होटल ग्रुप की परफ़ॉर्मेंस देखना

क्लिक और इंप्रेशन जैसी मेट्रिक की मदद से अपने होटल ग्रुप की परफ़ॉर्मेंस देखकर, आप कैंपेन मैनेजमेंट और बोली लगाने की रणनीतियों को और बेहतर बना सकते हैं. उदाहरण के लिए, हो सकता है कि परफ़ॉर्मेंस बढ़ाने के मकसद से, आप अलग-अलग होटल ग्रुप के लिए अलग-अलग बोली लगाना चाहें.

Google Ads में होटल ग्रुप का डेटा देखना

  1. अपने Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. पेज मेन्यू में, होटल ग्रुप पर क्लिक करें. ये आंकड़े उपलब्ध हैं:
क्लिक आपके विज्ञापन पर कितने यात्रियों ने क्लिक किया
कीमत इस दौरान आपने कितना खर्च किया
इंप्रेशन किसी होटल के लिए, लोगों ने कितनी बार आपका विज्ञापन देखा.
होटल की औसत लीड वैल्यू किसी खास होटल के लिए, उन इंप्रेशन के आधार पर ठहरने का औसत खर्च (इसमें टैक्स और शुल्क शामिल हैं) जिनकी वजह से क्लिक मिलते हैं. औसत में, सिर्फ़ वही इंप्रेशन शामिल किए जाते हैं जिनसे क्लिक (नीलामी के किसी पार्टनर से) मिलते हैं.
होटल के लिए मिलने लायक इंप्रेशन बताई गई समयावधि में, टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) की शर्तों के आधार पर, उन अवसरों की कुल संख्या जब आपके होटल का विज्ञापन दिखाया जा सकता था (यानी जब वह नीलामी में शामिल हुआ).
Search Network पर इंप्रेशन शेयर
Search Network पर टॉप IS
Search Network पर कुल टॉप IS
Search Network पर नतीजों में न दिखने का आंकड़ा (रैंक)
Search Network पर नतीजों में न दिखने का टॉप आंकड़ा (रैंक)
Search Network पर नतीजों में न दिखने का कुल टॉप आंकड़ा (रैंक)
ये मेट्रिक तय करती हैं कि आपके विज्ञापन, होटल विज्ञापन बुकिंग मॉड्यूल में कहां दिखें. होटल विज्ञापनों के लिए, नतीजों में दिखने के अनुपात के बारे में ज़्यादा जानें

सलाह:

अगर आप इन मेट्रिक को नहीं देखते हैं, तो आप आंकड़ों की टेबल में कॉलम जोड़ या हटा सकते हैं.

अगर आप Google Ads API इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप परफ़ॉर्मेंस डेटा की क्वेरी भी लगा सकते हैं.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

अगर आप अपने बुकिंग लिंक से जुड़ी कोई भी सहायता पाना चाहते हैं, तो हमसे संपर्क करें या सहायता विशेषज्ञ से चैट के लिए अनुरोध करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Google Ads की मदद से अपने मार्केटिंग लक्ष्यों को पूरा करना

Google Ads, ऐसे टूल मुहैया करता है जिनसे आपको ऑनलाइन मार्केटिंग का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा लेने में मदद मिलती है. सफलता की कहानियां पढ़ें और जानें कि अपने लक्ष्यों के लिए सही कैंपेन का इस्तेमाल करके, लोग कितने कामयाब हुए हैं.

शुरू करें

या शुरू करने के लिए 1-855-500-2754 पर कॉल करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2333359099758754564
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false