परफ़ॉर्मेंस प्लानर टूल के बारे में जानकारी

अगर आप बाज़ार में हो रहे बदलावों से प्रभावित हैं, तो हमारा सुझाव है कि आप हर महीने या तीन महीनों के हिसाब से योजना बनाने के बजाय इसे हफ़्ते के हिसाब से बनाएं.
 
परफ़ॉर्मेंस प्लानर के पूर्वानुमान रोज़ाना रीफ़्रेश किए जाते हैं और इनमें पिछले 7-10 दिनों के आधार पर खास मौसम के हिसाब बदलाव किए जाते हैं. आपके पूर्वानुमान इस समयावधि के दौरान बाज़ार में होने वाले बदलावों के किसी भी प्रभाव को ध्यान में रखेंगे. बाज़ार की मौजूदा स्थितियों के लिए हमने अपने मौसमी मॉडल में बदलाव किया है.

परफ़ॉर्मेंस प्लानर टूल की मदद से, विज्ञापन पर होने वाले खर्च के लिए प्लान बनाए जा सकते हैं. साथ ही, यह भी पता लगाया जा सकता है कि कैंपेन में बदलाव करने पर, मुख्य मेट्रिक और परफ़ॉर्मेंस पर क्या असर पड़ेगा.

परफ़ॉर्मेंस प्लानर का इस्तेमाल करके, ये काम किए जा सकते हैं:

  • कैंपेन के लिए जनरेट हुए अनुमान देखना.
  • कैंपेन सेटिंग में बदलाव करके नतीजे देखना.
  • खास सीज़न में मौजूद अवसरों की पहचान करना.
  • अलग-अलग खातों और कैंपेन के बजट मैनेज करना.

फ़ायदे

  • कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस की समीक्षा हर महीने और तिमाही के हिसाब से की जा सकती है.
  • ऐसे सुझाव पाएं जिनसे आपके कैंपेन तय बजट में ही बेहतर नतीजे दें.
  • जानें कि अगर कैंपेन की सेटिंग बदली जाती है, तो खर्च और परफ़ॉर्मेंस के लक्ष्यों पर क्या असर पड़ता है.
  • वह कन्वर्ज़न लक्ष्य चुनें जिसके लिए अनुमान लगाना है.

यह कैसे काम करता है

परफ़ॉर्मेंस प्लानर का मकसद है कि आपको सबसे सटीक अनुमान मिल सकें. इसलिए, आकलन के दौरान यह करोड़ों खोज क्वेरी का इस्तेमाल करता है. आम तौर पर, प्लानर को हर 24 घंटे में अपडेट किया जाता है. परफ़ॉर्मेंस प्लानर, पिछले 7 से 10 दिनों की उन विज्ञापन नीलामियों के आधार पर सिम्युलेशन बनाता है जो सबसे ज़्यादा काम की होती हैं. इसमें, सीज़न से जुड़े कारक, प्रतिस्पर्धी कारोबारों की गतिविधि, और लैंडिंग पेज जैसे वैरिएबल शामिल होते हैं.

सिम्युलेशन चलाने और डेटा इकट्ठा करने के बाद, परफ़ॉर्मेंस प्लानर के अनुमानों के सटीक होने का आकलन किया जाता है. इसके लिए, कैंपेन के असल परफ़ॉर्मेंस डेटा और अनुमानों की तुलना की जाती है. साथ ही, Google के एआई का इस्तेमाल करके आपको दिए जाने वाले अनुमानों को और बेहतर बनाया जाता है.

अनुमानित कन्वर्ज़न, आपकी Google Ads की अलग-अलग परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट के "कन्वर्ज़न" कॉलम में मौजूद कन्वर्ज़न टाइप या किसी नए अनुमान को जनरेट करने लिए चुने गए कन्वर्ज़न लक्ष्य पर आधारित होते हैं. खाता, कैंपेन, और विज्ञापन ग्रुप की परफ़ॉर्मेंस के बारे में ज़्यादा जानें

मैनेजर खातों के लिए भी परफ़ॉर्मेंस प्लानर उपलब्ध है.

मैन्युअल तौर पर कन्वर्ज़न रेट डालकर भी कन्वर्ज़न के अनुमान देखे जा सकते हैं. ऐसा तब किया जा सकता है, जब अनुमान जनरेट करने के लिए आपके पुराने कैंपेन में ज़रूरी संख्या में कन्वर्ज़न उपलब्ध न हों, लेकिन ज़रूरत के मुताबिक क्लिक उपलब्ध हों.

ज़रूरी शर्तें

नीचे दी गई टेबल देखकर जानें कि आपके कैंपेन, परफ़ॉर्मेंस प्लानर का इस्तेमाल करने की ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं या नहीं.

सर्च कैंपेन

ज़रूरी फ़ैक्टर ज़रूरी शर्तें
बिडिंग की रणनीति जो मैन्युअल तरीके से हर क्लिक की लागत (सीपीसी), बेहतर सीपीसी, क्लिक बढ़ाने, कन्वर्ज़न बढ़ाने, कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाने, विज्ञापन खर्च पर रिटर्न का टारगेट (आरओएएस), हर ऐक्शन के लिए खर्च का टारगेट (सीपीए) वाली बिडिंग की रणनीतियों या नतीजों में दिखने के टारगेट के लिए बिडिंग की रणनीतियों का इस्तेमाल करते हों
रनटाइम जो कम से कम 72 घंटों से चल रहे हों
हाल के क्लिक जिन्हें पिछले सात दिनों में कम से कम तीन क्लिक मिले हों
कम से कम कन्वर्ज़न जिन्हें पिछले सात दिनों में कम से कम तीन कन्वर्ज़न मिले हों (अगर कैंपेन, कन्वर्ज़न पाने के मकसद से बनाए गए हों)
बजट जिनका खोज नतीजों में न दिखने का अनुपात (बजट की कमी के कारण), पिछले 10 दिनों में 5% से कम हो (सिर्फ़ टारगेट इंप्रेशन शेयर वाले कैंपेन)

शॉपिंग कैंपेन (स्मार्ट और स्टैंडर्ड)

ज़रूरी फ़ैक्टर ज़रूरी शर्तें
रनटाइम जो पिछले 10 दिनों में, हर रोज़ चालू रहे हों और उन पर कम से कम 10 डॉलर या इससे ज़्यादा खर्च किया गया हो
कम से कम इंप्रेशन जिन्हें पिछले सात दिनों में कम से कम 100 इंप्रेशन मिले हों
कम से कम कन्वर्ज़न जिन्हें पिछले 10 दिनों में, कम से कम 10 कन्वर्ज़न और/या कन्वर्ज़न वैल्यू मिली हों
बजट

सिर्फ़ स्टैंडर्ड शॉपिंग कैंपेन के लिए टारगेट आरओएएस, जिनका खोज नतीजों में न दिखने का अनुपात (बजट), पिछले 10 दिनों में 5% से कम रहा हो

डिसप्ले कैंपेन (स्मार्ट और स्टैंडर्ड)

ज़रूरी फ़ैक्टर ज़रूरी शर्तें
बिडिंग की रणनीति जिन्होंने पिछले सात दिनों में बिडिंग की रणनीतियां नहीं बदली हों
रनटाइम

जो सात दिन या उससे ज़्यादा समय से चल रहे हों

कम से कम कन्वर्ज़न या क्लिक जिन्हें पिछले सात दिनों में, कम से कम पांच कन्वर्ज़न या क्लिक बढ़ाने के लिए रणनीति के तहत 20 क्लिक मिले हों. साथ ही, जिन पर 10 डॉलर से ज़्यादा खर्च किया गया हो
बजट जिनका बजट हाल ही में सीमित नहीं किया गया हो

मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन

ज़रूरी फ़ैक्टर ज़रूरी शर्तें
बिडिंग की रणनीति

पिछले सात दिनों में, बिडिंग की रणनीति में बदलाव नहीं किया गया हो

इसमें कन्वर्ज़न बढ़ाने वाली या हर ऐक्शन के लिए खर्च के टारगेट (सीपीए) वाली बिडिंग की रणनीति का इस्तेमाल होना चाहिए

कम से कम इंप्रेशन

सभी विज्ञापन ग्रुप को पिछले सात दिनों में, कम से कम एक इंप्रेशन मिला हो

बजट रोज़ के बजट का इस्तेमाल करते हों
स्थिति कैंपेन, ड्राफ़्ट या एक्सपेरिमेंट की स्थिति में नहीं, बल्कि चालू होने चाहिए या उन्हें सात दिनों से कम समय के लिए रोका गया हो
कन्वर्ज़न की कम से कम संख्या जिन्हें पिछले सात दिनों में कम से कम एक कन्वर्ज़न मिला हो

ऐप्लिकेशन कैंपेन

ज़रूरी फ़ैक्टर ज़रूरी शर्तें
बिडिंग की रणनीति

जिन्होंने पिछले 10 दिनों में बिडिंग की रणनीतियां नहीं बदली हों

जिनमें 'हर इंस्टॉल की लागत का टारगेट (टीसीपीआई)' और 'हर ऐक्शन के लिए खर्च का टारगेट (टीसीपीए)' वाली बिडिंग की रणनीतियों के साथ ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने को बढ़ावा देने वाले विज्ञापनों का इस्तेमाल किया गया हो. इसके अलावा, जिनमें 'हर ऐक्शन के लिए खर्च का टारगेट (टीसीपीए)' वाली बिडिंग की रणनीतियों के साथ ऐप्लिकेशन में दिलचस्पी बढ़ाने वाले विज्ञापनों का इस्तेमाल किया गया हो

रनटाइम जो 10 दिन या उससे ज़्यादा समय से चल रहे हों
कम से कम कन्वर्ज़न जिन्हें पिछले 10 दिनों में कम से कम 10 कन्वर्ज़न मिले हों
बजट जिनका बजट हाल ही में सीमित नहीं किया गया हो

लोकल कैंपेन

ज़रूरी फ़ैक्टर

ज़रूरी शर्तें

बिडिंग की रणनीति

जो स्टोर विज़िट के लिए ऑप्टिमाइज़ किए जा रहे हों

जिनके पास, पिछले 30 दिनों की स्टोर विज़िट का ज़रूरत के मुताबिक डेटा हो

जो सिर्फ़ कॉल या निर्देश के लिए, ऑप्टिमाइज़ नहीं किए जा रहे हों

रनटाइम जो पिछले 30 दिनों से चल रहे हों
बजट

जिनमें शेयर किए गए बजट का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा हो

पिछले 30 दिनों में जिनका रोज़ का औसत खर्च, 500 डॉलर या उससे ज़्यादा हो

ध्यान दें: अपग्रेड किए गए जिन लोकल कैंपेन के पास परफ़ॉर्मेंस प्लानर का ऐक्सेस पहले से था उनके पास लोकल कैंपेन की ज़रूरी शर्तों के तहत, आगे भी ऐक्सेस रहेगा. इससे, अपग्रेड की प्रोसेस के दौरान बेहतर अनुभव मिलेगा.

वीडियो कैंपेन

ज़रूरी फ़ैक्टर ज़रूरी शर्तें
बिडिंग की रणनीति

पिछले तीन दिनों में, बिडिंग की रणनीति में बदलाव नहीं किया गया हो

इसमें कन्वर्ज़न बढ़ाने वाली या हर ऐक्शन के लिए खर्च के टारगेट (सीपीए) वाली बिडिंग की रणनीति का इस्तेमाल होना चाहिए

TrueView ऐक्शन कैंपेन या वीडियो ऐक्शन कैंपेन वाला फ़ॉर्मैट

कम से कम कन्वर्ज़न पिछले सात दिनों में कम से कम पांच कन्वर्ज़न मिले हों और 10 डॉलर खर्च किए गए हों
बजट

रोज़ के बजट का इस्तेमाल किया जा रहा हो

जिनमें शेयर किए गए बजट का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा हो

स्थिति कैंपेन, ड्राफ़्ट या एक्सपेरिमेंट की स्थिति में नहीं, बल्कि चालू होने चाहिए

परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन

ज़रूरी फ़ैक्टर ज़रूरी शर्तें
बिडिंग की रणनीति

पिछले सात दिनों में, बिडिंग की रणनीति में बदलाव नहीं किया गया हो

टारगेट के साथ बिडिंग की रणनीतियों के लिए, शेयर किए गए बजट का इस्तेमाल किया हो

रनटाइम

चालू हों या सात दिनों से कम समय के अंदर रोके गए हों

ड्राफ़्ट या एक्सपेरिमेंट की स्थिति में न हों

कम से कम कन्वर्ज़न या क्लिक

कन्वर्ज़न बढ़ाने (बिडिंग के साथ या उनके बिना) या कन्वर्ज़न वैल्यू बढ़ाने (बिडिंग के साथ या उनके बिना) वाली बिडिंग की रणनीतियों का इस्तेमाल करते हों

पिछले सात दिनों में कम से कम 10 इंप्रेशन, तीन इंटरैक्शन, एक कन्वर्ज़न, और एक कन्वर्ज़न वैल्यू (कन्वर्ज़न वैल्यू से जुड़े कैंपेन के लिए) मिली हो

बजट रोज़ के बजट का इस्तेमाल किया जा रहा हो

इन कैंपेन को मंज़ूरी नहीं दी जाएगी

कैंपेन की सेटिंग या मौजूदा स्थिति के आधार पर हो सकता है कि परफ़ॉर्मेंस प्लानर का इस्तेमाल न कर पाएं. अगर इनमें से कोई भी कार्रवाई आपके कैंपेन पर लागू होती है, तो इसके लिए परफ़ॉर्मेंस प्लानर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता:

  • कैंपेन में ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के लिए बदलाव किए गए हों, लेकिन नई सेटिंग के साथ 10 दिन पूरे नहीं हुए हों
  • कैंपेन ड्राफ़्ट या एक्सपेरिमेंट की स्थिति में है
  • कैंपेन को मिटा दिया गया है

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9057670509490024710
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false