शुरू करने से पहले
आप कैंपेन लेवल पर, सिर्फ़ जगहों के लिए बोली घटाने या बढ़ाने की सुविधा में बदलाव कर सकते हैं. कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप लेवल पर, डिवाइसों और ऑडियंस बोली को घटाया या बढ़ाया जा सकता है. सिर्फ़ विज्ञापन ग्रुप लेवल पर बाकी सभी बोली को घटाया या बढ़ाया जाना चाहिए.
बोली घटाते या बढ़ाते समय या उसमें बदलाव करने से पहले, यह जानना अच्छा होगा कि वह कैसे इंटरैक्ट करता है और आपकी बोली पर कैसे असर डालता है. होटल कैंपेन के लिए बोली घटाने या बढ़ाने की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें
जगहों के लिए बोली घटाने या बढ़ाने की सुविधा में बदलाव करना
अगर आप जगहों के लिए अपनी बोली घटाना या बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको पहले एक टारगेट वाली जगह बनानी होगी. ऐसा करने के लिए, आप नेविगेशन मेन्यू में होटल कैंपेन और फिर पेज मेन्यू में जगहें पर क्लिक करें. इसके बाद, पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करें.
- अपने Google Ads खाते में साइन इन करें.
- नेविगेशन मेन्यू में होटल कैंपेन पर क्लिक करें.
- पेज मेन्यू में जगहें पर क्लिक करें.
- खास जानकारी वाली टेबल में, उस डिवाइस या जगह के लिए अडजस्टमेंट चुनें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं. इसके बाद, बदलाव करें > बोली घटाएं या बढ़ाएं पर क्लिक करें. बोली घटाने या बढ़ाने से जुड़ी नई जानकारी डालें. इसके बाद, लागू करें पर क्लिक करें.
हफ़्ते का चेक-इन वाला दिन, चेक इन करने की तारीख, ठहरने की कुल अवधि, यात्रा करने वालों के लिए तय की गई तारीखों या पहले से बुकिंग की सुविधा के लिए, बोली घटाने या बढ़ाने की सुविधा में बदलाव करना
- अपने Google Ads खाते में साइन इन करें.
- नेविगेशन मेन्यू में होटल कैंपेन पर क्लिक करें.
- एक विज्ञापन ग्रुप चुनें.
- पेज मेन्यू में यात्रा की योजनाएं पर क्लिक करें.
- वह मल्टीप्लायर कैटगरी चुनें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं: हफ़्ते का चेक-इन वाला दिन, चेक इन करने की तारीख, ठहरने की कुल अवधि, यात्रा करने वालों के लिए तय की गई तारीखें या पहले से बुकिंग की सुविधा.
- किसी मौजूदा मल्टीप्लायर में बदलाव करने के लिए, "बोली घटाएं या बढ़ाएं" कॉलम में पेंसिल आइकॉन
पर क्लिक करें. नई वैल्यू डालें और सेव करें पर क्लिक करें.
- मल्टीप्लायर जोड़ने के लिए, प्लस बटन
पर क्लिक करें. अपनी वैल्यू डालें और सेव करें पर क्लिक करें.
डिवाइस के लिए बोली घटाने या बढ़ाने की सुविधा में बदलाव करना
- अपने Google Ads खाते में साइन इन करें.
- एक कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप चुनें.
- पेज मेन्यू में डिवाइसें पर क्लिक करें.
- "बोली घटाएं या बढ़ाएं" कॉलम में, पेंसिल आइकॉन
पर क्लिक करें.
- बोली घटाने या बढ़ाने से जुड़ी नई जानकारी डालें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
ऑडियंस के लिए बोली घटाने या बढ़ाने की सुविधा में बदलाव करना
- अपने Google Ads खाते में साइन इन करें.
- एक कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप चुनें.
- पेज मेन्यू में ऑडियंस पर क्लिक करें.
- "बोली घटाएं या बढ़ाएं" कॉलम में, पेंसिल आइकॉन
पर क्लिक करें.
- बोली घटाने या बढ़ाने से जुड़ी नई जानकारी डालें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक
- Google Ads API की मदद से बोली घटाने या बढ़ाने की सुविधा सेट करना
- होटल कैंपेन के लिए बोली घटाने या बढ़ाने की सुविधा के बारे में जानकारी
- होटल विज्ञापनों के लिए बोली लगाने की रणनीतियों के बारे में जानकारी