Google Ads मैनेजर खाते और स्मार्ट कैंपेन

Google Ads मैनेजर खाता, Google Ads या स्मार्ट कैंपेन के कई खातों को मैनेज करने के लिए एक बेहतरीन टूल है. मैनेजर खाते से कई खातोंं को जोड़ा जा सकता है, ताकि आप उन्हें एक ही जगह पर देख सकें.

प्रबंधक खाते विज्ञापन देने वाले तीसरे पक्ष के लिए सबसे अच्छे होते हैं जैसे एजेंसियां और मार्केटिंग पेशेवर या विज्ञापन देने वाले ऐसे लोग जो एक से ज़्यादा खातों का प्रबंधन करते हैं.

Google Ads प्रबंधक खाते का स्मार्ट कैंपेन के साथ इस्तेमाल करना

  • नया खाता बनानाा: मैनेजर खाते में जाकर उसमें स्मार्ट कैंपेन खाता बनाने के लिए, नया खाता बनाएं पर क्लिक करें. आपके पास Google Ads या स्मार्ट कैंपेन खाता बनाने का विकल्प होगा.
  • रिपोर्टिंग:स्मार्ट कैंपेन खाते के लिए, मैनेजर खातों में स्टैंडर्ड रिपोर्टिंग उपलब्ध है. मैनेजर खाते की रिपोर्टिंग के बारे में ज़्यादा जानें
  • अपना खाता जोड़ें या अलग करें: आपके मैनेजर खाते से नए और मौज़ूदा स्मार्ट कैंपेन खातों को कभी भी आसानी से जोड़ा और अलग किया जा सकता है. अपने मैनेजर खाते से खातों को जोड़ने और अलग करने के लिए निर्देश देखें.

ध्यान दें: स्मार्ट कैंपेन खाता चुनने से, स्मार्ट मोड में स्मार्ट कैंपेन के साथ Google Ads खाता बन जाएगा. अगर ऐसा है, तो आपके पास किसी भी समय एक्सपर्ट मोड में बदलने का विकल्प होगा, जहां दूसरे Google Ads कैंपेन बनाए जा सकते हैं.

Google Ads विज्ञापन टाइप की तुलना करना

क्या आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि आपको किस तरह का खाता बनाना है? स्मार्ट कैंपेन की तुलना Google Ads कैंपेन के दूसरे टाइप से करें.

सलाह

सभी खातों के लिए एक बिल के ज़रिए मैनेजर खाता इस्तेमाल करने वाले लोग, Google Ads खाते के अपने सभी इनवॉइस को एक मासिक इनवॉइस में जोड़ सकते हैं. आपको अपने प्रबंधक खाते के अंदर अपने सभी खातों के मूल्य को कवर करने के लिए सिर्फ़ एक ही इनवॉइस का भुगतान करना होगा. सभी खातों के लिए एक बिल के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3304115818881893700
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false