शुरू करने से पहले
आप कैंपेन लेवल पर सिर्फ़ जगहों के लिए बोली घटाने या बढ़ाने में बदलाव कर सकते हैं. डिवाइस और ऑडियंस बोली को घटाना या बढ़ाना, कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप लेवल पर बनाए जा सकते हैं. बाकी सभी बोली को, विज्ञापन ग्रुप लेवल पर ही घटाया या बढ़ाया जाना चाहिए.
बोली घटाने या बढ़ाने की सेटिंग लागू करने या उसमें बदलाव करने से पहले, यह सीखना अच्छा होगा कि वे कैसे इंटरैक्ट करते हैं और आपकी बोली पर किस तरह असर डालते हैं. होटल कैंपेन के लिए बोली घटाने या बढ़ाने के बारे में ज़्यादा जानें
जगहों के लिए बोली घटाना या बढ़ाना
अगर आप जगहों के लिए अपनी बोली में बदलाव करना चाहते हैं, तो आपको पहले टारगेट की गई जगह बनानी होगी. नेविगेशन मेन्यू में, होटल कैंपेन पर क्लिक करें. इसके बाद, पेज मेन्यू में जगह और पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करके ऐसा किया जा सकता है.
- Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- कैंपेन पर क्लिक करें.
- फ़ाइल फ़ोल्डर फ़िल्टर बार पर क्लिक करें और कैंपेन का टाइप चुनें.
- होटल के बगल में मौजूद चेकबॉक्स को चुनें और लागू करें पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- जगह पर क्लिक करें.
- सारांश टेबल में, उस डिवाइस या जगह समायोजन को चुनें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं. फिर, बदलाव करें > बोली समायोजन बदलें पर क्लिक करें. बोली घटाना या बढ़ाना डालें, फिर लागू करें पर क्लिक करें.
कमीशन, हफ़्ते के चेक-इन करने का दिन, चेक-इन की तारीख, ठहरने की कुल अवधि, यात्रा करने वालों के लिए तय की गई तारीखों या ऐडवांस बुकिंग विंडो के लिए बोली घटाना या बढ़ाना
नए होटल कैंपेन के लिए 30 अप्रैल, 2024 से बिडिंग की दो रणनीतियों, कमीशन (होटल में हर बार ठहरने पर) और कमीशन (हर कन्वर्ज़न पर) का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.
कमीशन वाली बिडिंग की रणनीतियों का इस्तेमाल करने वाले चालू होटल विज्ञापन कैंपेन 20 फ़रवरी, 2025 तक चलते रहेंगे. आगे की कार्रवाई के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, होटल विज्ञापनों में कमीशन के आधार पर बिडिंग की रणनीतियां बंद होने के बारे में जानकारी लेख पढे.
- Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- काम के कैंपेन पर क्लिक करें.
- विज्ञापन ग्रुप पर क्लिक करें. इसके बाद, काम का विज्ञापन ग्रुप चुनें.
- सेक्शन मेन्यू में, एसेट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें. इसके बाद, होटल पर क्लिक करें.
- वह मल्टीप्लायर कैटगरी चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है: कमीशन चेक इन करने का दिन, चेक इन करने की तारीख, ठहरने की कुल अवधि, यात्रा करने वालों के लिए तय की गई तारीखें या ऐडवांस बुकिंग विंडो.
- किसी मौजूदा मल्टीप्लायर में बदलाव करने के लिए, "बोली घटाएं या बढ़ाएं" कॉलम में मौजूद पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करें. नई वैल्यू डालें और सेव करें पर क्लिक करें.
- मल्टीप्लायर जोड़ने के लिए, प्लस बटन पर क्लिक करें. अपनी वैल्यू डालें और सेव करें पर क्लिक करें.
डिवाइस के लिए बोली घटाना या बढ़ाना
- Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, अहम जानकारी और रिपोर्ट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- विज्ञापन कब और कहां दिखाए गए पर क्लिक करें.
- डिवाइस टैब पर क्लिक करें.
- फ़िल्टर बार पर, "लेवल" ड्रॉप-डाउन से, कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप चुनें.
- एक कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप चुनें.
- "बोली घटाएं या बढ़ाएं" कॉलम में, पेंसिल आइकॉन . पर क्लिक करें.
- नई बोली घटाना या बढ़ाना डालें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
ऑडियंस के लिए बोली घटाना या बढ़ाना
- Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- एक कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप चुनें.
- बाईं ओर मौजूद पेज मेन्यू में जाकर, सेक्शन मेन्यू में मौजूद ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- ऑडियंस पर क्लिक करें.
- "ऑडियंस सेगमेंट" कार्ड में, टेबल दिखाएं पर क्लिक करें.
- "बोली घटाएं या बढ़ाएं" कॉलम में, पेंसिल आइकॉन . पर क्लिक करें.
- नई बोली घटाना या बढ़ाना डालें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक
- Google Ads API की मदद से बोली घटाना या बढ़ाना
- होटल कैंपेन के लिए बोली घटाने या बढ़ाने के बारे में जानकारी
- होटल विज्ञापनों के लिए बोली लगाने की रणनीति के बारे में जानकारी