यह टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही ऑडियंस चुनना) की सेटिंग है जिससे आपको सही ऑडियंस तक पहुंचने में मदद मिलती है. इससे ऑडियंस के कई तरह एट्रिब्यूट, जैसे कि डेमोग्राफ़िक्स (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह) और रुचियों को मिलाकर, "पर्सोना" बनाए जा सकते हैं. ये पर्सोना आपके टारगेट ऑडियंस के सेगमेंट दिखाते हैं.
ऑडियंस पिकर से, मिले-जुले सेगमेंट की एक ऐसी सूची बनाई जा सकती है जिसे जब चाहे ऐक्सेस किया जा सके. मिले-जुले सेगमेंट में बदलाव किया जा सकता है या उन्हें हटाया जा सकता है. इसके अलावा, उन्हें कई कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप में इस्तेमाल किया जा सकता है.