रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापनों की विज्ञापन लेवल की एसेट रिपोर्ट के बारे में जानकारी

विज्ञापन लेवल की एसेट रिपोर्ट में, आपके रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापनों में इस्तेमाल की गई हर एसेट की सूची मौजूद होती है. साथ ही, इस रिपोर्ट की मदद से रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन में, एसेट की तुलना भी की जा सकती है. आपको पता चल जाएगा कि कौनसी एसेट को बदलने की ज़रूरत है. साथ ही, यह भी समझ आएगा कि कौनसी एसेट, आपके विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने में सबसे ज़्यादा असरदार हैं.

शुरू करने से पहले

एसेट रिपोर्ट देखने के लिए, आपको रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन बनाना होगा. रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन (सर्च क्वेरी के हिसाब से ढल जाने वाले विज्ञापन) के बारे में ज़्यादा जानें.

आपके पास एसेट की रिपोर्ट, कैंपेन लेवल पर भी देखने का विकल्प होता है. साथ ही, कॉम्बिनेशन रिपोर्ट में बनाए गए एसेट के कॉम्बिनेशन भी देखे जा सकते हैं.

यह रिपोर्ट कैसे दिखेगी

रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापनों की विज्ञापन लेवल की एसेट रिपोर्ट देखने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. विज्ञापन पर क्लिक करें.
  4. काम के रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन ढूंढें और उस पर क्लिक करें.
  5. काम के रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन के सबसे नीचे मौजूद, एसेट की जानकारी देखें पर क्लिक करें.

इससे, आपको अपने रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापनों की विज्ञापन लेवल की एसेट रिपोर्ट मिल जाएगी.

विज्ञापन लेवल की एसेट रिपोर्ट में क्या दिखेगा

फ़िल्टर और व्यू

अगर आपके पास एसेट की एक लंबी सूची है, तो चालू होने की स्थिति, एसेट टाइप, और परफ़ॉर्मेंस के हिसाब से उसे फ़िल्टर किया जा सकता है. रिपोर्ट को डाउनलोड भी किया जा सकता है.

एसेट

"एसेट" कॉलम में, आपको हर एसेट से जुड़ा कॉन्टेंट दिखेगा.

एसेट टाइप

"एसेट टाइप" कॉलम से पता चलता है कि हर एसेट का इस्तेमाल कैसे किया जाता है. यहां वे एसेट दिए गए हैं, जो आपको मिल सकते हैं:

  • हेडलाइन
  • जानकारी

पोज़िशन पर पिन करना

"पोज़िशन पर पिन करना" कॉलम आपको दिखाता है कि जब हेडलाइन और जानकारी खास जगहों पर पिन की जाती हैं, तो वे विज्ञापन में कहां दिखती हैं. हेडलाइन और जानकारी को खास पोज़िशन में पिन करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

इंप्रेशन

“इंप्रेशन” कॉलम दिखाता है कि आपकी एसेट कितनी बार दिखाई गई है. खोज के नतीजों के पेज या Google नेटवर्क की अन्य साइटों पर, जब भी विज्ञापन में आपकी एसेट दिखाई जाती है, तो उसे एक इंप्रेशन के तौर पर गिना जाता है. इंप्रेशन के बारे में ज़्यादा जानें.

सलाह: अगर किसी अन्य एसेट के बेहतर परफ़ॉर्म करने का अनुमान है, तो शायद मौजूदा एसेट को कोई इंप्रेशन न मिले. ऐसा कभी-कभी होता है. अगर किसी एसेट को कई हफ़्तों तक कोई इंप्रेशन नहीं मिलता है, तो उस एसेट को किसी अन्य एसेट से बदलें.

परफ़ॉर्मेंस

"परफ़ॉर्मेंस" कॉलम की मदद से, यह तुलना की जा सकती है कि आपके रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन में आपकी एसेट की परफ़ॉर्मेंस, उसी तरह की अन्य एसेट के मुकाबले कैसी है. इसका इस्तेमाल करके, रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापनों को पसंद के हिसाब से ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए, एसेट, उनकी परफ़ॉर्मेंस के आधार पर जोड़ी या बदली भी जा सकती हैं. Search Network में दिखने वाले असरदार विज्ञापन बनाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

ध्यान दें: परफ़ॉर्मेंस कॉलम में रेटिंग दिखाने के लिए, रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापनों को आम तौर पर 30 दिनों में, "Google Search: टॉप" सेगमेंट में करीब 2,000 इंप्रेशन की ज़रूरत होती है. अपनी टेबल में, सेगमेंट के इस्तेमाल के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर आपने कोई एसेट जोड़ी है, तो आपको "लर्निंग" रेटिंग दिखेगी. इस दौरान, सिस्टम इस बात की समीक्षा करता है कि रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन में, अन्य एसेट के मुकाबले इस एसेट की परफ़ॉर्मेंस कैसी है. आपके एसेट में ज़रूरत के मुताबिक ट्रैफ़िक होने के बाद, उसे “खराब”, "अच्छी" या "सबसे अच्छी" परफ़ॉर्मेंस रेटिंग मिल सकती है.

ध्यान दें: तारीख की सीमा बदलने से परफ़ॉर्मेंस कॉलम पर असर नहीं पड़ता. आपको हमेशा, एसेट की मौजूदा रेटिंग दिखाई जाती है.

विज्ञापनों को बेहतर बनाने के लिए, उन सभी एसेट को बदलना चाहिए जो "खराब" परफ़ॉर्मेंस दे रही हैं और "अच्छी" परफ़ॉर्मेंस देने वाली सभी एसेट रखनी चाहिए. साथ ही, आपको वे एसेट इस्तेमाल करनी चाहिए जो "सबसे अच्छी" परफ़ॉर्मेंस दे रही हैं.

सलाह: "खराब" परफ़ॉर्म करने वाली एसेट हटाने के बजाय, ज़्यादा से ज़्यादा एसेट जोड़ें. अगर आपने रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन में ज़्यादा एसेट जोड़ी हैं, तो बेहतर परफ़ॉर्मेंस वाले विज्ञापनों को बनाने के लिए, आपको ज़्यादा विकल्प मिलेंगे.

एसेट की परफ़ॉर्मेंस के बारे में जानने के लिए, विज्ञापन लेवल की एसेट रिपोर्ट देखें. अपनी एसेट में बदलाव करने के लिए, संबंधित एसेट के बगल में मौजूद, बदलाव करें आइकॉन को चुनें.

ध्यान दें: एसेट रिपोर्ट से एसेट में सीधे बदलाव करने की सुविधा, अभी सिर्फ़ टेक्स्ट एसेट के लिए उपलब्ध है.
एसेट की परफ़ॉर्मेंस रेटिंग जानकारी
मंज़ूरी बाकी फ़िलहाल, इस एसेट की परफ़ॉर्मेंस की जानकारी उपलब्ध नहीं है. ज़रूरी जानकारी इकट्ठा हो जाने के बाद, इस एसेट के लिए परफ़ॉर्मेंस रेटिंग दिखाई जाएगी.
लर्निंग इस एसेट को रेट करने के लिए, ज़रूरी जानकारी इकट्ठा की जा रही है. ज़रूरी जानकारी इकट्ठा हो जाने के बाद, इस एसेट के लिए परफ़ॉर्मेंस रेटिंग दिखाई जाएगी.
खराब यह एसेट, उसी तरह की दूसरी एसेट के मुकाबले खराब परफ़ॉर्म करने वाली एसेट है. इस एसेट को बदलने से, आपकी कुल विज्ञापन परफ़ॉर्मेंस बेहतर हो सकती है.
अच्छी यह एसेट, अपनी तरह के दूसरे एसेट की तुलना में बेहतर परफ़ॉर्म कर रही है. इस एसेट को रखें और ज़्यादा एसेट जोड़कर, अपने विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने की कोशिश करें.
सबसे अच्छी यह एसेट, उसी तरह की दूसरी एसेट के मुकाबले सबसे अच्छी परफ़ॉर्म करने वाली एसेट है. इस तरह की और एसेट जोड़ने से, विज्ञापन के बेहतर परफ़ॉर्म करने की संभावना बढ़ जाती है.
“--” (बगैर रेटिंग वाली) डैश ("-") का मतलब है कि इस एसेट के लिए, परफ़ॉर्मेंस रेटिंग मौजूद नहीं है. ऐसा तब हो सकता है, जब किसी एसेट की तुलना करने के लिए, उसी तरह की बहुत कम एसेट उपलब्ध हों. इसके अलावा, एसेट चालू न हो या अगर एसेट को उसकी मिलते-जुलते परफ़ॉर्मेंस का पता लगाने के लिए, ज़रूरी ट्रैफ़िक न मिले.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17362833230679402818
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false