स्टेटस दिखाने वाले पेज से आपको पता चलता है कि आपने पार्टनर बनने के लिए ज़रूरी शर्तें पूरी की हैं या नहीं. इसके अलावा, यह भी पता चलता है कि आपके पास प्रीमियर पार्टनर स्टेटस है या नहीं.

पेज से आपको कुछ अहम चीज़ों की जानकारी मिलती है, जैसे:

  1. आपका Google Partners स्टेटस.
  2. शर्तों से जुड़ी तीनों कैटगरी यानी परफ़ॉर्मेंस, खर्च, और सर्टिफ़िकेशन में आपकी परफ़ॉर्मेंस कैसी है. ज़्यादा जानकारी के लिए, पार्टनर या प्रीमियर पार्टनर बनने के तरीका लेख पढ़ें.
  3. अगर आपने पार्टनर की ज़रूरी शर्तें पूरी कर ली हैं, तो आपको मार्केटिंग कॉन्टेंट के लिए अपने बैज एचटीएमएल स्निपेट और बैज एसेट भी दिखेंगी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17302850778073982956
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false