आपकी टारगेट की गई जनसांख्यिकी (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह) और जगह के लोगों की कुल संख्या. रीच प्लानर में में मीडिया योजनाओं के लिए, जनसंख्या डेटा इन पर आधारित होता है:
- जनगणना जनसंख्या: जनसांख्यिकी डेटा के आधार पर आपकी टारगेट जनसांख्यिकी (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह) और जगह में मौजूद लोगों की कुल संख्या.
- इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोग: आपने जिस डेमोग्राफ़िक्स (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह) और जगह का टारगेट तय किया है उसमें मौजूद उन लोगों की कुल संख्या जिन्होंने पिछले 30 दिनों में इंटरनेट का इस्तेमाल किया.
- टीवी देखने वाले लोग: आपकी टारगेट की हुई जगह और डेमोग्राफ़िक्स (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह) के लोगों की कुल संख्या, जिन्होंने पिछले 30 दिनों में टीवी देखा है.
- YouTube देखने वाले लोग: आपके टारगेट किए गए डेमोग्राफ़िक (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह) में मौजूद लोगों की कुल संख्या, जिन तक औसतन 30 दिनों की अवधि के दौरान YouTube पर विज्ञापनों की मदद से पहुंचा जा सकता है. सब-लोकेशन या ऑडियंस के लिए, लोगों की संख्या नहीं दिखाई जाती.
रीच प्लानर में, लोगों की संख्या अपडेट को बदलना:
- रीच प्रतिशत
- जनसंख्या का आकार
- "टारगेट रेटिंग पॉइंट (TRP)" और “हर टारगेट रेटिंग पॉइंट (TRP) की लागत” (CPP) मेट्रिक
लोगों की संख्या से, इस बात पर कोई असर नहीं पड़ता कि आपकी मीडिया योजना कितने लोगों तक पहुंच सकती है. आपके प्लान की कुल पहुंच, लोगों की संख्या के सबसेट से ज़्यादा हो सकती है.