होटल विज्ञापनों के लिए रिपोर्ट एडिटर में मौजूद मेट्रिक

Hotel Ads की रिपोर्टिंग मेट्रिक अब Google Ads में मौजूद हैं. खाता, कैंपेन, और विज्ञापन ग्रुप लेवल पर ज़रूरी परफ़ॉर्मेंस डेटा देखे जा सकते हैं.

ध्यान दें: रिपोर्ट एडिटर में, होटल ग्रुप की मेट्रिक नहीं देखी जा सकतीं, लेकिन होटल के आईडी की मेट्रिक देखी जा सकती हैं. होटल ग्रुप की मेट्रिक देखने के लिए, पेज मेन्यू में "होटल ग्रुप" पर क्लिक करें.

रिपोर्ट एडिटर में मुख्य होटल एट्रिब्यूट भी होते हैं जिन्हें अपनी पसंद के मुताबिक बनाई गई रिपोर्ट में देखा सकता है.

रिपोर्ट एडिटर मेट्रिक

'Google Ads रिपोर्ट एडिटर' अब होटल एट्रिब्यूट के साथ काम करता है. आप कई चुनिंदा मेट्रिक का इस्तेमाल करके, कस्टम रिपोर्ट बना सकते हैं. नीचे दी गई टेबल में, होटल के उन उपलब्ध एट्रिब्यूट की सूची दी गई है जो रिपोर्ट एडिटर में मिलते हैं. इसमें, हर मेट्रिक के बारे में जानकारी भी दी गई है.

रिपोर्ट एडिटर मेट्रिक मेट्रिक के बारे में जानकारी
ऐडवांस बुकिंग यह दिनों की वह संख्या है जितने दिन पहले यात्री होटल बुक करना चाहता है. उदाहरण के लिए, अगर कोई यात्री 25 अगस्त को होटल में ठहरने के लिए 15 अगस्त को कमरा बुक करता है, तो पहले से की गई बुकिंग की संख्या 10 होगी. यह खोज किए जाने के समय के एट्रिब्यूट पर आधारित है, न कि कन्वर्ज़न के समय मिले एट्रिब्यूट पर.
चेक इन करने की तारीख वह तारीख जिस दिन से यात्री होटल में रहना चाहता है. यह खोज किए जाने के समय के एट्रिब्यूट पर आधारित है, न कि कन्वर्ज़न के समय मिले एट्रिब्यूट पर.
चेक इन करने का दिन यह हफ़्ते का वह दिन, जैसे कि बुधवार या शुक्रवार, जिस दिन से कोई यात्री होटल में ठहरना शुरू करता है. यह खोज किए जाने के समय के एट्रिब्यूट पर आधारित है, न कि कन्वर्ज़न के समय मिले एट्रिब्यूट पर.
क्लिक लोगों ने किसी विज्ञापन पर कितनी बार क्लिक किया
कन्वर्ज़न यह एक कार्रवाई होती है जिसे आपने किसी यात्री के आपके विज्ञापन के साथ इंटरैक्ट करने (जैसे: ऑनलाइन बुकिंग) के बाद, अपने कारोबार के लिए अहम माना है
कीमत यह आपके विज्ञापन पर होने वाले एक इंटरैक्शन की लागत होती है. इंटरैक्शन का मतलब क्लिक, कन्वर्ज़न या विज्ञापन देखने जैसी कार्रवाइयों से है. आप अपने कैंपेन की सेटिंग में इंटरैक्शन का टाइप और उसकी कीमत तय करते हैं.
देश / क्षेत्र वह देश या क्षेत्र जहां कोई यात्री मौजूद है
यात्री की सेट की गई तारीखें इससे यह पता चलता है कि कोई यात्री, यात्रा की तारीखें खुद सेट करता है या Google की सेट की गई डिफ़ॉल्ट तारीखों का इस्तेमाल करता है.
डिवाइस यात्री जिस तरह के डिवाइस का इस्तेमाल, होटल ढूंढने के लिए कर रहा है. जैसे: मोबाइल, डेस्कटॉप या टैबलेट
Hotel Center खाते का आईडी यह एक यूनीक नंबर है, जिससे Hotel Center में पार्टनर खाते का पता चलता है. इसे पहले पार्टनर आईडी कहा जाता था. अपने खाते का आईडी और पार्टनर नेम, Hotel Center के "खाता सेटिंग" पेज पर देखा जा सकता है.
होटल के लिए मिले योग्य इंप्रेशन यह तय की गई समयावधि में, टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही ऑडियंस चुनना) की शर्तों के आधार पर मिले उन अवसरों की कुल संख्या है जब आपके होटल का विज्ञापन दिखाया गया था (यानी जब वह नीलामी में शामिल था).
  • कुछ योग्य इंप्रेशन को, अलग-अलग कैंपेन के बीच बांटे जाने वाले योग्य इंप्रेशन के नतीजे के तौर पर, गैर-पूर्णांक (या 1.1 या 51.8 जैसी दशमलव संख्या) के रूप में दिखाया गया है.
  • अगर आपका बजट सीमित है, तो आपके होटल के विज्ञापनों के लिए मिलने लायक इंप्रेशन की संख्या कम होगी.
Hotel ID यह होटल की पहचान के लिए दिया गया यूनीक आइडेंटिफ़ायर है. होटल की सूची बनाते समय, पार्टनर यह आईडी असाइन करता है. यह खोज किए जाने के समय के एट्रिब्यूट पर आधारित है, न कि कन्वर्ज़न के समय मिले एट्रिब्यूट पर.
इंप्रेशन किसी खोज नतीजों के पेज या Google Network की किसी अन्य साइट पर जितनी बार आपका विज्ञापन दिखाया जाता है उसे इंप्रेशन के तौर पर गिना जाता है.
ठहरने की कुल अवधि यात्री जितनी रातों तक रुकना चाहता है, यह उनकी संख्या होती है. यह खोज किए जाने के समय के एट्रिब्यूट पर आधारित है, न कि कन्वर्ज़न के समय मिले एट्रिब्यूट पर.
किराये की जानकारी वाली बकेट इससे पता चलता है कि आपने कमरे के किराये का जो ऑफ़र दिया है वह विज्ञापन देने वाले अन्य लोगों के ऑफ़र के मुकाबले कितना किफ़ायती है.
  • सिर्फ़ किराया दिखाया गया: आपने जो किराया ऑफ़र किया था सिर्फ़ उसे यात्रा की योजना के लिए दिखाया गया.
  • खास तौर पर सबसे कम किराया: आपने जो किराया ऑफ़र किया था वह सबसे कम था. साथ ही, विज्ञापन देने वाले अन्य लोगों ने जो ऑफ़र दिए वे आपके ऑफ़र के किसी खास प्रतिशत की रेंज में नहीं थे.
  • सबसे कम किराये वाले एक से ज़्यादा ऑफ़र. आपने जो किराया ऑफ़र किया है वह सबसे कम किराये वाले किसी खास प्रतिशत के रेंज में शामिल है. हालांकि, विज्ञापन देने वाले एक या उससे ज़्यादा व्यक्ति ऐसे हैं जिनके ऑफ़र इसी रेंज में हैं.
  • सबसे कम किराया नहीं. दिखाए गए विज्ञापन में आपने जो किराया ऑफ़र किया है वह कम से कम किराये वाले किसी खास प्रतिशत की रेंज में नहीं है. हालांकि, विज्ञापन देने वाले एक या उससे ज़्यादा व्यक्ति ऐसे हैं जिनके ऑफ़र इसी रेंज में हैं.
ध्यान दें: प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापन के ट्रैफ़िक को, असाइन की गई कीमत की जानकारी वाली किसी भी बकेट में शामिल नहीं किया जाता है. इस वजह से, Google Ads API में UNSPECIFIED वैल्यू मिलती है. इसके अलावा, जिन नीलामियों में आपकी बिड बहुत कम या बजट से ज़्यादा थी उनके लिए, हम Google Ads API में UNSPECIFIED दिखाते हैं.
होटल के किराये के नियम का आईडी यह, क्लिक किए गए किसी खास किराये का आइडेंटिफ़ायर है. Google यात्रा के लिए विज्ञापन देने वाले लोग, खास ग्राहकों, डिवाइसों, और देशों के लिए खास किराया लागू कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, लॉयल्टी सदस्यों के लिए या ऐसे उपयोगकर्ताओं के लिए जो मोबाइल से आपकी सेवाएं बुक करते हैं, खास किराये या छूट की सुविधा सेट की जा सकती है.
होटल के किराये का टाइप किराये की कैटगरी: किराया सार्वजनिक है, निजी है या खास है. ज़्यादा जानकारी के लिए, Hotel Center में दिए गए शब्दों को देखें.
होटल का स्तर यह, 0-स्टार (क्लास की जानकारी नहीं दी गई है) से 5-स्टार तक हो सकता है. Google, होटल के स्तर की पहचान करता है. इसके लिए, होटल में मिलने वाली सेवाओं के स्तर की जांच की जाती है. यह ग्राहकों की समीक्षा रेटिंग से अलग है.
होटल का देश होटल का देश या उससे बड़ा भौगोलिक क्षेत्र
होटल का राज्य देश का वह राज्य या इलाका जहां यह होटल स्थित है. यह जानकारी देश/क्षेत्र के आधार पर अलग-अलग ग्रुप बनाने के बाद ही मिलती है.
होटल का शहर वह शहर जहां यह होटल स्थित है. देश और राज्य के आधार पर होटलों के ग्रुप को अलग ग्रुप में बांटने के बाद, सिर्फ़ शहर के आधार पर अलग ग्रुप में बांटा जा सकता है.
खरीदारी में दिलचस्पी (लीड) की औसत वैल्यू यह होटल में ठहरने की औसत लागत होती है, जिसमें टैक्स और किराये भी शामिल होते हैं. इसका हिसाब उन इंप्रेशन के आधार पर लगाया जाता है जो क्लिक में बदलते हैं. औसत में सिर्फ़ वही इंप्रेशन शामिल किए जाते हैं जिन पर क्लिक (नीलामी के किसी भी विज्ञापन देने वाले से) हुआ है.
होटल के किराये में फ़र्क़ का प्रतिशत यह, आपके रोज़ के औसत किराये और आपके मुकाबले दूसरे विज्ञापन देने वालों के रोज़ के सबसे कम किराये के औसत के बीच के फ़र्क़ का प्रतिशत होता है. अगर आपके साथ मुकाबले वाले किसी अन्य होटल विज्ञापन के इंप्रेशन की संख्या शून्य है, तो हो सकता है कि होटल के किराये में फ़र्क़ पता न चले.

मुख्य परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक के बारे में जानकारी

आपके Google Ads परफ़ॉर्मेंस के डेटा में खाते, कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप लेवल पर, नीचे दी गई मेट्रिक देखी जा सकती हैं. Google Ads रिपोर्टिंग में यह डेटा देखने के लिए, इन मेट्रिक को चुनने के लिए कॉलम में बदलाव किए जा सकते हैं.

कॉलम का नाम मेट्रिक के बारे में जानकारी
सभी कन्वर्ज़न की वैल्यू हर कन्वर्ज़न ऐक्शन की कुल वैल्यू.
Search के लिए कुल टॉप IS (इंप्रेशन शेयर) यह जानकारी, आपके विज्ञापन के टॉप लोकेशन पर होने की वजह से मिले इंप्रेशन की संख्या को, आपके विज्ञापन के टॉप लोकेशन पर होने के लिए ज़रूरी इंप्रेशन की संख्या से भाग देने पर मिलती है. टॉप लोकेशन का मतलब Hotel Ads के बुकिंग मॉड्यूल का सबसे पहला विज्ञापन होना है.
Search Network पर इंप्रेशन शेयर आपके विज्ञापनों को जो कुल इंप्रेशन मिल सकते थे उनकी तुलना में आपके विज्ञापनों को मिले इंप्रेशन शेयर का प्रतिशत.
Search के लिए टॉप IS (इंप्रेशन शेयर) Search में टॉप पोज़ीशन वाले इंप्रेशन का हिसाब लगाने के लिए, आपके विज्ञापन को टॉप पोज़िशन में रहते हुए मिले इंप्रेशन की तुलना, आपके विज्ञापन को टॉप पोज़ीशन पर पहुंचने के लिए ज़रूरी इंप्रेशन से की जाती है.
Search Network के नतीजों में न दिखने का आंकड़ा (रैंक) इस आंकड़े से पता चलता है कि कितनी बार आपका विज्ञापन, Hotel Ads के बुकिंग मॉड्यूल में नहीं दिखा–इसमें खराब विज्ञापन रैंक की वजह से बड़ा न किया गया मेन्यू स्लॉट भी शामिल है.
Search Network के नतीजों में न दिखने का आंकड़ा (बजट) अनुमान लगाता है कि आपका बजट खत्म होने की वजह से, Hotel Ads के बुकिंग मॉड्यूल में आपका विज्ञापन कितनी बार नहीं दिखा.
किराये की जानकारी वाली बकेट इससे पता चलता है कि आपने कमरे के किराये का जो ऑफ़र दिया है वह विज्ञापन देने वाले अन्य लोगों के ऑफ़र के मुकाबले कितना किफ़ायती है.
  • सिर्फ़ किराया दिखाया गया: आपने जो किराया ऑफ़र किया था सिर्फ़ उसे यात्रा की योजना के लिए दिखाया गया.
  • खास तौर पर सबसे कम किराया: आपने जो किराया ऑफ़र किया था वह सबसे कम था. साथ ही, विज्ञापन देने वाले अन्य लोगों ने जो ऑफ़र दिए वे आपके ऑफ़र के किसी खास प्रतिशत की रेंज में नहीं थे.
  • सबसे कम किराये वाले एक से ज़्यादा ऑफ़र. आपने जो किराया ऑफ़र किया है वह सबसे कम किराये वाले किसी खास प्रतिशत के रेंज में शामिल है. हालांकि, विज्ञापन देने वाले एक या उससे ज़्यादा व्यक्ति ऐसे हैं जिनके ऑफ़र इसी रेंज में हैं.
  • सबसे कम किराया नहीं. दिखाए गए विज्ञापन में आपने जो किराया ऑफ़र किया है वह कम से कम किराये वाले किसी खास प्रतिशत की रेंज में नहीं है. हालांकि, विज्ञापन देने वाले एक या उससे ज़्यादा व्यक्ति ऐसे हैं जिनके ऑफ़र इसी रेंज में हैं.
ध्यान दें: प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापन के ट्रैफ़िक को, असाइन की गई कीमत की जानकारी वाली किसी भी बकेट में शामिल नहीं किया जाता है. इस वजह से, Google Ads API में UNSPECIFIED वैल्यू मिलती है. इसके अलावा, जिन नीलामियों में आपकी बिड बहुत कम या बजट से ज़्यादा थी उनके लिए, हम Google Ads API में UNSPECIFIED दिखाते हैं.
होटल के किराये में फ़र्क़ का प्रतिशत यह, आपके रोज़ के औसत किराये और आपके मुकाबले दूसरे विज्ञापन देने वालों के रोज़ के सबसे कम किराये के औसत के बीच के फ़र्क़ का प्रतिशत होता है. अगर आपके साथ मुकाबले वाले किसी अन्य होटल विज्ञापन के इंप्रेशन की संख्या शून्य है, तो हो सकता है कि होटल के किराये में फ़र्क़ पता न चले.
क्लिक शेयर क्लिक शेयर का हिसाब लगाने के लिए, Search Network पर आपको मिले क्लिक को उन क्लिक की ज़्यादा से ज़्यादा अनुमानित संख्या से भाग दिया जाता है जो आपको मिल सकते थे

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

अगर आप अपने बुकिंग लिंक से जुड़ी कोई भी सहायता पाना चाहते हैं, तो हमसे संपर्क करें या सहायता विशेषज्ञ से चैट के लिए अनुरोध करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9489528314860808615
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false