कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, ऑडियंस, कीवर्ड, और विज्ञापनों को कॉपी करके चिपकाना

कोई नया कैंपेन बनाने के बजाय, पहले से मौजूद कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, विज्ञापन, ऑडियंस, और कीवर्ड को कॉपी करके चिपकाएं. इससे आपको मेहनत भी कम करनी पड़ेगी और समय भी बचेगा. उदाहरण के लिए, पहले से तैयार एक या कई कैंपेन को कॉपी करके, उन्हें मौजूदा खाते या किसी दूसरे खाते में, नए कैंपेन के टेंप्लेट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. किसी विज्ञापन ग्रुप में मौजूद विज्ञापन को कॉपी करके, उसे दूसरे विज्ञापन ग्रुप में चिपकाया जा सकता है. इससे समय बचता है और सीधे नए क्रिएटिव बनाने का काम शुरू किया जा सकता है. फ़ीड को कॉपी करके चिपकाया नहीं जा सकता. आपको फ़ीड को नए कैंपेन से अटैच करना होगा.

सलाह

  • आपके पास एक बार में कई कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, ऑडियंस, कीवर्ड, और विज्ञापनों को कॉपी करके चिपकाने की सुविधा है. कॉपी करने के लिए निर्देशों का पालन करें. साथ ही, सिर्फ़ एक ही कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, विज्ञापन या कीवर्ड के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनने के बजाय कई बॉक्स चुनें. फ़ीड को कॉपी नहीं किया जा सकता.
  • अगर आपके पास Google Ads मैनेजर खाता है, तो आपके पास कई खातों में विज्ञापन ग्रुप, कीवर्ड, कैंपेन, और विज्ञापनों को कॉपी करके चिपकाने की सुविधा होती है.
  • परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में, अब कॉपी करने और चिपकाने की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है. लिस्टिंग ग्रुप कॉपी नहीं किए जाएंगे.

कैंपेन को कॉपी करने का तरीका

अगर आपके पास पहले से तैयार एक या एक से ज़्यादा सफल कैंपेन हैं, तो उन कैंपेन का इस्तेमाल करके अपना नया कैंपेन आसानी से सेटअप करें. ऐसा करने के लिए, कैंपेन को कॉपी करके उसकी किसी एक कॉपी में बदलाव करें. इस तरह, अपने विज्ञापन ग्रुप, विज्ञापन, ऑडियंस, और कीवर्ड के लिए, पहले से तैयार कैंपेन के स्ट्रक्चर और सेटिंग से शुरुआत करें. इसके अलावा, परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन में, अब कॉपी करने और चिपकाने की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है. लिस्टिंग ग्रुप कॉपी नहीं किए जाएंगे.

डुप्लीकेट कैंपेन बनाने का तरीका:

  1. Google Ads मैनेजर खाते में, कैंपेन आइकॉन कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. कैंपेन पर क्लिक करें.
  4. उस कैंपेन या कैंपेन के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें जिसकी आपको डुप्लीकेट कॉपी बनानी है.
  5. "बदलाव करें" ड्रॉप-डाउन मेन्यू से कॉपी करें चुनें. कीबोर्ड के शॉर्टकट का इस्तेमाल करके कॉपी करने के लिए, पीसी पर Control-C, Mac पर Command-C दबाएं.
  6. “बदलाव करें” ड्रॉप-डाउन मेन्यू को फिर से खोलें और चिपकाएं को चुनें. कीबोर्ड के शॉर्टकट का इस्तेमाल करके चिपकाने के लिए, पीसी पर Control-V और Mac पर Command-V दबाएं.
  7. जिन खातों में आपको कैंपेन चिपकाने हैं उनके बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें.
    • ध्यान दें: अगर आप किसी मैनेजर खाते में लॉग इन हैं, तो आपको एक पिकर दिखेगा. पिकर की मदद से कोई खाता चुनकर, कैंपेन को उसमें चिपकाएं.
  8. हो गया पर क्लिक करें.
  9. अगर आपको कॉपी किए गए कैंपेन को तुरंत नहीं चलाना है, तो "चिपकाने के बाद नए कैंपेन रोक दें" के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें.
    • ध्यान रखें: आपको जिस खाते में कैंपेन चिपकाना है उसकी मुद्रा भी वही होनी चाहिए जो ओरिजनल खाते की है. अगर दोनों खातों की मुद्राओं में अंतर होता है, तो कैंपेन को नए खाते में नहीं चिपकाया जा सकेगा.
  10. चिपकाएं पर क्लिक करें.

अब आपका नया कैंपेन बन जाएगा जिसका स्ट्रक्चर और सेटिंग, आपके ओरिजनल कैंपेन जैसी ही होगी. इस नए कैंपेन में ये चीज़ें शामिल होंगी:

  • विज्ञापन ग्रुप
  • विज्ञापन
  • कीवर्ड
  • नेगेटिव कीवर्ड
  • लक्ष्यीकरण सेटिंग
  • बोली लगाने की रणनीतियां

ऐसेट ग्रुप (परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन) को कॉपी करने का तरीका

परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन से ऐसेट ग्रुप कॉपी करने के लिए:

  1. Google Ads मैनेजर खाते में, कैंपेन आइकॉन कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें. इसके बाद, 'कैंपेन' पर क्लिक करें.
  3. अपना “परफ़ॉर्मेंस मैक्स” कैंपेन चुनें.
  4. एसेट ग्रुप पर क्लिक करें.
  5. आपको जिस एसेट ग्रुप का डुप्लीकेट बनाना है उसके ऊपरी दाएं कोने में मौजूद, तीन बिंदु वाले मेन्यू आइकॉन 3 dot icon पर क्लिक करें.
  6. "इस ऐसेट ग्रुप की डुप्लीकेट कॉपी बनाएं" चुनें.
  7. ज़रूरी जानकारी भरें.
  8. सेव करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: Google Merchant Center खाते से लिंक किए गए "परफ़ॉर्मेंस मैक्स" कैंपेन में किसी एसेट ग्रुप को कॉपी करते समय, लिस्टिंग ग्रुप कॉपी नहीं किए जाएंगे. हमारा सुझाव है कि हर एसेट ग्रुप, प्रॉडक्ट के अलग-अलग सेट को टारगेट करे, ताकि लिस्टिंग ग्रुप ओवरलैप न हो. उदाहरण के लिए, एसेट ग्रुप 1 में प्रॉडक्ट A से L तक और एसेट ग्रुप 2 में प्रॉडक्ट M से Z तक.

विज्ञापन ग्रुप कॉपी करने का तरीका

विज्ञापन ग्रुप को किसी दूसरे कैंपेन में कॉपी करने के लिए:

  1. Google Ads मैनेजर खाते में, कैंपेन आइकॉन कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. विज्ञापन ग्रुप पर क्लिक करें.
  4. आपको जिन विज्ञापन ग्रुप की डुप्लीकेट कॉपी बनानी है उनके बगल में मौजूद बॉक्स चुनें.
  5. "बदलाव करें" ड्रॉप-डाउन मेन्यू से कॉपी करें चुनें. कीबोर्ड के शॉर्टकट का इस्तेमाल करके कॉपी करने के लिए, पीसी पर Control-C, Mac पर Command-C दबाएं.
  6. “बदलाव करें” ड्रॉप-डाउन मेन्यू को फिर से खोलें और चिपकाएं को चुनें. कीबोर्ड के शॉर्टकट का इस्तेमाल करके चिपकाने के लिए, पीसी पर Control-V और Mac पर Command-V दबाएं.
  7. कैंपेन पिकर का इस्तेमाल करके, वह कैंपेन चुनें जिसमें आपको विज्ञापन ग्रुप को चिपकाना है.
  8. हो गया पर क्लिक करें.
  9. अगर आपको कॉपी किए गए विज्ञापन ग्रुप तुरंत नहीं चलाने हैं, तो “चिपकाने के बाद नए विज्ञापन ग्रुप रोक दें” के बगल में मौजूद बॉक्स चुनें.
  10. चिपकाएं पर क्लिक करें.

विज्ञापनों को कॉपी करने का तरीका

विज्ञापनों को किसी दूसरे विज्ञापन ग्रुप में कॉपी करने के लिए:

  1. Google Ads मैनेजर खाते में, कैंपेन आइकॉन कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. विज्ञापन पर क्लिक करें.
  4. आपको जिन विज्ञापनों की डुप्लीकेट कॉपी बनानी है उनके बगल में मौजूद बॉक्स चुनें.
  5. "बदलाव करें" ड्रॉप-डाउन मेन्यू से कॉपी करें चुनें. कीबोर्ड के शॉर्टकट का इस्तेमाल करके कॉपी करने के लिए, पीसी पर Control-C, Mac पर Command-C दबाएं.
  6. “बदलाव करें” ड्रॉप-डाउन मेन्यू को फिर से खोलें और चिपकाएं को चुनें. कीबोर्ड के शॉर्टकट का इस्तेमाल करके चिपकाने के लिए, पीसी पर Control-V और Mac पर Command-V दबाएं.
  7. विज्ञापन ग्रुप पिकर का इस्तेमाल करके, वह कैंपेन चुनें जिसमें आपको अपने विज्ञापन चिपकाने हैं.
  8. हो गया पर क्लिक करें.
  9. अगर कॉपी किए गए विज्ञापन आपको तुरंत नहीं चलाने हैं, तो "चिपकाने के बाद नए विज्ञापन रोक दें" के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें.
  10. अगर आपको डेस्टिनेशन विज्ञापन ग्रुप में पहले से मौजूद किसी विज्ञापन की डुप्लीकेट कॉपी बनानी है, तो “अगर विज्ञापन पहले से ही डेस्टिनेशन पर मौजूद है, तो डुप्लीकेट बनाएं” के बगल में मौजूद बॉक्स चुनें. अगर आप डुप्लीकेट विज्ञापन नहीं बनाने हैं, तो इस बॉक्स को न चुनें.
  11. चिपकाएं पर क्लिक करें.

ऑडियंस कॉपी करने का तरीका

ऑडियंस को कई कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप में कॉपी करने के लिए:

  1. Google Ads मैनेजर खाते में, कैंपेन आइकॉन कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऑडियंस पर क्लिक करें.
  4. आपको जिन ऑडियंस के डुप्लीकेट बनाने हैं उनके बगल में मौजूद बॉक्स चुनें.
  5. "बदलाव करें" ड्रॉप-डाउन मेन्यू से कॉपी करें चुनें. कीबोर्ड के शॉर्टकट का इस्तेमाल करके कॉपी करने के लिए, पीसी पर Control-C, Mac पर Command-C दबाएं.
  6. ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप में से किसी एक को चुनें. इसके बाद, वह कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप चुनें जिसमें आपको अपनी ऑडियंस को चिपकाना है.
  7. “बदलाव करें” ड्रॉप-डाउन मेन्यू को फिर से खोलें और चिपकाएं को चुनें. कीबोर्ड के शॉर्टकट का इस्तेमाल करके चिपकाने के लिए, पीसी पर Control-V और Mac पर Command-V दबाएं.
    • ध्यान दें: अगर आपको कॉपी किए गए विज्ञापन तुरंत नहीं चलाने हैं, तो “पेस्ट करने के बाद नई ऑडियंस रोक दें” के बगल में मौजूद बॉक्स चुनें. अगर आपको इन ऑडियंस के साथ पहले से जुड़ी बिड को शामिल करना है, तो "बिड शामिल करें" के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें.
  8. चिपकाएं पर क्लिक करें.

कीवर्ड कॉपी करने का तरीका

कीवर्ड को किसी दूसरे विज्ञापन ग्रुप में कॉपी करने के लिए:

  1. Google Ads मैनेजर खाते में, कैंपेन आइकॉन कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. सर्च कीवर्ड पर क्लिक करें.
  4. आपको जिन कीवर्ड के डुप्लीकेट बनाने हैं उनके बगल में मौजूद बॉक्स चुनें.
  5. "बदलाव करें" ड्रॉप-डाउन मेन्यू से कॉपी करें चुनें. कीबोर्ड के शॉर्टकट का इस्तेमाल करके कॉपी करने के लिए, पीसी पर Control-C, Mac पर Command-C दबाएं.
  6. “बदलाव करें” ड्रॉप-डाउन मेन्यू को फिर से खोलें और चिपकाएं को चुनें. कीबोर्ड के शॉर्टकट का इस्तेमाल करके चिपकाने के लिए, पीसी पर Control-V और Mac पर Command-V दबाएं.
  7. विज्ञापन ग्रुप पिकर का इस्तेमाल करके, वह विज्ञापन ग्रुप चुनें जिसमें आपको अपने कीवर्ड चिपकाने हैं.
  8. हो गया पर क्लिक करें.
  9. चुनें कि कॉपी किए गए कीवर्ड के लिए सेट की गई मौजूदा बिड और फ़ाइनल यूआरएल को शामिल करना है या नहीं.
  10. अगर आपको कॉपी किए गए कीवर्ड तुरंत नहीं चलाने हैं, तो "चिपकाने के बाद नए कीवर्ड रोक दें" के बगल में मौजूद बॉक्स चुनें.
  11. चिपकाएं पर क्लिक करें.

कॉपी किए गए कीवर्ड, अपने-आप उसी कैंपेन का बजट इस्तेमाल करने लगेंगे जिसमें वे चिपकाए जाएंगे. आपके पास उनकी बिड और लैंडिंग पेज यूआरएल कॉपी करने का भी विकल्प है. अगर उन बिड और लैंडिंग पेज यूआरएल के ओवरराइड मौजूद हैं, तो उन्हें भी कॉपी किया जा सकता है. इसके अलावा, आपके पास इन कीवर्ड को चिपकाने के बाद, इनकी बिडिंग और लैंडिंग पेज यूआरएल सेट करने का भी विकल्प है.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

मैनेजर खातों (एमसीसी) से जुड़े विषयों वाला पेज

कैंपेन मैनेजमेंट और रिपोर्टिंग

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7703200231779472966
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false