स्मार्ट मोड और एक्सपर्ट मोड के बारे में जानकारी

शुरू करने से पहले

पता लगाएं कि स्मार्ट मोड का इस्तेमाल किया जा रहा है या एक्सपर्ट मोड का. अगर आपके Google Ads खाते में, सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद यह आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] “सेटिंग” नाम से दिख रहा है, तो स्मार्ट मोड का इस्तेमाल किया जा रहा है. अगर यह आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] "टूल और सेटिंग" नाम से दिख रहा है, तो एक्सपर्ट मोड का इस्तेमाल किया जा रहा है.

आपके Google Ads का वर्शन, इस बात पर निर्भर करता है कि आपने स्मार्ट मोड का इस्तेमाल किया है या एक्सपर्ट मोड का.

स्मार्ट मोड, Google Ads का आसान वर्शन है. विज्ञापन दिखाना आसान बनाने के लिए, इसे डिज़ाइन किया गया था. इस मोड का मकसद, कारोबार के लिए बेहतर नतीजे हासिल करना और कैंपेन को सेट अप और मैनेज करने में समय की बचत करना है.

स्मार्ट मोड का इस्तेमाल करने वाला हर कैंपेन, स्मार्ट कैंपेन है. स्मार्ट कैंपेन की मदद से, विज्ञापन देने वाले अपने कारोबार के लक्ष्यों और जहां विज्ञापन दिखाना चाहते हैं उस जगह को चुन सकते हैं. इसके बाद Google, एआई का इस्तेमाल करके ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहकों तक पहुंचना आसान बनाने के लिए, विज्ञापन देने वालों के फ़ोन कॉल और वेबसाइट पर कार्रवाइयों और स्टोर विज़िट के मुताबिक असली नतीजे दिखाएगा.

Google Ads के ज़्यादातर नए उपयोगकर्ता, स्मार्ट मोड के ज़रिए ही Google Ads से जुड़ेंगे.

एक्सपर्ट मोड Google Ads सुविधाओं और कैंपेन की पूरी लिस्ट दिखाता है. हालांकि, यह विज्ञापन देने वालों को अपनी बिडिंग की रणनीतियों पर ज़्यादा कंट्रोल देता है, फिर भी इसे ज़्यादा जटिल मैनेजमेंट की ज़रूरत होती है. यही वजह है कि हम अनुभवी मार्केटर और विज्ञापन देने वालों को ही इसका इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं.

स्मार्ट मोड और एक्सपर्ट मोड की तुलना

स्मार्ट मोड एक्सपर्ट मोड
स्मार्ट कैंपेन बनाएं सभी कैंपेन टाइप बनाएं
आप अपना बजट और लक्ष्य सेट करें. बाकी का काम हम करेंगे

अपनी सेटिंग और कैंपेन टाइप को कंट्रोल करें

(ऐप्लिकेशन, वीडियो वगैरह)

हल्का रखरखाव (~15 मिनट हर हफ़्ते) जारी मैनेजमेंट ज़रूरी है (हर हफ़्ते 1+ घंटा)
असिस्ट किया गया विज्ञापन सेटअप, ऑप्टिमाइज़ कीवर्ड वगैरह कीवर्ड, बिड वगैरह के लिए बेहतरीन कंट्रोल
साधारण और पढ़ने में आसान परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट पूरी जानकारी वाली और पसंद के मुताबिक बनाई गई परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट

स्मार्ट मोड से एक्सपर्ट मोड में स्विच करना

स्मार्ट कैंपेन की एआई टेक्नोलॉजी और समय बचाने वाली सुविधा से, छोटे-बड़े सभी तरह के कारोबारों को फ़ायदा हो सकता है. हालांकि, अगर आपको Google Ads में ज़्यादा बेहतर सुविधाएं या दूसरे कैंपेन टाइप चाहिए, तो स्मार्ट मोड से एक्सपर्ट मोड में स्विच करने का तरीका यहां बताया गया है.

  1. अपने Google Ads खाते में साइन इन करने के बाद, सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद सेटिंग आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें.
  2. एक्सपर्ट मोड पर स्विच करें को चुनें.

एक्सपर्ट मोड पर स्विच करने के बाद, Google Ads के वर्शन को पूरी तरह ऐक्सेस किया जा सकता है. साथ ही, Search Network, Display, वीडियो, ऐप्लिकेशन और Shopping जैसे Google Ads के सभी तरह के कैंपेन बनाए जा सकते हैं.

ध्यान दें: खाते को "एक्सपर्ट मोड" में करने के बाद, वापस स्मार्ट मोड में नहीं लाया जा सकता. हालांकि, एक्सपर्ट मोड में कभी भी स्मार्ट कैंपेन को बदला जा सकता है. यह ठीक उसी तरह होता है जैसे किसी दूसरे कैंपेन में बदलाव करना.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8101979321598092984
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false