होटल कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप के लिए बोली घटाना या बढ़ाना

शुरू करने से पहले

आप कैंपेन लेवल पर सिर्फ़ जगहों के लिए बोली घटाने या बढ़ाने में बदलाव कर सकते हैं. डिवाइस और ऑडियंस बोली को घटाना या बढ़ाना, कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप लेवल पर बनाए जा सकते हैं. बाकी सभी बोली को, विज्ञापन ग्रुप लेवल पर ही घटाया या बढ़ाया जाना चाहिए.

बोली घटाने या बढ़ाने की सेटिंग लागू करने या उसमें बदलाव करने से पहले, यह सीखना अच्छा होगा कि वे कैसे इंटरैक्ट करते हैं और आपकी बोली पर किस तरह असर डालते हैं. होटल कैंपेन के लिए बोली घटाने या बढ़ाने के बारे में ज़्यादा जानें

ध्यान दें: होटल विज्ञापनों के लिए टारगेट आरओएएस का इस्तेमाल करने पर, बिडिंग की रणनीति, बिड घटाने या बढ़ाने की सुविधा वाले सिग्नल के आधार पर अपने-आप बिड में बदलाव करेगी. इन सिग्नल में, जगह, समय या दिन या डिवाइस शामिल हैं. इसलिए, -100% डिवाइस के हिसाब से बिड में बदलाव को छोड़कर बिड में सभी बदलावों को अनदेखा कर दिया जाता है. अगर बिडिंग की इस रणनीति के लिए बिड घटाने या बढ़ाने की ज़रूरत है, तो यह सिर्फ़ कैंपेन लेवल पर हो सकता है. टारगेट आरओएएस में विज्ञापन ग्रुप लेवल पर बदलाव नहीं किया जा सकता.

 

जगहों के लिए बोली घटाना या बढ़ाना

अगर आप जगहों के लिए अपनी बोली में बदलाव करना चाहते हैं, तो आपको पहले टारगेट की गई जगह बनानी होगी. नेविगेशन मेन्यू में, होटल कैंपेन पर क्लिक करें. इसके बाद, पेज मेन्यू में जगह और पेंसिल आइकॉन सेटिंग में बदलाव करना, पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करके ऐसा किया जा सकता है.

  1. Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. कैंपेन पर क्लिक करें.
  4. फ़ाइल फ़ोल्डर फ़िल्टर बार पर क्लिक करें और कैंपेन का टाइप चुनें.
  5. होटल के बगल में मौजूद चेकबॉक्स को चुनें और लागू करें पर क्लिक करें.
  6. सेक्शन मेन्यू में, ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  7. जगह पर क्लिक करें.
  8. सारांश टेबल में, उस डिवाइस या जगह समायोजन को चुनें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं. फिर, बदलाव करें > बोली समायोजन बदलें पर क्लिक करें. बोली घटाना या बढ़ाना डालें, फिर लागू करें पर क्लिक करें.

कमीशन, हफ़्ते के चेक-इन करने का दिन, चेक-इन की तारीख, ठहरने की कुल अवधि, यात्रा करने वालों के लिए तय की गई तारीखों या ऐडवांस बुकिंग विंडो के लिए बोली घटाना या बढ़ाना

नए होटल कैंपेन के लिए 30 अप्रैल, 2024 से बिडिंग की दो रणनीतियों, कमीशन (होटल में हर बार ठहरने पर) और कमीशन (हर कन्वर्ज़न पर) का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.

कमीशन वाली बिडिंग की रणनीतियों का इस्तेमाल करने वाले चालू होटल विज्ञापन कैंपेन 20 फ़रवरी, 2025 तक चलते रहेंगे. आगे की कार्रवाई के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, होटल विज्ञापनों में कमीशन के आधार पर बिडिंग की रणनीतियां बंद होने के बारे में जानकारी लेख पढे.

  1. Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. काम के कैंपेन पर क्लिक करें.
  4. विज्ञापन ग्रुप पर क्लिक करें. इसके बाद, काम का विज्ञापन ग्रुप चुनें.
  5. सेक्शन मेन्यू में, एसेट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें. इसके बाद, होटल पर क्लिक करें.
  6. वह मल्टीप्लायर कैटगरी चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है: कमीशन चेक इन करने का दिन, चेक इन करने की तारीख, ठहरने की कुल अवधि, यात्रा करने वालों के लिए तय की गई तारीखें या ऐडवांस बुकिंग विंडो.
  7. किसी मौजूदा मल्टीप्लायर में बदलाव करने के लिए, "बोली घटाएं या बढ़ाएं" कॉलम में मौजूद पेंसिल आइकॉन सेटिंग में बदलाव करना, पेंसिल आइकॉन पर क्लिक करें. नई वैल्यू डालें और सेव करें पर क्लिक करें.
  8. मल्टीप्लायर जोड़ने के लिए, प्लस बटन पर क्लिक करें. अपनी वैल्यू डालें और सेव करें पर क्लिक करें.

डिवाइस के लिए बोली घटाना या बढ़ाना

  1. Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, अहम जानकारी और रिपोर्ट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. विज्ञापन कब और कहां दिखाए गए पर क्लिक करें.
  4. डिवाइस टैब पर क्लिक करें.
  5. फ़िल्टर बार पर, "लेवल" ड्रॉप-डाउन से, कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप चुनें.
  6. एक कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप चुनें.
  7. "बोली घटाएं या बढ़ाएं" कॉलम में, पेंसिल आइकॉन सेटिंग में बदलाव करना, पेंसिल आइकॉन. पर क्लिक करें.
  8. नई बोली घटाना या बढ़ाना डालें.
  9. सेव करें पर क्लिक करें.

ऑडियंस के लिए बोली घटाना या बढ़ाना

  1. Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. एक कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप चुनें.
  4. बाईं ओर मौजूद पेज मेन्यू में जाकर, सेक्शन मेन्यू में मौजूद ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  5. ऑडियंस पर क्लिक करें.
  6. "ऑडियंस सेगमेंट" कार्ड में, टेबल दिखाएं पर क्लिक करें.
  7. "बोली घटाएं या बढ़ाएं" कॉलम में, पेंसिल आइकॉन सेटिंग में बदलाव करना, पेंसिल आइकॉन. पर क्लिक करें.
  8. नई बोली घटाना या बढ़ाना डालें.
  9. सेव करें पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

अगर आप अपने बुकिंग लिंक से जुड़ी कोई भी सहायता पाना चाहते हैं, तो हमसे संपर्क करें या सहायता विशेषज्ञ से चैट के लिए अनुरोध करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Google Ads की मदद से अपने मार्केटिंग लक्ष्यों को पूरा करना

Google Ads, ऐसे टूल मुहैया करता है जिनसे आपको ऑनलाइन मार्केटिंग का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा लेने में मदद मिलती है. सफलता की कहानियां पढ़ें और जानें कि अपने लक्ष्यों के लिए सही कैंपेन का इस्तेमाल करके, लोग कितने कामयाब हुए हैं.

शुरू करें

या शुरू करने के लिए 1-855-500-2754 पर कॉल करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14816749801766959762
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false