परफ़ॉर्मेंस प्लानर एक ऐसा टूल है जिसकी मदद से आप विज्ञापन पर होने वाले खर्च के लिए योजनाएं बना सकते हैं. साथ ही, यह जान सकते हैं कि कैंपेन में होने वाले बदलावों से मुख्य मेट्रिक और पूरी परफ़ॉर्मेंस पर क्या असर पड़ सकता है.
परफ़ॉर्मेंस प्लानर का इस्तेमाल करके, आप ये काम कर सकते हैं:
- अपने कैंपेन के लिए पूर्वानुमान देखें.
- कैंपेन सेटिंग में बदलाव करके नतीजों को देखें .
- खास सीज़न के दौरान, उसके मुताबिक अवसरों के बारे में जान सकते हैं.
- सभी खातों और कैंपेन के बजट को मैनेज कर सकते हैं.
फ़ायदे
- अपने कैंपेन की हर महीने और तिमाही की परफ़ॉर्मेंस देखें.
- ऐसे सुझाव पाएं जिनकी मदद से आपके कैंपेन उसी खर्च में बेहतर परफ़ॉर्म कर सकते हैं.
- पता लगाएं कि अपनी कैंपेन सेटिंग में बदलाव करने पर आपके खर्च और परफ़ॉर्मेंस लक्ष्यों पर क्या असर पड़ेगा.
यह कैसे काम करता है
परफ़ॉर्मेंस प्लानर अरबों सर्च क्वेरी को ध्यान में रखता है, ताकि जितना हो सके उतना सटीक अनुमान आपको मिल सके. आम तौर पर इसे हर 24 घंटे में अपडेट किया जाता है. परफ़ॉर्मेंस प्लानर पिछले 7-10 दिनों की ज़रूरी विज्ञापन नीलामियों को सिम्युलेट करता है. इसमें किसी खास मौसम के, प्रतिस्पर्धी गतिविधि, और लैंडिंग पेज जैसे वैरिएबल शामिल होते हैं.
सिम्युलेशन चलाने और डेटा इकट्ठा करने के बाद, परफ़ॉर्मेंस प्लानर के अनुमानों के सटीक होने का आकलन, उनके वास्तविक अंतिम परफ़ॉर्मेंस के लिए चलने वाले कैंपेन के लिए किया जाता है. साथ ही, मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके आपके अनुमानों को बेहतर बनाया जाता है.
परफ़ॉर्मेंस प्लानर आपकी Google Ads परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट के "कन्वर्ज़न" कॉलम में मौजूद कन्वर्ज़न प्रकारों के आधार पर कन्वर्ज़न का अनुमान लगाता है. खाता, कैंपेन, और विज्ञापन ग्रुप की परफ़ॉर्मेंस के बारे में ज़्यादा जानें
मैनेजर खातों के लिए भी परफ़ॉर्मेंस प्लानर उपलब्ध है.
ज़रूरी शर्तें
आपके कैंपेन, परफ़ॉर्मेंस प्लानर का इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं, यह जानने के लिए नीचे दी गई टेबल देखें.
इन कैंपेन को मंज़ूरी दी जाएगी | इन कैंपेन को मंज़ूरी नहीं मिलेगी |
---|---|
|
|