स्मार्ट कैंपेन में कीवर्ड थीम के बारे में जानकारी

ध्यान दें: स्मार्ट कैंपेन, सिर्फ़ स्मार्ट मोड में बनाए जा सकते हैं. अगर किसी नए या मौजूदा उपयोगकर्ता (विज्ञापन देने वाला व्यक्ति या कंपनी) के पास स्मार्ट मोड इंटरफ़ेस उपलब्ध नहीं है, तो उसके पास अन्य कैंपेन टाइप चुनने का विकल्प है.

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


कीवर्ड थीम ऐसे शब्द या वाक्यांश होते हैं जो Google पर की जाने वाली खोजों के साथ, आपके विज्ञापनों का मिलान करने में मदद करते हैं. सही कीवर्ड थीम चुनने से, आपको लोगों तक उस समय पहुंचने में मदद मिलती है जब वे उन प्रॉडक्ट या सेवाओं को खोज रहे हैं जिन्हें आप ऑफ़र करते हैं. इस लेख में, कीवर्ड थीम के काम करने का तरीका बताया गया है. साथ ही, इसमें आपके स्मार्ट कैंपेन के लिए सही कीवर्ड थीम चुनने के बारे में सलाह भी दी गई है.

यह कैसे काम करता है

एक कीवर्ड थीम में, एक जैसे कई शब्द और वाक्यांश होते हैं. उदाहरण के लिए, कीवर्ड थीम "बेकरी" से, लोगों को आपका विज्ञापन तब दिखता है, जब वे "मेरे आस-पास की बेकरी", "लोकल बेकरी", और "केक शॉप" ढूंढते हैं.

विज्ञापन चालू होने के बाद, आप अपने कैंपेन के, खोज के लिए इस्तेमाल होने वाले शब्दों की समीक्षा कर सकते हैं. आप खोज के लिए इस्तेमाल होने वाले ऐसे किसी शब्द को बंद भी कर सकते हैं जो आपके कारोबार के लिए काम का नहीं है. आप यह तय कर सकते हैं कि आपके विज्ञापन कब दिखें.

ध्यान दें:अगर आप किसी दूसरी तरह के Google Ads कैंपेन के कीवर्ड के बारे में जानते हैं, तो आपके लिए कीवर्ड थीम को समझना आसान होगा. हालांकि, स्मार्ट कैंपेन में एक कीवर्ड थीम कई कीवर्ड दिखा सकती है. कीवर्ड थीम में ज़्यादा कीवर्ड डालने की ज़रूरत नहीं है. इससे आपका समय बचेगा. कम कीवर्ड के बाद भी Google पर की जाने वाली खोजों में सही जगह पर आपके विज्ञापन बेहतर परफ़ॉर्म करेंगे.

अपने स्मार्ट कैंपेन में बेहतर मान वाली कीवर्ड थीम जोड़ें

यहां, कैंपेन में कीवर्ड थीम जोड़ने के कुछ सबसे सही तरीके दिए गए हैं:

कीवर्ड थीम बदलने के लिए:

Android कंप्यूटरiPhone और iPad
  1. Android के लिए Google Ads ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर, मेन्यू पर टैप करें. इसके बाद, कैंपेन चुनें.
  3. आप जिस कैंपेन का डेटा देखना चाहते हैं उसे ढूंढें. इसके बाद, कैंपेन कार्ड में सबसे नीचे, कैंपेन देखें पर टैप करें.
  4. नीचे की ओर स्क्रोल करें और "कीवर्ड थीम और खोजे गए शब्दों की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट" कार्ड में बदलाव करें पर टैप करें.
  5. कीवर्ड थीम में बदलाव करें.
  6. सेव करें पर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
18125602016900062868
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false
false