स्मार्ट कैंपेन में कीवर्ड थीम के बारे में जानकारी

Google Ads स्मार्ट कैम्पेंस | कीवर्ड थीम

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


कीवर्ड थीम ऐसे शब्द या वाक्यांश होते हैं जो Google पर की जाने वाली खोजों के साथ, आपके विज्ञापनों का मिलान करने में मदद करते हैं. सही कीवर्ड थीम चुनने से, आपको लोगों तक उस समय पहुंचने में मदद मिलती है जब वे उन प्रॉडक्ट या सेवाओं को खोज रहे हैं जिन्हें आप ऑफ़र करते हैं. इस लेख में, कीवर्ड थीम के काम करने का तरीका बताया गया है. साथ ही, इसमें आपके स्मार्ट कैंपेन के लिए सही कीवर्ड थीम चुनने के बारे में सलाह भी दी गई है.

यह कैसे काम करता है

एक कीवर्ड थीम में, एक जैसे कई शब्द और वाक्यांश होते हैं. उदाहरण के लिए, कीवर्ड थीम "बेकरी" से, लोगों को आपका विज्ञापन तब दिखता है, जब वे "मेरे आस-पास की बेकरी", "लोकल बेकरी", और "केक शॉप" ढूंढते हैं.

विज्ञापन चालू होने के बाद, आप अपने कैंपेन के, खोज के लिए इस्तेमाल होने वाले शब्दों की समीक्षा कर सकते हैं. आप खोज के लिए इस्तेमाल होने वाले ऐसे किसी शब्द को बंद भी कर सकते हैं जो आपके कारोबार के लिए काम का नहीं है. आप यह तय कर सकते हैं कि आपके विज्ञापन कब दिखें.

ध्यान दें:अगर आप किसी दूसरी तरह के Google Ads कैंपेन के कीवर्ड के बारे में जानते हैं, तो आपके लिए कीवर्ड थीम को समझना आसान होगा. हालांकि, स्मार्ट कैंपेन में एक कीवर्ड थीम कई कीवर्ड दिखा सकती है. कीवर्ड थीम में ज़्यादा कीवर्ड डालने की ज़रूरत नहीं है. इससे आपका समय बचेगा. कम कीवर्ड के बाद भी Google पर की जाने वाली खोजों में सही जगह पर आपके विज्ञापन बेहतर परफ़ॉर्म करेंगे.

अपने स्मार्ट कैंपेन में बेहतर मान वाली कीवर्ड थीम जोड़ें

यहां, कैंपेन में कीवर्ड थीम जोड़ने के कुछ सबसे सही तरीके दिए गए हैं:

ज़्यादा से ज़्यादा 7 से 10 कीवर्ड थीम रखें

हम आपका विज्ञापन, मिलते-जुलते कई शब्दों और वाक्यांशों के लिए दिखाते हैं, इसलिए कुछ कीवर्ड थीम दें. बाकी का काम हम कर देंगे. ज़्यादा कीवर्ड थीम जोड़ने से, आपका विज्ञापन ऐसी खोजों में दिख सकता है जो आपके लिए ज़्यादा काम की न हों.

कीवर्ड थीम जोड़ते समय, पक्का करें कि:

  • इनमें विराम चिह्न न हों.
  • इनमें यूआरएल न हों.
  • इनमें फ़ोन नंबर न हो.
  • इनमें 20 वर्णों से ज़्यादा वर्ण न हों (जैपनीज़ और चाइनीज़ भाषा के लिए 10 वर्ण).

अपने ग्राहकों की तरह सोचें

आप जो प्रॉडक्ट और सेवाएं ऑफ़र करते हैं उन्हें ग्राहक कैसे खोजते हैं? अगर ऐसे खास शब्द या वाक्यांश हैं जिनका इस्तेमाल आपके ग्राहक करते हैं, तो आप उन्हें कीवर्ड थीम के तौर पर शामिल कर सकते हैं.

विज्ञापन की रणनीति को ध्यान में रखें

आप अपने पूरे कारोबार के लिए विज्ञापन दे रहे हैं या किसी खास प्रॉडक्ट या सेवा के लिए? मान लें कि आप अपनी बेकरी में, पीने की गर्म चीज़ें भी बेचते हैं, लेकिन आप केक और बेक की गई दूसरी खास चीज़ों का ही विज्ञापन देना चाहते हैं. पक्का करें कि आपकी कीवर्ड थीम उन चीज़ों तक ही सीमित हों जिनके लिए आप विज्ञापन दिखाना चाहते हैं - इस मामले में, केक और उसे जुड़े आइटम के लिए, न कि पीने की चीज़ों के लिए.
विज्ञापन टेक्स्ट में इन शब्दों का बार-बार इस्तेमाल होना भी फ़ायदेमंद होता है. साथ ही, पक्का करें कि आपका विज्ञापन आपकी वेबसाइट के सबसे काम के पेज से जुड़ा हो.

कीवर्ड थीम के अलग-अलग ग्रुप के लिए अलग-अलग कैंपेन बनाना

अगर आपके कारोबार में अलग-अलग तरह के प्रॉडक्ट या सेवाओं की बिक्री होती है, तो आप कई कैंपेन चला सकते हैं. इन सभी कैंपेन की अपनी-अपनी कीवर्ड थीम होती हैं. अगर आप अपने कारोबार के किसी खास पहलू को हाइलाइट करना चाहते हैं, तो विज्ञापन का ज़्यादा बजट उससे जुड़े कैंपेन में भी लगा सकते हैं.

कीवर्ड थीम बदलने के लिए:

  1. Android के लिए Google Ads ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर, मेन्यू पर टैप करें. इसके बाद, कैंपेन चुनें.
  3. आप जिस कैंपेन का डेटा देखना चाहते हैं उसे ढूंढें. इसके बाद, कैंपेन कार्ड में सबसे नीचे, कैंपेन देखें पर टैप करें.
  4. नीचे की ओर स्क्रोल करें और "कीवर्ड थीम और खोजे गए शब्दों की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट" कार्ड में बदलाव करें पर टैप करें.
  5. कीवर्ड थीम में बदलाव करें.
  6. सेव करें पर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16327250393114648796
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false