- अपने इनवॉइस पर पीओ नंबर बदलने के लिए, आपके पास Google पेमेंट्स सेंटर में इनवॉइस से जुड़ा विवाद दर्ज करने का विकल्प है. इनवॉइस बदलने या उससे जुड़ा विरोध दर्ज कराने का तरीका जानें.
- डेबिट मेमो में बदलाव करने का अनुरोध करने के लिए, Google Ads सहायता टीम से संपर्क करें.
Google Ads में खाते का बजट बनाने समय, परचेज़ ऑर्डर नंबर फ़ील्ड में अपना खुद का कोड या रेफ़रंस नंबर जोड़ा जा सकता है. आपने इस फ़ील्ड में जो नंबर डाला है वह उस खाते के बजट के लिए, आपके अगले महीने के इनवॉइस में दिखेगा.
इस लेख में बताया गया है कि अपने Google Ads खाते में पीओ नंबर को कैसे जोड़ा या बदला जा सकता है. अगर आपने अपने पीओ नंबर को बाद की तारीख में बदला है और अपडेट किए गए पीओ नंबर का आपके इनवॉइस पर दिखना ज़रूरी है, तो यह आपको इनवॉइस को दोबारा जनरेट करने का अनुरोध करने के लिए तरीका भी बताएगा.
शुरू करने से पहले
बिलिंग और पेमेंट सेक्शन में, आपको उपयोगकर्ता की अनुमतियों के हिसाब से जानकारी दिखेगी. आपको पैसे चुकाने वाले मैनेजर खाते में लॉग इन करना होगा. इसके लिए आपके पास एडमिन, स्टैंडर्ड ऐक्सेस या सिर्फ़ बिल की जानकारी मैनेज करने की अनुमति होनी चाहिए. इसके बाद क्लाइंट खाते पर जाएं.
पीओ नंबर सिर्फ़ इनमें जोड़े जा सकते हैं:
- महीने के इनवॉइस से जुड़ा खाता, जिसमें चालू बजट हो
- सभी खातों के लिए एक बिल (यह सभी खातों के इनवॉइस और खाते के ब्यौरे में दिखेगा) वाला खाता
पीओ नंबर इन पर नहीं जोड़े जा सकते:
- अलग-अलग कैंपेन
- अलग-अलग विज्ञापन ग्रुप
- ऑटोमैटिक पेमेंट की सुविधा का इस्तेमाल करने वाले खाते
- मैन्युअल पेमेंट की सुविधा का इस्तेमाल करने वाले खाते
निर्देश
नया परचेज़ ऑर्डर नंबर जोड़ना
- अपने Google Ads खाते में, बिलिंग आइकॉन पर क्लिक करें.
- खाते के बजट पर क्लिक करें.
- आपको जिस बजट में बदलाव करना है उसके लिए बदलाव करें पर क्लिक करें. चुना गया बजट वही होना चाहिए जो आपके खाते में लागत जमा करते समय इस्तेमाल किया जा रहा था.
- “खाते के बजट में बदलाव करें” मेन्यू में, नीचे की ओर स्क्रोल करके "परचेज़ ऑर्डर" पर जाएं. इसके बाद, परचेज़ ऑर्डर नंबर डालें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
परचेज़ ऑर्डर नंबर हटाना या उसमें बदलाव करना
- अपने Google Ads खाते में, बिलिंग आइकॉन पर क्लिक करें.
- खाते के बजट पर क्लिक करें.
- आपको जिस बजट में बदलाव करना है उसके लिए बदलाव करें पर क्लिक करें.
- 'खाते के बजट में बदलाव करें' मेन्यू में, नीचे की ओर स्क्रोल करके "परचेज़ ऑर्डर" तक जाएं. इसके बाद, अपडेट किया गया परचेज़ ऑर्डर नंबर डालें या मौजूदा नंबर हटाएं.
- सेव करें पर क्लिक करें.
इनवॉइस को फिर से जनरेट करने के लिए अनुरोध करना
बदलाव करने के बाद, फिर से इनवॉइस जनरेट करने का अनुरोध करें, ताकि नया पीओ नंबर दिख सके. यह सुविधा मेक्सिको, अर्जेंटीना, ब्राज़ील, इटली, इंडोनेशिया, और भारत जैसे कुछ देशों में उपलब्ध नहीं है.
- अपने Google Ads खाते में, बिलिंग आइकॉन पर क्लिक करें.
- दस्तावेज़ पर क्लिक करें.
- उस इनवॉइस नंबर पर क्लिक करें जिसे अपडेट किए गए परचेज़ ऑर्डर के साथ फिर से जनरेट करना है.
- इनवॉइस के लिए, ड्रॉपडाउन मेन्यू में कार्रवाइयां चुनें. इसके बाद, अपडेट की गई जानकारी के साथ इनवॉइस फिर से जनरेट करें पर क्लिक करें. अपडेट किया गया इनवॉइस, 24 घंटे में खाते में उपलब्ध हो जाना चाहिए.
अगर आपको नया इनवॉइस नंबर चाहिए, तो अपने Google ग्राहक प्रतिनिधि से संपर्क करें.