अपना Google पार्टनर स्टेटस देखना

Google पार्टनर स्टेटस देखकर, पता लगाया जा सकता है कि:
  • आपकी कंपनी, Google पार्टनर है या प्रीमियर पार्टनर
  • बैज हासिल करने या उस पर अपना हक बनाए रखने के लिए, आपकी कंपनी को किन शर्तों को पूरा करना होगा

शुरू करने से पहले

आपके पास Google Partners कार्यक्रम में रजिस्टर किए गए Google Ads मैनेजर खाते का एडमिन, स्टैंडर्ड या रीड ओनली ऐक्सेस होना चाहिए.

पार्टनर स्टेटस देखने का तरीका

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद नेविगेशन में, Partners कार्यक्रम टैब पर क्लिक करें.
  3. "बैज स्टेटस" कार्ड पर जाएं. यहां दिखेगा कि आपकी कंपनी के पास Google पार्टनर बैज है या प्रीमियर पार्टनर बैज
  4. अपनी कंपनी के स्टेटस के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, ब्यौरा देखें पर क्लिक करें.

यहां बैज का स्टेटस बताने वाली टेबल दिखेगी. इसमें आपकी कंपनी के स्टेटस के साथ-साथ यह भी दिखेगा कि आपकी कंपनी, Google पार्टनर बनने के लिए ज़रूरी सभी नई शर्तों के हिसाब से कैसा परफ़ॉर्म कर रही है. बैज पाने की ज़रूरी शर्तों की रोज़ जांच की जाती है. पार्टनर बने रहने की ज़रूरी शर्तों को पूरा न करने की स्थिति में आपको 60 दिनों की मोहलत दी जाती है. इसके बाद, आपको वे फायदे नहीं मिलेंगे जो किसी Google पार्टनर को मिलते हैं.

Google पार्टनर या प्रीमियर पार्टनर कैसे बनें, इस बारे में ज़्यादा जानें

आपके पार्टनर स्टेटस का क्या मतलब है

पार्टनर स्टेटस इसका क्या मतलब है
आपकी कंपनी Google पार्टनर नहीं है आपकी कंपनी अभी तक Google पार्टनर या प्रीमियर पार्टनर नहीं है. आपकी कंपनी को Google पार्टनर बनने के लिए किन शर्तों को पूरा करना होगा, यह जानने के लिए, बैज का स्टेटस बताने वाले कार्ड में ब्यौरा देखें पर क्लिक करें.
Google पार्टनर

आपकी कंपनी Google पार्टनर है. आपके "बैज स्टेटस" कार्ड पर Google पार्टनर बैज दिखेगा.

अपनी कंपनी का बैज डाउनलोड करने के लिए, ब्यौरा देखें पर क्लिक करें. इसके बाद, नीचे की ओर स्क्रोल करके, "बैज एसेट" सेक्शन में जाएं और निर्देशों का पालन करें.

प्रीमियर पार्टनर

आपकी कंपनी प्रीमियर पार्टनर है. आपके "बैज स्टेटस" कार्ड पर आपका प्रीमियर पार्टनर बैज दिखेगा. अपनी कंपनी का बैज डाउनलोड करने के लिए, ब्यौरा देखें पर क्लिक करें. इसके बाद, नीचे की ओर स्क्रोल करके, "बैज एसेट" सेक्शन में जाएं और निर्देशों का पालन करें.

Google Partners कार्यक्रम के फ़ायदों के बारे में ज़्यादा जानें

आपकी कंपनी, पार्टनर स्टेटस खो चुकी है

अगर आपकी कंपनी पार्टनर की ज़रूरी शर्तों को पूरा नहीं कर पाती है, तो उसे नीचे दिए गए फ़ायदे नहीं मिलेंगे:

  • Google पार्टनर या प्रीमियर पार्टनर बैज और उनसे जुड़े फायदे इस्तेमाल करने के अधिकार
  • Google पार्टनर या प्रीमियर पार्टनर स्टेटस का विज्ञापन दिखाने का अधिकार

पार्टनर स्टेटस खोने का यह मतलब नहीं है कि आपकी कंपनी अब Google Partners कार्यक्रम की सदस्य नहीं है.

आपकी कंपनी कार्यक्रम में हिस्सा लेना और सदस्य होने के दूसरे फ़ायदों का इस्तेमाल जारी रख सकती है.

ध्यान दें: ध्यान रखें कि Google की तीसरे पक्ष की नीतियां उन कंपनियों पर लागू होती हैं जो Google Partners कार्यक्रम की सदस्य हैं और जिन्होंने Google पार्टनर बैज के लिए ज़रूरी शर्तें पूरी की हैं.

अगर आपकी कंपनी पार्टनर का स्टेटस खो चुकी है, तो आपके पास अपील करने का विकल्प है.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

मेरी कंपनी का Google पार्टनर बैज उपलब्ध न होने पर मुझे क्या करना चाहिए?

अगर आपने हाल ही में पार्टनर बनने के लिए ज़रूरी शर्तें पूरी की हैं, तो कृपया ध्यान रखें कि आपका बैज अपडेट होने में 48 घंटे लग सकते हैं. नए पार्टनर बैज का ऐक्सेस पाने के लिए ज़रूरी शर्तें पूरी करना जारी रखें.

अगर मेरी कंपनी को Google पार्टनर बैज पाने की मंज़ूरी नहीं मिली है, तो मुझे क्या करना चाहिए?

अगर आपको कोई ऐसा मैसेज मिलता है कि आपकी कंपनी को नीति या सेवा की शर्तों के उल्लंघन की वजह से, Google पार्टनर बैज हासिल करने की अनुमति नहीं है, तो किसी एक या एक से ज़्यादा उल्लंघनों की वजह से ऐसा हो सकता है:

ऊपर दी गई नीतियों और सेवा की शर्तों की समीक्षा करें, ताकि आप सभी ज़रूरी शर्तों को अच्छे से समझ लें. आपके पास अपील करने का भी विकल्प है.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2898832708498386925
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false