आपके कैंपेन सीमा में तय "सही दर्शकों" में मौजूद उन लोगों की संख्या, जिन तक आपकी योजना पहुंचने की उम्मीद है. लक्ष्य पर पहुंच आपकी उम्र, लिंग, और भौगोलिक जगह के आधार पर सही दर्शक से तय होती है.
लक्ष्य पर पहुंच आपके सही दर्शकों की पूरी संख्या है, जिन तक किसी कैंपेन से पहुंचा जा रहा है, जबकि टारगेट के बराबर प्रतिशत रीच आपके कैंपेन तक पहुंचने वाले जनगणना आधारित जनसांख्यिकी दर्शकों का प्रतिशत है. आप टारगेट के बराबर रीच प्रतिशत की गणना टारगेट के बराबर जनसांख्यिकी (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह) रीच को पूरी जनसांख्यिकी जनगणना को विभाजित कर निकाला जाता है.
उदाहरण
मान लें कि टेक्सस में रहने वाले 30 करोड़ लोगों में से आपका विज्ञापन टेक्सस के 50 लाख लोगों तक पहुंच गया है. आपकी टारगेट के बराबर रीच 16.7% होगी.