अपने वीडियो विज्ञापन की झलक देखना

Google Ads में वीडियो विज्ञापन बनाने के बाद, उसकी झलक देखी जा सकती है. इससे, यह पता चलेगा कि YouTube पर दर्शकों को यह विज्ञापन कैसा दिखेगा. विज्ञापन पब्लिश करने से पहले, लोगों को विज्ञापन की झलक भी भेजी जा सकती है.

निर्देश

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

अपने वीडियो विज्ञापन की झलक जनरेट करने के लिए:

  1. अपने Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें. इसके बाद, खास जानकारी पर क्लिक करें.
  2. "व्यू" टैब पर क्लिक करें और वीडियो कैंपेन चुनें.
ध्यान दें: अगर आपको बाईं ओर मौजूद नेविगेशन पैनल का इस्तेमाल करना है, तो अपने Google Ads खाते में सबसे ऊपर बाईं ओर मौजूद, व्यू बदलें पर क्लिक करें.
  1. विज्ञापन पर क्लिक करें.
  2. "विज्ञापन" कॉलम में, उस विज्ञापन पर माउस घुमाएं जिसकी झलक आपको देखनी है और पेंसिल वाले आइकॉन बदलाव करें पर क्लिक करें.

    यह ऐनिमेशन, आपको Google Ads में किसी विज्ञापन की झलक विंडो खोलने का तरीका बताता है

  3. झलक देखें चुनें.
  4. YouTube पर विज्ञापन की झलक देखें चुनें. इसके बाद, आप डेस्कटॉप कंप्यूटर पर विज्ञापन की झलक देख सकते हैं.

    झलक दिखाने वाली विंडो में, आपको वीडियो विज्ञापन की झलक दिखेगी. साथ ही, झलक देखने के अन्य विकल्प भी मिलेंगे

    अगर आपको मोबाइल डिवाइस पर विज्ञापन की झलक देखनी है, तो लिंक को कॉपी करें चुनें. इसके बाद, अपनी पसंद का तरीका इस्तेमाल करके लिंक शेयर करें. उदाहरण के लिए, Google Ads में लिंक कॉपी करके, खुद को ईमेल से भेजें और फिर लिंक को अपने मोबाइल डिवाइस पर खोलें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1733148022970540430
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false