ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर की मदद से अपने खाते का पूरा फ़ायदा उठाएं

31 जनवरी, 2019

आपके खाते को ऑप्टिमाइज़ होने से मिलने वाले फ़ायदे को समझने में आपकी मदद करने के लिए हमने पिछले अगस्त में ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर की शुरुआत की थी. कीवर्ड रोकने, ज़्यादा विज्ञापन जोड़ने या ऑटोमैटेड बिडिंग की सुविधा शुरू करने जैसे सुझावों के साथ, सुझाव पेज पर पाए गए इस स्कोर का इस्तेमाल करके आप अपने खाते के परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बना सकते हैं. ज़्यादा कन्वर्ज़न और अपनी कमाई बढ़ाने के लिए इन सुझावों को अपनाएं.

ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर 0% से 100% तक चलता है. 100 % स्कोर का मतलब है कि आप उस समय मौजूद सभी अवसरों का फ़ायदा उठा रहे हैं. इस स्कोर का इस्तेमाल कैंपेन, खाता या प्रबंधक खाता के लेवल पर करें.

नीचे दिए गए उदाहरण में इस खाते को 76.7% ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर मिला है. हर सुझाव को लागू या अस्वीकार करते हुए, खाता 100% ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर पा सकता है.

ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर खोजना

ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर से कई तरह के अलग-अलग खातों को बेहतर बनाने में मदद मिली है.

Hanapin Marketing पीपीसी हीरो ब्लॉग के लिए मशहूर डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी, Hanapin Marketing ने सुझाव पेज को अपने खाता प्रबंधन रूटीन का एक अहम हिस्सा बनाया है. एक खाते में, किसी खास सुझाव को अपनाते हुए एक कैंपेन को 'बेहतर CPC' से पूरी तरह ऑटोमैटेड 'कन्वर्ज़न बढ़ाएं' पर स्विच कर दिया गया था. इसकी वजह से कन्वर्ज़न 44% बढ़ गया और CPA 32% कम हो गया.
Wpromote Wpromote डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी ने परफ़ॉर्मेंस टारगेट हासिल करते हुए ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर का इस्तेमाल अपने खातों को बढ़ाने के अवसर ढूंढने के लिए किया. अपने एक रीमार्केटिंग कैंपेन में बोली लगाने की रणनीति में बदलाव करने के लिए उन्होंने ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर का इस्तेमाल किया. एक रीमार्केटिंग कैंपेन में टारगेट CPA बोली अपनाने के बाद, Wpromote के कुल कन्वर्ज़न 20% बढ़ गए और CPA में 16 % की कमी आई.

ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर का इस्तेमाल करने के लिए अपने खाते में सुझाव पेज पर जाएं. ऑप्टिमाइज़ेशन स्कोर के इस्तेमाल से Google Ads पर सफलता के अवसरों को बढ़ाने के लिए हाल ही में प्रकाशित हमारे सबसे अच्छे तरीके देखें.

Google Ads, समूह उत्पाद प्रबंधक, ब्लेक रीस की पोस्ट

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10522864277406218247
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false